Up board result 2024 declared जानिए कैसा रहा रिजल्ट

Up board result 2024 declared जानिए कैसा रहा रिजल्ट

Up board result 2024 declared जानिए कैसा रहा रिजल्ट

Up board result 2024 declared: यूपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 का रिजल्ट जारी हो गया है । माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर महेंद्र देव और यूपी बोर्ड सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने बोर्ड मुख्यालय से दोपहर 2:00 बजे परिणाम जारी किया है । कक्षा 10 में 89.55 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जबकि इंटर में पास होने वाले छात्रों की संख्या 82.60 फीसदी है। रिजल्ट के साथ ही टॉपर लिस्ट परसेंटेज कंपार्टमेंट एग्जाम स्क्रू टनी से जुड़े जरूरी जानकारी आप लोगों के साथ साझा कर रहे हैं ।

सबसे पहले छात्र अपना 10वीं और 12वीं का रिजल्ट नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं । ऑफिशल वेबसाइट क्रैश हो सकती है या उसमें कोई तकनीकी समस्या आ सकती है ऐसे में आप नीचे दी गई सभी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं

कक्ष 10 यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें।

कक्षा 12 यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें ।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी जानिए कितने बच्चे हुए पास

यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी हो गया है कक्षा 10 में 89.55% छात्र पास हुए हैं जब इंटर में 82.60 बच्चे पास हुए हैं इससे पहले इतना ज्यादा परिणाम कभी नहीं आया था।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यूपी बोर्ड टॉपरलिस्ट

जैसे ही इंटरमीडिएट और हाई स्कूल का रिजल्ट आया है उसी के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी हुई है कक्षा 10 में प्राची निगम ने यूपी टॉप किया है यह छात्र सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की है तथा इंटर में शुभम ने टॉप किया है यह भी सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर के ही हैं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यूपी बोर्ड इंटर परीक्षा में सीतापुर के सुभम ने किया टॉप

आपको बता दें कक्षा 12 परीक्षा परिणाम में सीतापुर के शुभम ने किया टॉप किया है दूसरे स्थान पर 6 बच्चे संयुक्त रूप से रहे हैं ।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी देखे यूपी बोर्ड हाई स्कूल टॉपर की लिस्ट

यूपी बोर्ड हाई स्कूल में सीतापुर के बाल विद्या मंदिर के इंटर कॉलेज महमूदाबाद की छात्रा प्राचीन निगम ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। प्राची ने 600 में से 591 अंक हासिल किए हैं उनका अंक परिषद 98.50 फीसदी रहा है जानिए अन्य छात्रों की प्राप्तांक

प्राची निगम 591 अंक सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर दीपिका सोनकर 590 एसएसआई सी मुस्तफापुर हुसैनगंज फतेहपुर। नव्या सिंह 588 सीता बल विद्या मंदिर महमूदाबाद स्वाति सिंह 588 बाबूराम सावित्री देवी इस शहर बिल्ली बाजार दीपांशी सिंह 588 सरस्वती ज्ञान मंदिर इस बघौरा अर्पित तिवारी 588 राम इस सारी दलपत सांगीपुर वैष्णवी 587 बाबूराम सावित्री देवी इस शेखपुरा बिलौली बाजार इसका 587 सरस्वती ज्ञान मंदिर इस भगोड़ा उरई जालौन राज सिंह 587 ज्वाला देवी सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज सिविल लाइंस प्रयागराज दीपिका देवी 587 सिक मुस्तफापुर हुसैनगंज नमीता वर्मा 587 चित्र दाव ए पूरनपुर अंबेडकर नगर अंशिका वर्मा 586 सीता बल विद्या मंदिर महमूदाबाद सोनम पाठक 586 बाबूराम सावित्री देवी इस शहर बिल्ली अंशु 586 सरस्वती विद्या मंदिर इस 13 चाहत पटेल 586 सरस्वती ज्ञान मंदिर इस बागोड़ा यमुना प्रसाद 586 चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी चित्रकूट 586 श्री साइन इंटर कॉलेज जैतपुर ।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यूपी बोर्ड इंटर टॉपर की लिस्ट

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी हो गया है इस बार 82.5 परसेंट छात्र पास हुए हैं इनमें 88.42 परसेंट लड़कियां और 77.78 परसेंट लड़के हैं सीतापुर के शुभम वर्मा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए हैं जबकि 488 नंबर 6 छात्र सेकंड टॉपर बने हैं वहीं 487 नंबर पाकर तीसरे नंबर पर पांच छात्र हैं । देखिए विस्तार से –

शुभम वर्मा 489 अंक सीता बल विद्या मंदिर महमूदाबाद, विशू चौधरी 488 अंक श्री राम एसएम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत , काजल सिंह 488 अंक आरएसडीएमआईसी सलेमपुर गोसाई, राज वर्मा 488 अंक सीता बल विद्या मंदिर महमूदाबाद, कशिश मौर्य 488 अंक प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद, चार्ली गुप्ता 488 अंक एसपीआर इस मासी, सुजाता पांडे 488 अंक ए आर डी इंटर कॉलेज भवानी शीतल वर्मा 487 अंक सीता बल विद्या मंदिर महमूदाबाद, कशिश यादव 487 अंक न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज मुराई बाग, आदित्य कुमार 487 अंक शिवाजी इंटर कॉलेज आरा , आंसर विश्वकर्मा 487 अंक ईएसआईसी मुस्तफापुर पलक सिंह 487 अंक अपरिक बंसी मोहम्मद सलीम 486 अंक राजकीय इंटर कॉलेज मैनपुरी पलक मौर्या 486 अंक प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद रजत कुमार 486 अंक सीएचएस सिंह इस जसवंत नगर इटवा। अनिकेत शर्मा 486 अंक सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तिर्वा लवी 486 अंक सिक मुस्तफापुर हुसैनगंज शिवम गुप्ता 486 अंक कृष्ण शिक्षा निकेतन नरही ।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़के लड़कियों का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया है यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाई स्कूल में 86.5% छात्र पास हुए हैं और 93.40% लड़कियां पास हुई है इस तरह से लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है इस प्रकार हम कह सकते हैं कि इस बार भी बेटियों ने ही बाजी मारी है ।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 यूपी बोर्ड रिजल्ट कक्षा 12 लड़के और लड़कियों का प्रदर्शन

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद यूपी बोर्ड टॉपर लिस्ट में भले लड़की प्रथम स्थान पर पास ना हुई हो लेकिन यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 परसेंट लड़के पास हुए हैं और 88.42 परसेंट बालिकाएं पास हुई हैं इस तरह इंटर में भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में अच्छा रहा है।

HOME PAGE

Up board result kab aayega 2024 जानिए कब तक आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment