प्लॉट को गज में कैसे नापते हैं how to measure plot in gaj

प्लॉट को गज में कैसे नापते हैं how to measure plot in gaj

दोस्तों आजकल जमीन की कीमतें बहुत तेजी से बढ़ रही है लगभग सभी लोग प्लॉट खरीदने के बारे में सोचते रहते हैं कुछ लोग प्लॉट खरीदते हैं उसके बाद प्लॉट कैसे नापते हैं इसके बारे में जानकारी करते हैं ।

सबसे पहले आपको हम यहां बताएंगे किसी भी प्लॉट को नापने के लिए हमारे पास एक फीता होना चाहिए जिसमें एक तरफ फुट और इंच में में चिन्ह बने होने चाहिए तथा दूसरी तरफ मीटर और सेंटीमीटर में चिन्ह बने होने चाहिए

इसके बाद सबसे जरूरी बात है प्लाट की आकृति प्लाट की आकृति के आधार पर प्लाट की नाप कई प्रकार से की जाती है अब यहां पर सभी प्रकार के प्लॉटों के बारे में हम यहां पर चर्चा कर रहे हैं ।

जब प्लाट आयताकार हो

यदि हमारा प्लाट आयताकार है अर्थात जिसकी आमने-सामने की भुजाएं समान है तो ऐसे प्लाट का क्षेत्रफल निकालने के लिए सबसे पहले लंबाई और चौड़ाई को अलग-अलग फुट में नाप लेंगे इसके बाद —

माना प्लॉट की लंबाई -90 फीट

प्लॉट की चौड़ाई – 60 फुट

जब हमारे प्लाट की लंबाई और प्लाट की चौड़ाई फुट में होती है तो प्लाट का क्षेत्रफल भी वर्ग फुट में आएगा

प्लॉट का क्षेत्रफल – लम्बाई x चौड़ाई

प्लाट का क्षेत्रफल – 90 x 60

=5400 वर्ग फीट

एक 1 गज में 3 फुट होते हैं और 1 वर्ग गज में 9 वर्ग फुट होते हैं

जब वर्ग गज से वर्ग फुट बनाना होता है तो हम वर्ग गज में 9 से गुणा कर देते हैं तथा जब हमें वर्ग फुट से वर्ग गज बनाना होता है तो हम 9 का भाग देते हैं

यहां पर हमारे प्लाट का क्षेत्रफल 54 वर्ग फुट आया है इसे गज में बदलने के लिए 9 का भाग देंगे

अतः प्लाट का क्षेत्रफल

=600 वर्ग गज

जब प्लाट त्रिभुज के आकार का हो

जब कोई प्लाट त्रिभुज के आकार का होता है इसमें भी तीन कंडीशन बनती हैं सबसे पहले समकोण त्रिभुज दूसरे नंबर पर समद्विबाहु त्रिभुज और तीसरे नंबर पर होता है समकोण त्रिभुज विषमबाहु त्रिभुज

लेकिन हम यहां पर तीनों त्रिभुजों के लिए आपको एक यूनिक फार्मूला बताएंगे जिस फर्मूला के माध्यम से आप किसी भी त्रिभुज का क्षेत्रफल आसानी से निकाल सकते हैं

त्रिभुज का क्षेत्रफल √s(s-a)(s-b)(s-c)

जहां पर S=(a+b+c)/2

यदि यदि आप इस फार्मूलेेेेेे से क्षेत्रफल निकालना नहीं चाहतेे हो तोो इसके सबसेे पहले एक भुजा पर खड़े होकर सामने के शीर्ष से उसकी लंबवत दूरी नाप लेते हैं यह दूरी लंबा होती है और जिस भुजा पर हम खड़े हैं वह भुजा आधार होती है इसके बाद प्लॉट का क्षेत्रफल मापने के लिए हम आधार का और ऊंचाई का गुणा कर लेते हैं और उसके बाद 2 का भाग दे देते हैं इस प्रकार हमारा प्लॉट का केक्षेत्रफल निकल आता है प्लाट का क्षेत्रफल निकलने के बाद इसे वर्ग गज में बनाने के लिए वर्ग फुट में 9 का भाग दे देंगे ।

त्रिभुज के आकार के प्लॉट का क्षेत्रफल =

आधार x लम्ब /2 वर्ग यूनिट

इस प्रकार हमारे प्लॉट का क्षेत्रफल वर्ग गज में निकल आएगा।।

प्लॉट को गज में कैसे नापे अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top