UP BOARD EXAM 2023: 4000 से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

up board exam 2023
up board exam 2023

UP BOARD EXAM 2023: 4000 से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा

UP BOARD EXAM 2023 : जैसा की आप सभी को पता है उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं शुरू शुरू हो चुकी हैं । 16 फरवरी से बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई है आज 17 फरवरी अर्थात परीक्षा के दूसरे दिन हाई स्कूल का arabi-farsi का पेपर था तथा इंटरमीडिएट में संगीत गायन संगीत वादन और नृत्य कला का पेपर था ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लगभग 4000 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे हाई स्कूल में पहली पारी मैं अरबी फारसी भाषा में 742 परीक्षार्थी पंजीकृत थे तथा इंटरमीडिएट की संगीत गायन संगीत वादन और नृत्य कला के परीक्षा में 22 90 परीक्षार्थी पंजीकृत थे । द्वितीय पाली में हाई स्कूल में संगीत गायन के 10104 परीक्षार्थी पंजीकृत थे तथा इंटरमीडिएट के व्यवसायिक वर्ग की परीक्षा में 70795 परीक्षार्थी पंजीकृत थे पहली पारी में 565 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी तथा दूसरी पाली में लगभग 38 छात्रों ने परीक्षा छोड़ी ।

नकल का कोई मामला नहीं आया सामने

आज परीक्षा का दूसरा दिन था सबसे बड़ी बात यह रही कि पूरे प्रदेश में कहीं भी नकल करता हुआ कोई भी परीक्षार्थी किसी भी सचल दल द्वारा नहीं पकड़ा गया और ना ही आज किसी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है आज दूसरे दिन अर्थात 17 फरवरी को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा पूरे प्रदेश में 2564 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई गई जो सकुशल संपन्न हुई।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 कक्षा 10 टाइम टेबल 2023 पर की जानकारी :-


यहाँ पर यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 टाइम टेबल 2023 के बारे जरूरी विवरण उपलब्ध करा रहे हैं।

बोर्ड का नाम
परीक्षा का नाम (हाई स्कूल)
परीक्षा वर्ष
यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा तिथि 2023
परीक्षा का दिन
परीक्षा का समय
महत्वपूर्ण निर्देश

यूपी बोर्ड टाइम टेबल 2023 कैसे डाउनलोड करें


निम्नलिखित निर्देश 2021 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा की यूपी बोर्ड परीक्षा अनुसूची को देखने या डाउनलोड करने का तरीका बताते हैं:

Step1: पहले चरण के रूप में यूपीएमएसपी की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
Step2: अगला, यूपी बोर्ड टाइम टेबल अधिसूचना बटन का चयन करें।
Step3: इसके बाद राज्य बोर्ड की 10वीं या 12वीं की कक्षा चुनें।
Step4: फिर शेड्यूल या डेट शीट स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।
Step5 : इसके अलावा, इसे सेव करें और अपने रिकॉर्ड के लिए डेट शीट का प्रिंट आउट ले लें।

Leave a Comment