Up board 12th biology paper 348 GM

Picsart 24 03 03 00 25 17 246 compress54

Up board 12th biology paper 348 GM

348(GM) b2024 जीव विज्ञान

समय : तीन घण्टे 15 मिनट |

नोट: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।

पूर्णांक : 70

Note: First 15 minutes are allotted for the candidates to read the question paper.

निर्देश:-

i) सभी प्रश्न अनिवार्य है।

ii) आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि नामांकित रेखाचित्रों द्वारा कीजिए ।

iii) प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।

Instructions:

i) All questions are compulsory

ii) Illustrate your answers with labelled diagrams, wherever necessary.

iii) Marks allotted to each question are mentioned against it.

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

(Multiple Choice Type Questions)

1 . सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए।

क) भ्रूणपोष की कोशिकाएं होती हैं

1)अगुणित

iii) त्रिगुणित

ii) द्विगुणित

iv) चौगुणित

ख) मधुप के नर ड्रोन (पुं मधुप) में क्रोमोसोम की संख्या होती है

iil 64

i) 32

ग) विषाणु का आनुवंशिक पदार्थ हे

i) डीएनए अथवा आरएनए

iii) केवल डीएनए

घ) जन्मजात उपापचयी त्रुटि है

ii) केवल आरएनए

iv) इनमें से कोई नहीं

i) फिनाइल कीटोनूरिया

iii) हीमोफीलिया

ii) वर्णान्धता

iv) अरक्तता

  1. क) फाइलेरिया रोग के रोगकारक का जन्तु वैज्ञानिक नाम लिखिए ।

ख) डीएनए एवं आरएनए में कोई एक अन्तर लिखिए।

ग) किन्हीं दो जैव विविधता तमस्थल के नाम लिखिए।

घ) मानव वृषण में सटॉली कोशिकाओं का क्या कार्य होना है

ङ) डीएनए अणु को कौन-सा एन्जाइम तोड़ता है।

(लघु उत्तरीय प्रश्न-1)

(Short Answer Type Questions-1)

3 क) डीएनए के चार न्यूक्लियोटाइड इकाइयों के नाम लिखिए।

ख) खाद्य श्रृंखला का सचित्र वर्णन कीजिए ।

ग) आणविक जीव विज्ञान के मूल सिद्धान्त से आप क्या समझते हैं

घ) मच्छरों से होनेवाले किसी एक रोग का नाम लिखिए तथा उसके रोकथाम के उपाय का वर्णन कीजिए ।

(लघु उत्तरीय प्रश्न-II)
(Short Answer Type Questions-II)

4 क) परागण में जन्तुओं की भूमिका का वर्णन कीजिए।

ख) द्विबीजपत्री भ्रूण का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइए ।

ग) अपूर्ण प्रभाविता क्या है ? उदाहरण सहित समझाइए ।

घ) जैव उर्वरक कैसे मृदा की उर्वरता को बढ़ाते हैं ?

348(GM)

5 . क) हार्डी-वेनबर्ग सिद्धान्त पर एक टिप्पणी लिखिए ।

ख) विपुंसन की व्याख्या कीजिए ।

ग) सहलग्नता पर एक टिप्पणी लिखिए ।

घ) स्त्री अंडाशय के रखीय काट का नामांकित चित्र बनाइए ।

6 . क) बायोगैस के उत्पादन में सूक्ष्मजीवों की भूमिका का वर्णन कीजिए ।

ख) डीएनए फिंगर प्रिंटिंग की व्याख्या करते हुए इसके प्रयोग को बताइए ।

ग) आदिमानव (आस्ट्रेलोपिथेसिन) पर एक टिप्पणी लिखिए ।

घ) सहोपकारिता क्या है ? उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।

घ) सहोपकारिता क्या है ? उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।

348(GM)

( विस्तृत उत्तरीय प्रश्न )
(Long Answer Type Questions)

7 . रामायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों के उपयोग को कम करने में सूक्ष्म जीवों के उपयोग पर विस्तृत विवरण दीजिए ।

अथवा

मानव कल्याण में जैव प्रौद्योगिकी के योगदान का संक्षेप में उल्लेख कीजिए ।

8 – मानव जीनोम की प्रमुख विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।

अथवा

विभिन्न सहायक जनन प्रौद्योगिकियों का वर्णन कीजिए ।

9 मेण्डलीय विकार का विस्तार से वर्णन कीजिए ।

अथवा

पारितन्त्र की परिभाषा लिखिए। इसके जैविक एवं अजैविक घटकों का चित्र सहित वर्णन कीजिए ।

HOME PAGE

How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment