Up Board Exam Admit Card 2022 Update कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड हुए जारी जानिए कैसे करें डाउनलोड

admit card 1
Up Board Exam Admit Card 2022 Update

Up Board Exam Admit Card 2022 Update कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड हुए जारी जानिए कैसे करें डाउनलोड


उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने जा रही है सभी छात्रों को इंतजार था के एडमिट कार्ड कब जारी किए जाएंगे यह में एडमिट कार्ड कब मिलेंगे तो उत्तर प्रदेश बोर्ड ने प्रवेश पत्र निर्गत करने की प्रक्रिया तेज कर दी है | यूपी बोर्ड की ओर से प्रदेश के सभी 5 क्षेत्रीय कार्यालय को प्रवेश पत्र के बंडल भेज दिए हैं | इसके अलावा विद्यालयों के प्रधानाचार्य प्रवेश पत्र डाउनलोड करके मोहर लगाकर के छात्रों को दे सकते हैं यह भी परीक्षा के दौरान मान्य रहेंगे |

17 मार्च से परीक्षार्थियों को विद्यालय से प्रवेश पत्र दिए जाएंगे

Up Board Exam Admit Card 2022 Update – कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल  ने प्रवेश पत्र भेजने के बाद ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी जारी करने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं उन्होंने कहा है कि 17 मार्च से परीक्षार्थियों को विद्यालय से प्रवेश पत्र दिए जाएंगे परिषद की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी डाउनलोड कर सकते हैं ऑनलाइन प्रवेश पत्र पर प्रधानाचार्य अपना मोहर और हस्ताक्षर करके भी छात्रों को दे सकते हैं ऑनलाइन वाले प्रवेश पत्र भी परीक्षा के दौरान मान्य रहेंगे | प्रवेश पत्र के संबंध में व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षकों को दे दिए गए हैं ताकि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र प्राप्त हो सके इस वर्ष कुल 5192 689 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे जिसमें कक्षा 10 के 27 81654 और इंटरमीडिएट के 2311035 छात्र पंजीकृत होंगे |

यूपी बोर्ड ने जारी किया है टोल फ्री नंबर


Up Board Exam Admit Card 2022 Update – उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों के ऊपर दबाव ना हो इसके लिए यूपी बोर्ड ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है यह नंबर है 1800 180 5311 इस पर आप सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अपनी मनोवैज्ञानिक समस्याओं के समाधान के लिए कॉल कर सकते हैं और निशुल्क परामर्श प्राप्त प्राप्त कर सकते हैं

मनोविज्ञानशाला के निदेशक उषा चंद्रा ने यह बताया है कि कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले तमाम विद्यार्थी और अभिभावक छात्रों को मनोवैज्ञानिक समस्याओं से जोड़ते हैं कि किसी भी छात्र के कम कm अंक तथा अधिक अंक मिलते हैं तो उन्हें यह डर सताने लगता है | विद्यार्थियों को अंग्रेजी गणित के साथ विज्ञान में टेक्निकल नाम यह शब्दावली याद करने परेशानी होती है इसके लिए हमें कुछ टिप्स चाहिए अथवा परीक्षा के समय में कितना पढ़े क्या समय सारणी बनाएं पढ़ने के लिए इन सभी बिंदुओं पर आप सब ले सकते हैं पढ़ाई के समय विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन नहीं लगता है उन्हें नींद ज्यादा आती है कुछ लोगों का मुंह सूखने लगता है उल्टी आती है तथा अन्य कई समस्याएं छात्रों को हो सकती हैं जिनका निदान आप टोल फ्री नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |

कक्षा 10 का एडमिट कार्ड download करने की लिंक

click here

कक्षा 10 का एडमिट कार्ड download करने की लिंक

click here

Up Board Exam Admit Card 2022 Update – यहां पर आपको बता दें उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड 2022 ( upmsp ) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होने जा रही है इसमें सम्मिलित 5192689 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं पूरे प्रदेश में परीक्षण कराने के लिए 83 परीक्षा केंद्र up board exam center list बनाए गए हैं इस बात पर आयोजित इस बार प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड परीक्षा होने के बाद कराई जाएगी परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे ने मंगलवार को यूपी बोर्ड मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस में और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न होगी नकल कराने के लिए पूरे प्रबंध किए जा रहे बोर्ड मुख्यालय और लखनऊ के 7 जिलों में भी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे सभी परीक्षा केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से परीक्षा केंद्रों की निगरानी कंट्रोल रूम से ही की जाएगी |


इस वर्ष 2022 की परीक्षा में कक्षा 10 में 27 816 सौ 54 छात्र पंजीकृत हैं जिसमें से 1553 198 बालक तथा 1228 456 बालिकाएं हैं इसी तरह कुल इंटरमीडिएट में 24 11035 परीक्षार्थी हैं जिसमें बालकों की संख्या 13242 100 तथा बालिकाओं की संख्या 1086 जीरो जीरो है बोर्ड परीक्षा दो पारियों में कराई जाएगी पहली परीक्षा पाली सुबह 8:00 से 11:15 तक होगी दूसरी पाली दोपहर 2:00 बजे के 5:15 तक होगी वर्ष 2021 में कोविड-19 के संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षा नहीं कराई गई थी जिसमें हाई स्कूल के कुल 2996 031 तथा इंटरमीडिएट के कुल 26 10247 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिन्होंने परीक्षा नहीं दी थी यह बच्चे सीधी प्रमोट कर दिए गए थे |

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से 12 अप्रैल के बीच कराई जाएंगी माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडे ने मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय में वर्ष 2022 की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया था उन्होंने बताया क्या स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस में तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न कराई जाएगी |

लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद होगी प्रायोगिक परीक्षा

Up Board Practical Exam 2022 Update – लिखित परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रायोगिक परीक्षा कराई जाएगी इस बार बोर्ड परीक्षा संपन्न कराने के लिए 8373 केंद्र बनाए गए हैं पांडे जी ने यह भी बताया कि नकल विहीन और स्वच्छता पूर्व परीक्षा कराए जाने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं तथा परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा पहले की तरह 70 % पाठ्यक्रम पर होगी ना कल में पढ़ाई प्रभावित होने के कारण यूपी बोर्ड ने 20 जुलाई 2020 को कक्षा 9 से लेकर 12 तक के पाठ्यक्रम में 30% की कटौती करते हुए जारी किया था लेकिन 2021 की परीक्षा कोविड-19 करण के चलते नहीं कराई गई थी और इस वर्ष 2022 में भी बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है इसलिए इस वर्ष भी 70% कोर्स से ही प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं |

  • Avyay in sanskrit
    Avyay in sanskrit संस्कृत में अव्यय – संस्कृत में अव्यय वे सजबद होते है जो हमेशा अपने मूल रूप में प्रयोग होते है। अहो आश्चर्य एवमेव – ऐसा ही नो = नहीं अद्य = आज एकदा =एक बार नक्तम् =रात आम् = हाँ एकत्र = एक स्थान पर अस्तु = हाँ/अच्छा आम् = हाँ परमम् … Read more
  • Mp board class 6 science varshik paper 2024 विज्ञान वार्षिक पेपर
    Mp board class 6 science varshik paper 2024 विज्ञान वार्षिक पेपर प्रिय छात्र और छात्र और छात्राओं आज यहां पर हम आपको कक्षा 6 विज्ञान वार्षिक पेपर उपलब्ध करा रहे हैं तथा साथ में उसका हल भी उपलब्ध करा रहे हैं आप जब अगली कक्षा में अध्ययन करेंगे तब आपको बोर्ड परीक्षा हेतु तैयारी करने … Read more
  • Mp board class 6 english varshik paper 2024 अंग्रेजी वार्षिक पेपर
    Mp board class 6 english varshik paper 2024 अंग्रेजी वार्षिक पेपर वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 कक्षा-6 परीक्षा अवधि-2 घण्टे Subject- English General पूर्णांक – 60 कुल प्रश्न संख्या-24 बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न० 1-10 निर्देश – प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है … Read more
  • Satsangati Essay In Sanskrit सत्संगतिः निबंध संस्कृत में
    Satsangati Essay In Sanskrit सत्संगतिः निबंध संस्कृत में सज्जनानां संगतिः सत्सङ्गतिः कथ्यते । मानवः एकः सामाजिक प्राणी अस्ति, अनेनैव सः एकलः स्थातुं न शक्यते । सत्यं तु एतत् संसारे नैव कोऽपि प्राणी संसर्गेण विना भवितुं स्थातुं वा न शक्यते । न केवलं एतावत् वनस्पतयोऽपि संसर्गेण एव सुखिनः भवन्ति । एका लता वृक्षेण विना स्व जीवनं … Read more
  • Up Board Solution For Class 12 Sanskrit Character sketch of chandal kanya चाण्डालकन्या का चरित्र चित्रण
    Up Board Solution For Class 12 Sanskrit Character sketch of chandal kanya चाण्डालकन्या का चरित्र चित्रण चाण्डालकन्या का चरित्र चित्रण (2018 BD, 19 DA, 20 ZU) सौन्दर्य की प्रतिमा— अपने अत्यधिक सौन्दर्य के कारण चाण्डालकन्या सौन्दर्य की प्रतिमा के सदृश थी। राजा शूद्रक जैसा पराक्रमी तथा चक्रवर्ती सम्राट् भी उसके अप्रतिम सौन्दर्य को देखकर चकित … Read more

Leave a Comment