Up Government 2.0 योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को लेंगे शपथ, इकाना स्टेडियम में जोर शोर से तैयारियां शुरू

योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को लेंगे शपथ, इकाना स्टेडियम में जोर शोर से तैयारियां शुरू

Up Government 2.0 योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को लेंगे शपथ, इकाना स्टेडियम में जोर शोर से तैयारियां शुरू

Up Government 2.0 – योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को लेंगे शपथ इकाना स्टेडियम में जोर शोर से तैयारियां शुरू – सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विशेष सचिव आयुक्त ने 7 अफसरों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए लगाया है और 70000 लोगों के हिसाब से व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं

Up Government 2.0 – योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को लेंगे शपथ, इकाना स्टेडियम में जोर शोर से तैयारियां शुरू – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने बहुमत हासिल कर लिया है इसी के साथ 35 साल पुराना एक रिकॉर्ड टूट गया है अभी तक यह रिकॉर्ड था कि कोई भी पार्टी 5 वर्ष का शासन करने के बाद दोबारा सत्ता में नहीं आती इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में बहुमत हासिल किया था और सरकार बनाई थी | इस बार भी बहुमत से सरकार बनाकर 35 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को राजधानी लखनऊ में शपथ ले सकते हैं योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट बनाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है | एक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह समेत लगभग 70000 से अधिक दर्शक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे |

Up Government 2.0 – योगी आदित्यनाथ 20 मार्च को लेंगे शपथ, इकाना स्टेडियम में जोर शोर से तैयारियां शुरू – आपको बता दें के विशेष सचिव आयुक्त ने 7 अफसरों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिए लगाया है और 70000 लोगों के हिसाब से व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं आपको यहां यह भी बता दें कि राजधानी लखनऊ में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था सिर्फ इकाना स्टेडियम में ही हो सकती है सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी के साथ 20 से ज्यादा कैबिनेट और लगभग इतने ही स्वतंत्र प्रभार और राज्य मंत्री शपथ ले सकते हैं | शपथ की तारीख को लेकर भी अभी असमंजस है पार्टी के कुछ नेता होली से पहले शपथ लेने की बात कर रहे हैं तो कुछ का कहना है कि शपथ ग्रहण 21 मार्च को होगा | इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हो सकी है बताया जा रहा है कि सरकार में 50 फीसदी मौजूदा मंत्री मंत्रिमंडल को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना है साथ ही 20 से ज्यादा नए विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा पार्टी के सूत्रों का कहना है कि विधानसभा और विधान परिषद के चुनाव के जरिए बीजेपी की 2024 में होने वाली संसदीय चुनावों की तैयारी भी पूरी करनी है 2024 फतह करने के लिए बीजेपी का मिशन भी शुरू हो चुका है योगी सरकार की नई कैबिनेट में चेहरों को शामिल करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा |

Leave a Comment