Aadhar TOTP क्या है ? Aadhar TOTP FREE में कैसे GENERATE करें? सिर्फ 10 सेकंड में

Aadhar TOTP क्या है ? Aadhar TOTP कैसे GENERATE करें ?

AADHAR TOTP
AADHAR TOTP

दोस्तों आज हम बात करेंगे Aadhar TOTP क्या है ? Aadhar TOTP कैसे GENERATE करें ? OTP और TOTP में क्या अंतर है | इस ब्लॉक में आपको आधार से संबंधित TOTP के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है |इसलिए इसको अंत तक पढिए |

दोस्तो आधार कार्ड की वेबसाइट में जब हम ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो जो मोबाइल नंबर हमारे आधार कार्ड में रजिस्टर्ड होता है , उस नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है उस ओटीपी से हम अपने आइडेंटिटी कंफर्म करते हैं और उस ओटीपी का प्रयोग करके हम आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आधार कार्ड में कोई अपडेट कर सकते हैं

हम किसी भी वेबसाइट पर otp डाल कर के अपने आधार कार्ड का उपयोग कर सकते हैं यह सब आप पहले से जानते होंगे | आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए या करेक्शन करने के लिए जब हम यूआईडीएआई की वेबसाइट पर अपना आधार नंबर डालते हैं तो वहां पर हमें अपनी आइडेंटिटी कंफर्म करने के लिए दो ऑप्शन मिलते हैं या तो हम ओटीपी डाल सकते हैं या फिर टीओटीपी डाल सकते हैं |

ओटीपी के बारे में आप सब पहले से जानते हैं क्योंकि यह वन टाइम पासवर्ड होता है जो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होता है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने आधार कार्ड को डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं किंतु एक totp का ऑप्शन और होता है जिसे बहुत कम लोग जानते होंगे तो आज हम टीओटीपी के बारे में आपको बताएंगे |


AADHAR TOTP KYA HAI. WHAT IS TOTP IN AADHAR ?

TOTP की फुल फॉर्म टाइम बेस्ट वन टाइम पासवर्ड (TIME BASED ONE TIME PASSWORD ) होता है यह 8 अक्षर की एक संख्या होती है जिसका प्रयोग ओटीपी की तरह ही आधार की वेबसाइट पर अपनी पहचान कंफर्म करने के लिए किया जाता है जब कि ओटीपी आधार एल्गोरिथ्म से ऑटोमेटिक जनरेट किया जाता है जो सिर्फ 30 सेकेंड के लिए मान्य होता है यानी totp जनरेट जब हम करते हैं तो उसे 30 सेकेंड के अंदर अंदर इस्तेमाल करना जरूरी होता है इस्तेमाल नहीं करते हैं तो टीओटीपी एक्सपायर हो जाता है |

AADHAR TOTP को कब इस्तेमाल कर सकते हैं ?

दोस्तों वैसे तो जब आप चाहे तब इसकी TOTP का इस्तेमाल कर सकते हैं यह ऑप्शन उस समय आपके लिए बहुत जरूरी हो जाता है जब आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होता है या फिर किसी कारण से आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा होता है तो उस स्थिति में आप TOTP का इस्तेमाल करके आधार डाउनलोड अपडेट कर सकते हैं |

AADHAR OTP AND AADHAR TOTP में क्या अंतर है ?

ओटीपी 6अंक की संख्या होती है जो हमें अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होती है जो कि 10 मिनट के लिए वैलिड होती है जबकि ओटीपी 8 अंको की एक संख्या होती है जो एम आधार एप्स के द्वारा ही जनरेट की जाती है और यह सिर्फ 30 सेकेंड के लिए होती है इन दोनों का कार्य एक ही है इनकी मदद से हम अपना आधार कार्ड डाउनलोड या अपडेट कर सकते हैं उम्मीद है आप इन दोनों के बीच में क्या अंतर है यह समझ चुके होंगे |

Aadhar TOTP कैसे GENERATE करें ?

अब हम बात करेंगे आधार टीओटीपी कैसे जनरेट करें इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में आधार की ऑफिशल एप्लीकेशन एम आधार डाउनलोड करनी होगी उसके बाद निम्न स्टेप फॉलो करने होंगे —

सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर एम आधार एप डाउनलोड करें ?

अभी एम आधार एप डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें

ओपन करने पर सबसे पहले आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएंगी आप उन्हें एलाऊ कर दीजिए |

उसके बाद इस ऐप के सभी फीचर दिखाए जाएंगे आप नीचे से SKIP कर दीजिए और या फिर उन्हें आगे निकालते जाइए |

उसके बाद आधार की टर्म और कंडीशन आएंगी उन्हें ACCEPT कर लीजिए

अगले पेज में अपनी भाषा अंग्रेजी सेलेक्ट करके अपने मोबाइल नंबर डालकर आगे बढ़े

फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा आगे इसको डालकर continue आर क्लिक करे

फिर रजिस्टर्ड माय आधार पर क्लिक करना है या फिर नीचे माय आधार का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

next पेज पर अपको एक 4 digit का एक pin सेट करना होगा और उसके बाद फिर से उसे कंफर्म करना होगा यहां आप कोई भी 4 डिजिट का सीक्रेट कोड डाल सकते हैं जो आपको आसानी से याद रहेगा और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी पर क्लिक करना होगा

इसके बाद आधार में रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा अगले पेज में आपको वहां पर डाल करके सबमिट करना होगा

आपको नया पेज दिखाई देगा यहां totp जनरेट करें पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप के आधार कार्ड के लिए एक totp जनरेट हो जाएगा जो सिर्फ 30 सेकेंड के लिए valid होगा जैसा कि नीचे में दिखाया गया है इसका प्रयोग करके आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं | इसके बारे में हमने ऊपर बता दिया है और इसके बारे में आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करिए हम आपके लिए वह पोस्ट भी लिखेंगे |

how to send whats app massage to unsaved number

Leave a Comment