up board class 10 social science chapter 3 full solution

free pdf download , up board class 10 social science chapter 3 full solution, all question and answer with detail

up board class 10 social science chapter 3 full solution औद्योगिक क्रांति एवं उसका प्रभाव

IMG 20210204 WA0013
http://upboardinfo.in
लघु उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न संख्या -1 औद्योगिक क्रांति क्या है ? उसके लिए उत्तरदायी दो कारण क्या हैं ?
उत्तर – – औद्योगिक क्रांति का परिचय- विकास और प्रगति का चक्र सदैव गतिमान बना रहता है । आदिमानव ने जैसे ही आधुनिक युग में प्रवेश किया वह कृषक के साथ-साथ उद्यमी भी बन गया । प्रारंभ में कुटीर शिल्प खोजे गए | परंतु जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ वस्तुओं की माँग बढ़ी और शिल्पी धीरे-धीरे उद्यमी बन गए । श्रम पूँजी और मशीनों ने हाथ से किए जाने वाले उत्पादन को यंत्रीकरण के साथ जोड़ दिया । उत्पादन का यही व्यावसायिक यंत्रीकरण औद्योगिक क्रांति के रूप में अवतरित हुआ । उत्पादन की तकनीक, प्रविधियों और संगठन में जो आमूलचूल परिवर्तन उत्पन्न हुए वे सब औद्योगिक क्रांति के प्रतिफल थे । दूसरे शब्दों में, “औद्योगिक क्षेत्र में जो तकनीकी और तीव्र परिवर्तन हुए उन्हें औद्योगिक क्रांति के रूप में पहचाना गया । ” औद्योगिक क्रांति ने उद्योग और औद्योगिक व्यवस्था को क्रांतिकारी रूप में परिवर्तित कर डाला । उद्योगों से अधिक से अधिक धन कमाने की प्रवृत्ति ने औद्योगिक क्रांति के चक्र को और भी तीव्रतर कर दिया । वैज्ञानिक आविष्कारों ने मशीनों को, मशीनों ने उत्पादन की नवीनतम प्रविधियों को और नवीनतम प्रविधियों ने औद्योगिक उत्पादन को व्यावसायिक बना दिया । मशीनें आईं, पूँजी आई, पूँजीपति व श्रमिक आए और इन सबके परिणामस्वरूप आया पूँजीवाद । औद्योगिक क्रांति वास्तव में ऐसी शिल्पक्रांति थी, जिसने औद्योगीकरण के विशाल भवन का निर्माण कर डाला । लोहे ने मशीनों को और मशीनों ने औद्योगिक क्रांति को जन्म दिया । मशीनों ने उत्पादन प्रक्रिया में आश्चर्यजनक व आमूलचूल परिवर्तन करके औद्योगिक क्रांति को विकसित कर डाला । औद्यो गिक क्रांति ने पूँजीपतियों को उत्पादन की प्राचीन दोषपूर्ण पद्धति का त्याग करने तथा मशीनों और नवीनतम तकनीक से अधिक उत्पादन कर अधिक लाभ कमाने के पथ पर अग्रसर कर दिया ।

प्रश्न -2 औद्योगिक क्रांति इंग्लैंड में ही क्यों हुई ? कोई तीन कारण बताइए ।
उत्तर – औद्योगिक क्रांति और इंग्लैंड – औद्योगिक क्रांति की फसल उपजाने के लिए इंग्लैंड की भूमि तथा परिवेश बहुत सहायक सिद्ध हुए । इस देश की अनुकूल परिस्थितियों में औद्योगिक क्रांति की फसलें शीघ्र ही लहलहा उठीं । इंग्लैंड में सर्वप्रथम औद्योगिक क्रांति का उदय निम्नलिखित कारणों से हुआ
1 इंग्लैंड को अपने उपनिवेशों से सरलता से कच्चा माल मिलने लगा और माल वहाँ के बाजारों में खपने लगा ।
2 इंग्लैंड में नई-नई मशीनों का आविष्कार सबसे पहले होने के कारण इसी धरती पर औद्योगीकरण ने सबसे पहले अपने नेत्र खोले ।
3 इंग्लैंड में कोयले व लोहे के अपार भण्डार थे ।
प्रश्न -3 औद्योगिक क्रांति की परिभाषा लिखते हुए उसकी दो विशेषताएँ लिखिए ।
उत्तर – – औद्योगिक क्रांति की परिभाषाएँ- औद्योगिक क्रांति का वास्तविक अर्थ एवं स्वरूप उसकी परिभाषाओं के माध्यम से जान सकते हैं । विभिन्न विद्वानों ने औद्योगिक क्रांति की परिभाषाएँ निम्नलिखित ढंग से प्रस्तुत की हैं” | औद्योगिक क्रांति मूलत: वह प्रक्रिया थी, जिसके द्वारा दस्तकारी के स्थान पर मशीनों का प्रयोग प्रारंभ हुआ ।
-जोसेफ रीथर औद्योगिक पद्धति तथा काम करने वाले व्यक्तियों की स्थिति में होने वाले महान परिवर्तनों को औद्योगिक क्रांति कहा जाता है ।
” -एडवर्ड “औद्योगिक क्रांति औद्योगिक प्रणाली में परिवर्तन थी जिसमें हस्तशिल्प के स्थान पर शक्तिचालित यंत्रों से काम लिया जाने लगा । “
-आर्नोल्ड टॉयनबी “हस्तशिल्प को मशीनों यंत्रों तथा तकनीकी द्वारा स्थानापन्न कर औद्योगिक संगठन को बदलने की संपूर्ण प्रक्रिया को औद्योगिक क्रांति कहा जाता है । “
-अज्ञात औद्योगिक क्रांति ने मानवीय श्रम को भुलाकर मशीनी श्रम को महत्व देना प्रारंभ कर दिया , जिससे उत्पादन के समस्त साधन पूँजीपतियों के अधिकार में पहुंच गए । औद्योगिक क्रांति की दो विशेषताएँ निम्नलिखित हैं
1 कुटीर उद्योगों एवं हस्तशिल्पों का विनाश । २ मशीनों चालक शक्ति तथा यंत्रों का महत्व ।
प्रश्न-४ – औद्योगिक क्रांति ने किस प्रकार उपनिवेशवाद और साम्राज्यवाद को जन्म दिया ।
उत्तर – – औद्योगिक क्रांति के बाद इंग्लैंड विश्व का प्रथम देश था जिसने कच्चे माल की प्राप्ति तथा अपने उत्पादन की बिक्री के लिए विश्व की मंडियों पर अधिकार कर धीरे-धीरे अनेक देशों में अपने उपनिवेश स्थापित कर लिए । बाद में 19वीं शताब्दी में फ्रांस ,जर्मनी, अमेरिका तथा जापान का भी संसार की औद्योगिक शक्तियों के रूप में उत्थान हुआ । इन देशों ने भी इंग्लैंड की भांति विश्व के अन्य देशों में अपने उपनिवेश स्थापित करना शुरू कर दिया । औद्योगिक क्रांति के कारण पूँजीवाद का विकास हुआ । पूँजीवाद के अंतर्गत अमीर और गरीब की खाई चौड़ी होती गई और मिल-मालिकों द्वारा श्रमिकों के शोषण में वृद्धि होती गई । इससे श्रमिकों में असंतोष बढ़ता गया जिसके फलस्वरूप साम्राज्यवाद का जन्म हुआ ।

up board class 10 social science chapter 3 full solution


प्रश्न – 5 . औद्योगिक क्रांति से होने वाले तीन प्रमुख लाभों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर – – औद्योगिक क्रांति से होने वाले तीन प्रमुख लाभ निम्नलिखित हैं
1- मशीनों ने असंभव कार्यों को संभव बना दिया ।
2- मशीनों के प्रयोग से अपरिचित धन, श्रम और समय की बचत होने लगी ।

3 -औद्योगिक क्रांति ने वैज्ञानिक अनुसंधानों को बढ़ावा देकर नए-नए आविष्कार करने की परंपरा स्थापित की ।

प्रश्न – 6 औद्योगिक क्रांति के तीन प्रमुख प्रभावों को स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर- औद्योगिक क्रांति के तीन प्रमुख प्रभाव निम्नलिखित हैं-
1- कारखानों में उत्पादन बड़े पैमाने पर आरंभ हो गया ।
2- समाज पूँजीपति वर्ग एवं श्रमिक वर्ग के रूप में विभक्त हो गया ।
3- पूँजीपति राजनीति के माध्यम से अपने स्वार्थ पूरा करने लगे ।


प्रश्न – 7 औद्योगिक क्रांति के प्रसार पर अपने विचार व्यक्त कीजिए ।
उत्तर – – इंग्लैंड से शुरू हुई औद्योगिक क्रांति यूरोपीय देशों से होते हुए फ्रांस इटली तथा जर्मनी आदि देशों तक पहुँच गई । नेपोलियन बोनापार्ट और राजा फिलिप के प्रयासों से औद्योगिक क्रांति खूब फलीभूत हुई । बिस्मार्क ने जर्मनी का एकीकरण कर यहाँ औद्योगिक क्रांति खूब फलीभूत हुई । बिस्मार्क ने जर्मनी का एकीकरण कर यहाँ विकास की नींव रखी । जर्मनी के वैज्ञानिकों ने छापेखाने तथा नई-नई मशीनों का आविष्कार करके औद्योगिक क्रांति के विकास के पंख लगा दिए । इटली के पूँजीपतियों ने औद्योगिक क्रांति में सक्रिय सहयोग देकर अपने देश में औद्योगिक विकास की धारा प्रवाहित की । यूरोप के बाद औद्योगिक क्रांति का प्रसार अमेरिका में हुआ । यहाँ के पूँजीपतियों ने उद्योंगो की स्थापना कर औद्योगिक क्रांति का स्वागत किया । संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के गठन के बाद इस देश ने औद्योगिकरण की सीमाओं को लांघकर विश्व का सबसे बड़ा औद्योगिक राष्ट्र और आर्थिक शक्ति बन गया । यूरोपीय देशों के आर्थिक विकास से प्रभावित होकर रूस के जार अलेक्जेंडर ने अपने देश में औद्योगिक विकास का निर्णय लिया । सन् 1917 में रूस की क्रांति के बाद देश में औद्योगिक क्रांति को लागू किया गया । धीरे-धीरे रूस साम्यवादी गुट का नेता और सबसे संपन्न राष्ट्र के रूप में विकसित हो गया |

2 thoughts on “up board class 10 social science chapter 3 full solution”

Leave a Comment