
UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड रिजल्ट में किसलिए हो रही है देरी जानिए कारण
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 मार्च-अप्रैल में हुई थी. इस परीक्षा में 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स परिक्षा में शामिल हुए थे. सभी को अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है.
इस साल यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा कुछ देरी के साथ थ्योरी परीक्षाओं समाप्त होने के बाद शुरू हुई हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम को तीन चरणों में आयोजित किया गया है.
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.
बोर्ड परीक्षा 2022 के रिजल्ट पर कोरोना का पड़ा असर
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 के रिजल्ट पर कोरोना वायरस संक्रमण का असर देखा जा रहा है. दरअसल, यूपी बोर्ड 12वीं के करीब डेढ़ लाख स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board Practical Exam 2022) में शामिल नहीं हो पाए थे. उनके लिए 17 मई से परीक्षा का आखिरी चरण शुरू किया था, जो आज यानी 20 मई 2022 को खत्म हो रहा है.
(UP Board Result 2022, UPMSP Exam, upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in).
रिजल्ट में जुड़ेंगे प्रैक्टिकल के अंक
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं का मुख्य रिजल्ट थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले अंकों को जोड़कर बनाया जाएगा. तथा उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य खत्म हो चुका है. रिजल्ट बनाने के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं के पूरे होने का इंतजार किया जा रहा था. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अब यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 पर अपना काम शुरू कर देगा.