Up bhulekh khasra khatauni naksha 2022 यूपी भूलेख खसरा खतौनी की नकल @upbhulekh.gov.in

upbhulekh.gov.in
upbhulekh.gov.in
पोर्टल का नाम यूपी भूलेख पोर्टल
राज्य उत्तर प्रदेश
शुल्क कोई शुल्क नहीं
ईमेल borlko@nic. in
उपलब्ध सेवाये खसरा खतौनी नक्शा आदि

Up bhulekh khasra khatauni naksha 2022 यूपी भूलेख खसरा खतौनी की नकल @upbhulekh.gov.in

 up bhulekh khasra khatauni: यूपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखें, डाउनलोड करें | यूपी भूलेख, यूपी खतौनी  नक्शा 2022 लैंड रिकॉर्ड वेरीफिकेशन online कैसे चेक करें, ऑनलाइन खोजें | हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल इंडिया अभियान के माध्यम से देश के नागरिकों को सरल तरीके से सुविधाएं पहुंचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है इन्हीं तमाम कोशिश को बढ़ावा देते हुए यूपी भूलेख की शुरुआत की गई है यू पी भूलेख के माध्यम से अब उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक जमीन से जुड़ी हुई हर जानकारी को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी की नकल खसरा खतौनी नक्शा कैसे देखें एवं अन्य जरूरी जानकारी किस तरह से प्राप्त करें यह सब जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते रहिए यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद होने वाला है |

Up Bhulekh Khasra Khatauni 2022

जैसा कि आप सबको पता है वर्तमान समय में जमीन का पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन आपको प्राप्त हो सकता है | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भूमि से संबंधित संपूर्ण विवरण प्राप्त करने के लिए यू पी भूलेख पोर्टल upbhulekh.gov.in का शुभारंभ किया गया है | इस पोर्टल पर जमीन से संबंधित पूरी जानकारियां उपलब्ध हैं इस पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक अपनी भूमि से संबंधित पूरा विवरण मोबाईल द्वारा प्राप्त कर सकते हैं |

जमीन किसके नाम है उसका क्षेत्रफल कितना है

Up Bhulekh Khasra Khatauni 2022: अब उत्तर प्रदेश के नागरिकों को अपनी भूमि की जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है बे घर बैठे ही अपनी पूरी जमीन का ब्यौरा देख सकते हैं इससे आम जनमानस के पैसे की बचत होगी तथा समय की भी बचत होगी और पूरी प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकती है | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस पोर्टल के माध्यम से भूमिका समस्त देवरा कंप्यूटर राइट कर दिया गया है इस पोर्टल के माध्यम से खसरा खतौनी की प्रतिदिन की गतिविधियां देखी जा सकती हैं हमारी जमीन किसके नाम है उसका क्षेत्रफल कितना है आज पूरी जानकारियां आपको ऑनलाइन मिल सकती हैं इसके अलावा इस पोर्टल के माध्यम से आप यह भी जान सकते हैं कि फला जमीन का मालिकाना हक किसके पास है प्रदेश के नागरिक भूमि जमाबंदी खसरा खतौनी भूमि संबंधित समस्त जानकारी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं इसका प्रचालन 2 मई 2016 से किया जा रहा है |

यूपी भूलेख पोर्टल देखे अपने पूरे गांव की जमीन का ब्यौरा

Up Bhulekh Khasra Khatauni 2022: यूपी भूलेख इस पोर्टल के माध्यम से आप अपनी जमीन का पूरा विवरण देख सकते हैं आप जमीन का मालिकाना हक जान सकते हैं क्योंकि इसमें आप की जमीन से जुड़ी हुई समस्त जानकारियां बिल्कुल सही में दी जाती हैं और पूरी तरह से सही भी जाती है उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल की सुविधा से पहले उत्तर प्रदेश के लोगों को अपनी भूमि की नकल खसरा खतौनी नक्शा आदि के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते थे और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन आज इंटरनेट के जमाने में हर व्यक्ति अपनी जमीन से संबंधित पूरा ब्यौरा फ्री में ऑनलाइन देख सकते हैं तथा इंटरनेट के माध्यम से ही यूपी भूलेख पोर्टल पर अपने पूरे गांव की जमीन का ब्यौरा भी देख सकते हैं |

यूपी भूलेख 2022 यूपी वरासत अभियान

Up Bhulekh Khasra Khatauni 2022: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी वरासत अभियान आरंभ किया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत अविवादित उत्तराधिकार को खतौनी में दर्ज किया जाएगा।

यह अभियान 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक संचालित किया गया है यूपी वरासत अभियान के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर तथा ईमेल आईडी भी जारी की गई है अभियान के पूरा होने के बाद सरकार की तरफ से जिलों में टीमें भेजी जाएंगी इसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं निर्विवाद उत्तराधिकार का कोई प्रकरण खतौनी में दर्ज होने से तो नहीं रह गया है |

 यूपी भूलेख 2022 यूपी वरासत अभियान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जो कि 0522 262 0477 है इस हेल्पलाइन नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं और वरासत से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा अप सीएम हेल्पलाइन 1076 पर भी संपर्क कर सकते हैं इसके अलावा ईमेल आईडी के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं ।

यूपी भूलेख 2022 अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण

Up Bhulekh Khasra Khatauni 2022: यूपी भूलेख 2022 अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा डिजिटलीकरण की प्रक्रिया चलाई जा रही है पूरे प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी भूलेख पोर्टल का प्रारंभ किया है इस पोर्टल के अंतर्गत सभी अभिलेखों को कंप्यूटरीकरण किया गया है |

यूपी भूलेख पोर्टल का प्रारंभ 2 मई 2016 को किया गया था जिसे उत्तर प्रदेश की तहसीलों में लागू कर दिया गया उत्तर प्रदेश के सभी तहसीलों की जमीन का रिकॉर्ड यूपी भूलेख पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है इस पोर्टल के माध्यम से प्रतिदिन होने वाली गतिविधियों को भी देखा जा सकता है इस पोर्टल पर भू अभिलेख भू अभिलेख के मालिक की जानकारी भू नक्शा की जानकारी आज सब कुछ देखा जा सकता है इससे पूरी प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और समय और पैसे दोनों की बचत होगी इसका उद्देश्य जनता के पैसे की और समय की बचत करना है तथा त्रुटि रहित डाटा जनता तक पहुंचाना है ।

 यूपी भूलेख पोर्टल का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश में यू पी भूलेख पोर्टल के माध्यम से जमीन का सारा रिकॉर्ड कंप्यूटर राइट किया गया है यह प्रणाली पिछली प्रणाली की तुलना में बहुत ज्यादा व्यवस्थित और पारदर्शी है इससे उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिकों को बहुत फायदा हो रहा है सभी लोग तहसील में न जाकर के ऑनलाइन अपनी जमीन का ब्यौरा चेक कर सकते हैं इससे उनके पैसे की और समय की बचत होती है साथ ही तहसीलों में अनावश्यक भीड़ भी होने से बचती है इंटरनेट के जरिए सभी लोग यूपी भूलेख पोर्टल द्वारा भूमि के रिकॉर्ड को जान सकते हैं राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य है कि उत्तर प्रदेश के समस्त नागरिकों को अपनी जमीन का पूरा रिकॉर्ड आसानी से मिल जाए और लोगों को कहीं जाने की जरूरत ना पड़े।

उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल से लाभ

Up Bhulekh Khasra Khatauni 2022: उत्तर प्रदेश की योगी भूले पोर्टल की योजना के तहत उत्तर प्रदेश के लोग अपना खसरा नंबर और जमाबंदी नंबर डालकर अपनी भूमि का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं अपनी जमीन का ब्यौरा देख सकते हैं सभी लोग घर पर बैठकर इंटरनेट के माध्यम से अपनी पूरी जमीन का विवरण ऑनलाइन देख सकते हैं इस यू पी भूलेख पोर्टल से लोगों के समय की और पैसे की बचत हो रही है इस उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल से लोगों द्वारा सिर्फ जानकारी करने के उद्देश्य से तहसील के चक्कर लगाने पड़ते थे उन सब से राहत मिल रही है ।

 यू पी भूलेख 2022 यू पी भूलेख नकल खसरा खतौनी कैसे देखें @upbhulekh.gov.in

 यूपी भूलेख 2022 यू पी भूलेख नकल खसरा खतौनी कैसे देखें: जो व्यक्ति अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं अपनी खतौनी को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करके देख सकते हैं |

सर्वप्रथम लाभार्थी को भूले की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ऑफिशियल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाने के बाद आपके सामने ऑनलाइन सूची खसरा खतौनी की नकल देखना चाहते हैं तो आपके सामने नया पेज खुल जाएगा और खतौनी की नकल देखने पर क्लिक करें इसके बाद आपसे कैप्चा कोड भरने को कहा जाएगा आप कैप्चा कोड भर देंगे और सबमिट कर देंगे |

उसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सबसे पहले जिला सिलेक्ट करना होगा जिला सेलेक्ट करने के बाद अगली अगली लाइन में आपको तहसील सेलेक्ट करनी होगी और तहसील सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना गांव चुनना होगा और जैसे ही आप गांव पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक टेबल बनकर आएगी उसमें आपके सामने ऊपर चार विकल्प रहेंगे ।

पहला विकल्प होगा खसरा नंबर से खोजें ,दूसरा होगा खाता के नंबर से खोजें, तीसरा होगा खातेदार के नाम से खोजे, और चौथा होगा नामांतरण दिनांक से खोजें तो आपके लिए सबसे उचित रहेगा कि आप खातेदार के नाम से खोजें तथा यदि आपके पास अपने खेत का नंबर है तो आप इस पर भी कर सकते हैं इसके बाद जरूरी जानकारी करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपको अपनी खतौनी दिखने लगेगी ।

यूपी भूलेख नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें

Up Bhulekh Khasra Khatauni 2022 सबसे पहले आपको यू पी भू नक्शा की ऑफिशल वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाना होगा ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक नया फिर खुलेगा आपको बाएं तरफ तीन लाइन देखने को मिलेंगे इसमें आपको क्लिक करने के बाद सबसे पहले जिला चुनना होगा उसके बाद तहसील चुननी होगी उसके बाद गांव चुनना होगा उसके बाद बाएं साइड में आपको नक्शा दिखाई देगा जिसे जूम करके आप पूरे नक्शे को देख सकते हैं |


इस नक्शे में सभी खेत के नंबर डले होंगे उन नंबरों को गाटा नंबर या खसरा नंबर कहते हैं आप किसी भी गाटा नंबर पर क्लिक कर देंगे तो गाटा लाल कलर का हो जाएगा और दाएं साइड में एक टेबल बनकर आएगी जिसमें उस गाटे में कितने लोगों का नाम है वह जानकारी आप को प्रदर्शित होने लगेगी साथ में व्यक्तियों के पास उस गाटे के अलावा पूरे गांव में कहीं भी जमीन होगी तो वह नीले कलर से प्रदर्शित होंगे इस प्रकार हम यह जान पाएंगे कि हमारे पास अथवा हम सब लोगों के पास इस लाल गाटे के अलावा कितने गाटे हैं आप इसका प्रिंट भी ले सकते हैं |

UP BHULEKH 2022 राजस्व ग्राम खतौनी का कोड कैसे जाने

Up Bhulekh Khasra Khatauni 2022 यदि अपने गांव का ग्राम कोड जानना है तो सबसे पहले आप ही भूलेख की वेबसाईट पर जाएंगे इसके बाद आप गांव का कोड जानने के लिए कि खतौनी देखें पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको जिला चयन करना होगा उसके बाद तहसील चयन करना होगा उसके बाद आपके सामने गांवों की सूची खुल जाएगी गांव के नाम के आगे गांव का कोड लिखा होगा जिसे आप नोट कर सकते हैं |

HOME PAGE

Up board result kab aayega 2024 जानिए कब तक आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment