Dhur kattha bigha dhur to square feet

Dhur kattha bigha dhur to square feet || 1 dhur kitna square feet hota hai.

1 कट्ठा में कितना धुर 1 धुर में कितनी कड़ी

1 dhur kitna square feet hota hai

कठ्ठा भारत और बांग्लादेश में भूमि का क्षेत्रफल नापने की पारम्परिक ईकाई है । 20 धुर मिलकर 1 कट्ठा होता है तथा 20 कट्ठा मिलाकर 1 बीघा होता है ।

Dhur kattha bigha dhur to square feet

यह इकाई अभी भी बांग्लादेश और भारत में बहुत ज्यादा उपयोग में लाई जाती है , लेकिन इसका आकार जगह – जगह के अनुसार काफी भिन्न होता है। भारतीय राज्य बिहार में, एक कट्ठा 750 वर्ग फुट से 2000 वर्ग फुट तक भिन्न भिन्न होता है ।

उत्तर बिहार और पटना में, 1 कठ्ठा आम तौर पर 1361 वर्ग फुट के बराबर है ।

बीघा कट्ठा धुर लग्गी

बिहार में भी अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नाप की लग्गी प्रयोग में लाई जाती है तथा धुर का मान लग्गी की नाप पर आधारित है इसलिए हर जगह धुर का मान और कट्ठा का मान बदल जाता है कहीं पर लग्गी 6 हाथ (18इंच=1 हाथ) उपयोग में लाई जाती है कहीं पर पांच हाथ कहीं पर 7 हाथ की कहीं पर 6.5 हाथ की लग्गी का प्रयोग किया जाता हैं इस प्रकार हर जगह धुर और कट्ठा का मान बदल जाता है यहां पर हम 6 हाथ की लग्गी लेकर उसका विश्लेषण करेंगे

1 लग्गी = 6 हाथ

1 हाथ = 18 इंच = 1.5 फुट

6 हाथ = 9 फुट = 108 इंच

1 धुर = 1 लग्गी x 1 लग्गी

1 धुर = 9 x 9 वर्ग फुट = 81 वर्ग फुट

1 बीघा = 20 कठ्ठा,

1 कठ्ठा = 20 धुर

1 कट्ठा= 20 x 81 वर्ग फुट

1 कट्ठा = 1620 वर्ग फुट

1 धुर = 20 धुरकी,

1 धुरकी = 81/20=4.05 वर्ग फुट

1 डेसीमल = 435.6 वर्ग फुट

1 कठ्ठा = 1620/435.6 = 3.719 डिसमिल

असम में 1 कठ्ठा आम तौर पर 2880 वर्ग फुटके बराबर होता है। पश्चिम बंगाल में 1 कठ्ठा 720 वर्ग फुट के बराबर है।

बांग्लादेश में, एक कठ्ठा मानकीकृत के अनुसार 720 वर्ग फुट के बराबर होता है, और 20 कठ्ठा 1 बीघा के बराबर है।

नेपाल में कठ्ठा अभी भी उपयोग में लाया जाता है, जहां यह 338.63 वर्ग मीटर (3,645 वर्ग फुट) के बराबर होता है ।

अधिक जानकारी के लिए यह देखे

1 dhur kitna square feet hota hai.

जरीब क्या होती है

जरीब लम्बाई नापने की एक इकाई है, साथ ही जिस जंजीर से यह दूरी नापी जाती है उसे भी जरीब कहते हैं। एक जरीब की मानक लम्बाई 66 फीट अथवा 22 गज होती है। जरीब में कुल 100 कड़ियाँ होती हैं, इस प्रकार प्रत्येक कड़ी की लम्बाई 0.6 फुट या 7.92 इंच होती है।
10 जरीब की दूरी 1 फर्लांग के बराबर और 80 जरीब की दूरी 1 मील के बराबर होती है।

HOME PAGE

How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top