Up School reopen in February

Up school reopen in February – up cm Yogi aaditynath

20210204 091504 0000 compress15
Up school reopen in February

स्कूलों में जल्द शुरू होगी कक्षाएं । कक्षा 6 से 8 तक की । पढ़ाई सीएम योगी ने जारी किए निर्देश

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल खोलने की व्यवस्था के निर्देश दे दिए हैं । सीएम ने मंगलवार को इन कक्षाओं के संचालन के लिए संबंधित अधिकारियों को स्थितियों का आकलन करने की जिम्मेदारी भी सौंपी है और कहा है कि मुझे 10 दिन के अंदर सारी स्थिति से अवगत कराया जाए।

कई राज्यों में खुल चुके हैं विद्यालय

पूरे भारत देश में कोरोना का संक्रमण अब नियंत्रण में है जिसके कारण कई राज्यों ने स्कूल खोल दिए हैं और कई राज्य स्कूल खोलने के फैसले पर विचार कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 से लेकर 12वीं तक के स्कूल पहले से ही खोल दिए थे और अब कोरोनावायरस का असर कम हो रहा है इसे देखकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए सिरे से स्कूलों को खोलने के आदेश दे दिए हैं । इसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालय जल्द से जल्द खोले जाने के निर्देश दिए है ।

15 मार्च 2020 से बंद है सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश में कोरोना के समय से ही सभी स्कूल बंद है स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा चल रही है लेकिन उसका बच्चों पर कुछ असर देखने को नहीं मिल पा रहा है इसे देखकर सारे अभिभावक परेशान हैं अधिकारी और अध्यापक लोग भी परेशान हैं यूपी की योगी सरकार ने स्कूलों को पुराने ढंग पर लाने के लिए तारी स्थितियों का आकलन करने पर जुट गई है मंगलवार को अपने आवास पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 चाकी और इस समीक्षा के लिए 10 दिन में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूलों को खोलने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए सीएम ने कहा है कि संबंधित अधिकारी कोविड-19 का आकलन करें और कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के विद्यालयों को खोलने पर अपनी राय दें ऐसा माना जा रहा है कि 10 से लेकर 12 दिन में उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल खुल जाएंगे ।

जैसा की आप सबको पता है कोरोनावायरस के कारण 15 मार्च 2020 से लेकर प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूल बंद है उनमें कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है हालांकि कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक का संचालन नवंबर 2020 में शुरू कर दिया गया था ।

कोविड-19 हर स्थिति के आकलन के बाद ही होगा कक्षाओं का संचालन

यूपी के सीएम योगी स्कूलों को खोलने के लिए बहुत चिंतित हैं उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी जगह पर कोविड-19 की स्थिति का पूरा आकलन किया जाए और तभी कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए हर जिले में कोविड-19 की हर स्थित पर ध्यान रखा जाए और कांटेक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलेंस सिस्टम को सक्रिय रखा जाए

अभिभावकों और बच्चों ने इस निर्णय पर जताई खुशी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को स्कूल खोलने के विषय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दे दिए हैं जिसके कारण अभिभावकों और बच्चों में खुशी का माहौल है बच्चे लगातार या तो टीवी देख रहे हैं या फिर मोबाइल चला रहे हैं ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर बच्चों का शोषण हो रहा है बच्चों की मेंटालिटी खराब हो गई है बच्चे लगातार स्क्रीन के सामने बैठे रहते हैं जिसके कारण उनकी फिजिकल एक्टिविटी और भूख और प्यास पर भी फर्क पड़ रहा है और पढ़ाई में भी अच्छा कंटेंट न मिल पाने के कारण बच्चों का बेस कमजोर हो रहा है जिससे आगामी कक्षाओं में प्रमोट होने पर भी बच्चे कमजोर ही रहेंगे

कक्षा 10 और 12 के लिए प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तिथि घोषित

स्कूल खोलने की खबरों से बच्चों में काफी उत्साह है क्योंकि बच्चे लगातार 1 साल से विद्यालय नहीं जा रहे हैं और ऑनलाइन कौन से एक्टर उनकी समझ में नहीं आ रहा है स्कूल में पहुंचकर अपने डाउट क्लियर करने के लिए और ऑफलाइन शिक्षा प्राप्त करने के लिए बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है बच्चों का कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई में ज्यादा समझ में नहीं आता है

अभी सिर्फ 3 घंटे ही चलाए जाएं विद्यालय

योगी जी का कहना है कि सभी बोर्ड के स्कूल कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक की कक्षाएं अभी सिर्फ 3 घंटे के लिए ही संचालित करें सभी स्कूल सुबह 10:00 बजे से लेकर दिन में 1:00 बजे तक विद्यालय को चलाएं इसी के आधार पर सभी स्कूल अपनी तैयारी करें बच्चों को स्कूल भेजने के लिए अभिभावकों की ओर से लिखित अनुमति भी ली जाए ऐसा माना जा रहा है कि सीएम के निर्देश के बाद 6 से 8 तक के विद्यालय फरवरी में तथा छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए फरवरी के अंत तक विद्यालय खोले जा सकते हैं इसके लिए अभी सरकार को बहुत सी तैयारियां करनी है लेकिन फिलहाल सीएम के इस निर्देश से यही देखने को मिल रहा है कि उत्तर प्रदेश में फरवरी माह में सभी विद्यालय खुल सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top