Up Board Exam overview 2023: 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, कॉपियों पर बार कोड, यूपी बोर्ड परीक्षा की रही ये 10 खास बातें

UP BOARD LATEST NEWS 2023 छात्रों को मिला फार्म में करेक्शन करने का एक और मौका

Up Board Exam overview 2023: 4 लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ी परीक्षा, कॉपियों पर बार कोड, यूपी बोर्ड परीक्षा की रही ये 10 खास बातें

उत्तर प्रदेश बोर्ड UP BOARD द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं संपन्न करा ली गई हैं । उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए लगभग 5800000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 431000 के आसपास छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी ।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UPMSP ने इस बार नकल रोकने के लिए बहुत कड़े इंतजाम किए थे । बहुत सख्त इंतजाम के चलते इस बार नकल नहीं हुई है तथा केवल नकल के भरोसे पास होने वाले छात्र जो दूसरे राज्यों से आकर उत्तर प्रदेश में एडमिशन लेते थे, उनकी इस बार दाल नहीं गली है। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड में कई नई चीजें रही कई रिकॉर्ड बने ।

आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 में इस बार क्या क्या खास बात है

1- यूपी बोर्ड परीक्षा में 133 मुन्ना भाई और 81 नकल करते छात्र पकड़े गए।

2- हाई स्कूल के 20 8953 और इंटरमीडिएट के 2226 18 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे ।

3- 30 साल के इतिहास में पहली बार पेपर आउट नहीं हुआ ।

4- 30 साल के इतिहास में पहली बार कोई भी गलत पेपर खोला नहीं गया ।

5- इस बार बाहरी राज्यों के सिर्फ 5000 छात्र से पिछली साल इनकी संख्या 40000 थी ।

6- फर्जी छात्रों के परीक्षा फार्म भरने वाले स्कूलों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

7- हाई स्कूल की परीक्षा 12 दिन और इंटरमीडिएट की परीक्षा 14 दिन में संपन्न हुई ।

8- यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों की चेकिंग 18 मार्च से ही शुरू हो जाएगी।

9- 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कुल 8753 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई ।

10- यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में पहली बार बार कोड का इस्तेमाल किया गया

11- परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा ।

परीक्षा की कॉपियां चेक करने के लिए सभी सेंटरों का चुनाव

आपको बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा की कॉपियां चेक करने के लिए सभी सेंटरों का चुनाव कर लिया है बोर्ड ने 257 कालेजों में मूल्यांकन केंद्र बनाया है 8 मार्च से शुरू होने वाला है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय अपने-अपने जिलों के मूल्यांकन के एक शिविर का आयोजन करेंगे जिसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य शुरू होगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top