UP Board Result 2022 : प्रैक्टिकल वालो के लिए एक और चरण, यूपी बोर्ड के नतीजों में हो सकती है देरी
UP Board Result 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में छूटे हुए प्रैक्टिकल के लिए अब तीसरा चरण जारी किया जा रहा है। कल यानी 17 मई से 20 मई के बीच उन सभी छात्रों के प्रैक्टिकल कराए जाएंगे, जिनके प्रैक्टिकल एग्जाम छूट गए हैं। इस तरह रिजल्ट जारी होने में कुछ अधिक देरी हो सकती है।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षा के नतीजे जून में ही अंतिम सप्ताह में जारी किए जा सकते है। 20 मई को जब प्रैक्टिकल एग्जाम खत्म होंगे, तब सभी के मूल्याकन करके उनके मार्क्स अपलोड होंगे और रिजल्ट तैयार किया जाएगा, इसके बाद ही नतीजे जारी होगे। इस काम में लगभग 10 दिन तक लग सकते हैं। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे जून के पहले या दूसरे सप्ताह में घोषित किए जा सकते हैं।
17 मई से 20 मई तक सभी छूटे परीक्षार्थी प्रैक्टीकल परीक्षा दे दें, इसके बाद ऐसे छूटे परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने का अन्य कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
अतः सभी परीक्षार्थियों से अनुरोध है की सभी ऐसे छात्र जिनका प्रैक्टीकल छूट गया है
वे सभी छात्र अपने विद्यालय से संपर्क करके अपना अपना प्रैक्टीकल दे दे