वाराणसी में इस बार एक लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

वाराणसी में इस बार एक लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा

वाराणसी समाचार उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में इस बार 108069 विद्यार्थी उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा देंगे जिसमें हाई स्कूल की परीक्षा में 51617 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 40 452 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष हाई स्कूल में लगभग 2000 विद्यार्थी ज्यादा है, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में पिछले साल की तुलना में इस साल 3000 छात्र कम हुए हैं आपको बता दें कि बीते हुए मंगलवार को आवेदन करने की अंतिम तिथि थी ।


माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश बोर्ड इस समय परीक्षा की तैयारी में जुड़ गया है फॉर्म भरने की तिथि 10 सितंबर से बढ़कर 10 अक्टूबर कर दी गई थी जो बीत चुकी है । वाराणसी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री अवध किशोर सिंह ने बताया है कि 10 अक्टूबर तक वाराणसी जिले में एक लाख से अधिक फॉर्म भर चुके हैं जिसमें हाई स्कूल में 219 और इंटरमीडिएट में 323 फॉर्म प्राइवेट भरे गए हैं । श्री सिंह ने बताया है कि केंद्र के निर्धारण की तैयारी वर्तमान समय में चल रही है वाराणसी की तीनों तहसीलों में एसडीएम की निगरानी में स्कूलों के मानकों की जांच की जा रही है हालांकि 30 सितंबर तक जिले के 404 विद्यालयों का जियो टैगिंग सर्वे हो चुका है इसमें केदो की दूरी मूलभूत सुविधाएं और विद्यालयों के समस्त डाटा पोर्टल पर भर दिए गए हैं । अगले महीने तक केंद्रों का निर्धारण पूरा हो जाएगा । पिछले साल जिले में 149 केंद्र बनाए गए थे जिसमें सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र बनाए गए थे।

HOME PAGE

How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment