plot kaise napte hain. प्लॉट कैसे नापते है
plot kaise napte hain दोस्तों आज के समय में जमीन की बहुत कीमत हो चुकी है ऐसे में कई लोग जमीन खरीदने और बेचने का व्यापार करते हैं जिनमें खरीदने वाले व्यक्ति चाहते हैं कि हमें जमीन सहीन आपसे मिले और हो सके तो थोड़ा बहुत ज्यादा मिले इसके विपरीत बेचने वाला व्यक्ति यह चाहता है कि जमीन पूरी नाम से कुछ कम दी जाए ऐसे में खरीदने वाले व्यक्ति कम जानकारी के अभाव में नाप से कम जमीन खरीद लेता है हम बताते हैं कि किसी भी जमीन को कैसे नापते हैं ।
जमीन नापने का सही तरीका
सबसे पहले बात करते हैं चौकोर खेत की जिस क्षेत्र की आमने-सामने की भुजाएं समान होती हैं वह आयताकार खेत होता है और उसमें से जब प्लॉट काटते हैं तो प्लॉट सही भुजाओं वाले काटे जाते हैं अर्थात जिसकी लंबाई और चौड़ाई एक समान होती हैं ।
आयताकार प्लॉट का क्षेत्रफल
माना कोई प्लाट आयताकार है जिसकी लंबाई 100 फीट तथा चौड़ाई 80 फीट है अतः इस आयताकार प्लाट का क्षेत्रफल= लम्बाई x चौड़ाई
क्षेत्रफल= 100 x 80= 8000 वर्ग फीट
यह प्लाट की लंबाई मीटर में दी गई हो जिसमें प्लाट की लंबाई 50 मीटर और चौड़ाई 32 मीटर हो तो
प्लाट का क्षेत्रफल =लम्बाई x चौड़ाई
क्षेत्रफल= 50 x 32= 1600 वर्ग मीटर
दोस्तों मीटर में हमारे पास लंबाई है और मीटर में ही हमारा प्लॉट का भाव तय हुआ है तो हम बड़ी आसानी से प्लॉट की कीमत का आकलन कर सकते हैं लेकिन यदि प्लॉट की कीमत वर्ग फुट के हिसाब से तय की जाती हैं और लंबाई मीटर में दी जाती है तो वहां पर जब यूनिट कन्वर्ट करते हैं तो अक्सर मां को में त्रुटि हो जाती है इन सब बातों से खरीदने वाले को ही घाटा होता है यह सब जानकारी आपको एक वीडियो के माध्यम से दी जा रही है आप इस वीडियो को जरूर देखिए।
जमीन की नाप तोल से संबंधित अन्य वीडियो देखने के लिए कृपया इस चैनल को विजिट करें ।
Great