Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण पीडीएफ हिन्दी में
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको गरुण पुराण पीडीएफ प्रदान करने वाले हैं तथा संपूर्ण गरुण पुराण की कथा को संक्षिप्त मैं बताने वाला हूं गरुण पुराण हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण ग्रंथ है इस ग्रंथ में आपको जिंदगी जीने तथा मौत के बाद की घटनाओं का संपूर्ण विवरण मिलता है यदि आप इस आर्टिकल गरुण पुराण पीडीएफ को पढ़ते हैं तो मैं आपको कह सकता हूं कि आपको कहीं और आर्टिकल पढ़ने या वीडियो देखने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
गरुण पुराण क्या है Garud Puran Pdf
चलिए सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि गरुण पुराण क्या है गरुण पुराण हिंदुओं का एक पवित्र ग्रंथ है जिसे हिंदू धर्म में 18 पुराणों में से एक माना जाता है इस पुराण का नाम गरुड़ पक्षी के नाम पर रखा गया है । गरुण पुराण के रचयिता महर्षि वेदव्यास हैं । इन्होंने ही महाभारत ग्रंथ की रचना की थी तथा और भी बहुत से प्रमुख ग्रंथों की रचना की है । गरुण पुराण में 19000 श्लोक हैं । और इसे दो भागों में बांटा गया है। पूर्व खंड और उत्तराखंड गरुण पुराण की कथा इन हिंदी दोस्तों गरुड़ पुराण में 2 खंड हैं ।
गरुड़ पुराण संपूर्ण कथा इन हिंदी || Garud Puran Sampurn Katha In Hindi
पूर्व खंड
पहले खंड को पूर्व खंड और दूसरे खंड को उत्तर खंड कहते हैं पूर्व खंड में आपको एक नेक व्यक्ति के कर्तव्य तथा उसकी मृत्यु के बाद के जीवन से संबंधित बातें बताई गई जिसमें आप मृत्यु के बाद आत्मा की यात्रा अंतिम संस्कार तथा स्वर्ग और नरक का संपूर्ण विवरण बताया गया है ।
उत्तर खंड
उत्तर खंड में आपको चिकित्सा ज्योतिषी तथा खगोल विज्ञान के बारे में विस्तृत विवरण मिल जाता है। इसमें हिंदुओं की देवी देवताओं की कहानियों का भी विस्तार से वर्णन किया गया है जिन लोगों की मृत्यु के बाद तथास्तु से पहले जीवन का अध्ययन करना है उन्हें गरुण पुराण अवश्य पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें वह सभी चीजें मिल जाती हैं जो एक इंसान को अपने जीवन से संबंधित जानकारी चाहिए ।
गरुड़ पुराण क्या है ? Garud Puran Kya Hai
गरुण पुराण इन हिंदी पीडीएफ इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य है कि आप लोग गरुण पुराण पीडीएफ को सभी भाषाओं में आपके लिए लेकर आया जाए यह गरुण पुराण hindi pdf है इसे आप हिंदी भाषा में पढ़ सकते हैं और आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं ।
FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न – गरूण पुराण में कितने श्लोक हैं ?
उत्तर – गरुण पुराण में 19000 श्लोक है ।
प्रश्न- गरुण पुराण को कितने भागों में बाटा गया है ?
उत्तर – गरुण पुराण को दो भागों में विभाजित किया गया है
प्रश्न-गरुण पुराण क्या है?
उत्तर- गरुण पुराण हिंदुओं का एक महत्वपूर्ण है इस ग्रंथ में जिंदगी जीने और मृत्यु के बाद की घटनाओं का विवरण मिलता है।
प्रश्न – पुराण पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर – दोस्तों यह पीडीएफ इन हिंदी डाउनलोड करना है तो आप इस पोस्ट में डाउनलोड के बटन पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।
प्रश्न – गरुण पुराण के रचयिता कौन हैं ?
उत्तर- गरुण पुराण के रचयिता महर्षि वेदव्यास हैं ।