Mp Board 7th Hindi Sugam Bharti Chapter 2 Solution समाज सेवा

Mp Board 7th Hindi Sugam Bharti Chapter 2 Solution

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

1- (क) सही जोड़ी बनाइए-

समता – कुपथ

जीवन – अवनति

उन्नति – मृत्यु

सुपथ – विषमता

(ख) दिए गए शब्दों में से उपयुक्त शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

जिसने सम्पत्ति संचित कर ली वह ——— का पात्र हो जाता है । (आदर/अनादर)

समाज और व्यक्ति का पारस्परिक ———– सम्बन्ध है । (दृढ़/लचीला)

समाज-सेवा अधिकांश लोगों को ————- सुख पहुँचाने के लिए की जाती है । (अधिकतम/ न्यूनतम)

हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि—— से बढ़कर कोई सेवा नहीं । (स्व-सेवा/पर-सेवा)

उत्तर :1.आदर 2. दृढ 3. अधकतम, 4. पर-सेवा

अति लघु उत्तरीय

प्रश्न 2- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक-एक वाक्य में दीजिए-

(क) समाज-सेवा पाठ में सेवा के कितने प्रकारों की चर्चा की गई है ?

(ख) पाठ में बुद्धि के कौन-कौन से दो प्रकार बताए गए हैं ?

(ग) सेवा का क्या अर्थ है ?

(घ) समाज सुधारक किन गुणों के कारण विजयी होता है ?

(ङ) किस प्रकार की सेवा को श्रेष्ठ माना गया है ?

लघु उत्तरीय

प्रश्न 3- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर तीन से पाँच वाक्यों में दीजिए-

(क) मनुष्य अन्य प्राणियों से किस प्रकार भिन्न है ?

(ख) व्यक्ति और समाज में परस्पर किस प्रकार का सम्बन्ध होता है ?

(ग) समाज-सेवा से क्या आशय है ?

(घ) समाज सेवा पाठ में नवयुवकों के क्या कर्तव्य बताए गए हैं ?

(ङ) समाज में समता का अभाव होने पर क्या होता है ?

भाषा की बात

4- नीचे दिए गए शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए-

यथेष्ट, ईर्ष्या, द्वेष, परार्थ, दुरवस्था, प्रवृत्ति, दृढ़, मर्यादा, सर्वत्र ।

5- नीचे दिए गए शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए-

अर्थसिद्धी, प्रसंशा, अनिर्वाय, व्याक्ती, परीवर्तन, इस्थिरता, आभाव, दोस ।

6- रोगग्रस्त शब्द ‘रोग’ और ‘ग्रस्त’ के योग से बना है, जिसका अर्थ है रोग से पीड़ित । इसी प्रकार निम्नलिखित शब्दों में ‘ग्रस्त’ जोड़कर शब्द बनाइए-

(क) शोक ——– (ख) क्षति ——-

(ग) दुःख ——– (घ) चिन्ता ———

(ङ) शाप ——— (च) भय ———–

7- नीचे कुछ शब्द दिए गए हैं, जो एक-दूसरे के विलोम है । सही विलोम शब्दों की जोड़ी बनाइए-

दुःख, अज्ञान, सफलता, आवश्यक, उपेक्षा, संतोष, सत्यता, समर्थ, अपेक्षा, असंतोष, ज्ञान, सुख, असमर्थ, असत्यता, असफलता, अनावश्यक ।

…………… …………… …………… ……………

…………… …………… …………… ……………

…………… …………… …………… ……………

…………… …………… …………… ……………

1- उसने पीली कमीज़ पहनी है ।

2- गोष्ठी में बीस छात्र सम्मिलित हुए ।

3- दादाजी ने थोड़ी ज़मीन दान में दे दी ।

4- यह कलम मेरे पिताजी विदेश से लाए हैं ।

ऊपर दिए वाक्यों में रेखांकित शब्द ‘पीली’ कमीज के गुण की ‘बीस’ छात्रों की संख्या की, ‘थोड़ी’ जमीन की मात्रा की और ‘यह’ शब्द कलम की ओर संकेत कर उसकी विशेषता बता रहे हैं ।

अत: ऐसे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताते हैं, विशेषण कहलाते हैं ।

और भी समझिए

रक्षाबंधन भाई-बहन के पवित्र रिश्तों का त्योहार है । रागिनी का भाई मनीष सौ किलोमीटर दूर शहर से रक्षाबंधन पर घर आ रहा है । रागिनी रंगबिरंगे कपड़े पहने सुंदर राखी लेखकर प्रतीक्षा कर रही है । उसकी कई इच्छाएँ हैं जो वह भाई को बताएगी । दोपहर बीती, थोड़ा-थोड़ा दिन भी ढलने लगा । विचारों में डूबी बहन को अचानक पद-चाप सुनाई दी । उसने सामने मनीष को देखा तो आँखें भर आईं । आँखों में आँसू भरे देखकर मनीष ने कहा-यही रागिनी है जो बचपन में मुझे चुप कराती थी और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया ।

ऊपर दिए गद्यांश में रेखांकित शब्द ‘पवित्र’, ‘रगबिरंगे’ और ‘सुंदर’ शब्द क्रमशः रिश्तों, कपड़ों तथा राखी के गुणों की विशेषता बता रहे हैं । ‘सौ किलोमीटर’ तथा छः महीने परिमाण के द्वारा दूरी तथा समय की विशेषता बता रहे हैं । इसी प्रकार ‘दोपहर’ तथा ‘थोड़ा-थोड़ा’ संख्या की विशेषता बता रहे हैं जबकि ‘यही’ शब्द रागिनी की ओर संकेत कर उसकी विशेषता बता रहा है ।

इस प्रकार विशेषण चार प्रकार के होते हैं ।

· गुणवाचक विशेषण : वे शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम के गुण, दोष, रंग, आकार, गंध अवस्था आदि की विशेषता बताते हैं, गुणवाचक विशेषण कहलाते हैं । जैसे-काला, पीला, अच्छा आदि ।

· परिमाणवाचक विशेषण : जिन शब्दों से संज्ञा या सर्वनाम की माप-तौल संबंधी विशेषता प्रकट होती है, उन्हें परिमाणवाचक विशेषण कहते हैं । जैसे-पाँच दिन, सात फिट आदि ।

· संख्यावाचक विशेषण : वे शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की संख्या के द्वारा विशेषता बताते हैं । संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं । जैसे-दस, बीस, कुछ, थोड़ा आदि ।

· संकेतवाचक विशेषण : जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम से पूर्व आकर उनकी ओर संकेत करते हैं उन्हें संकेतवाचक विशेषण कहते हैं । इसे सार्वनामिक विशेषण भी कहते हैं । जैसे-वह हाथी, यह बालक आदि ।

8- पाठ में आए निम्नलिखित वाक्यों में से विशेषण शब्द छाँटकर उनके प्रकार लिखिए-

(क) सैकड़ों वर्षों से कोई उन्नति या परिवर्तन नहीं हुआ ।

(ख) समाज दो-चार व्यक्तियों का समूह नहीं है ।

(ग) लोगों में उच्च गुणों का विकास होगा ।

(घ) व्यक्तियों की जो मर्यादाएँ हैं उन्हें उसका पालन करना चाहिए ।

(ङ) कुछ लोग अज्ञ होते हैं ।

(च) कुपथगामी व्यक्ति को सुपथ के रास्ते पर जाना ही सभ्य समाज की पहचान है ।

WWW.MPBOARDINFO.IN

MP Ladli Behna Yojana Certificate Download 2023: लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

MP Board Half yearly exam time table 2023: इस दिन आएगा अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल, यहां देखे जानकारी 

MP Board 11th Result Date 2023: इस दिन आएगा 11वीं परीक्षा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Leave a Comment