Up Board Exam 2022: परीक्षा केंद्र बनाने का नया नियम पहली बार होगी परीक्षा केंद्र की मैपिंग

Up Board Exam 2022: परीक्षा केंद्र बनाने का नया नियम पहली बार होगी परीक्षा केंद्र की मैपिंग

wp 1633181924853
up board exam 2022

9 जनवरी को परीक्षा केंद्रों की सूची होगी अपलोड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली है और यह सूची 9 जनवरी को यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu पर अपलोड कर दी जाएगी यदि इन परीक्षा केंद्रों से किसी छात्र या अभिभावक या विद्यालय के प्राचार्य को कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति बोर्ड को भेज सकते हैं

इस बार बदल गई परीक्षा केंद्र आवंटन की नीति

हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं फरवरी या मार्च में होगी इन परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए इस बार परीक्षा केंद्र आवंटन नीति बदल दी गई है पिछले साल बालिकाओं के लिए परीक्षा केंद्र बालिकाओं के विद्यालय में ही बनाए गए थे तथा इस वर्ष भी बालिका विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाने की प्राथमिकता दी जाएगी

परीक्षा केंद्रों की होगी जिओ मैपिंग

वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के लिए जो परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे उन विद्यालयों की लोकेशन जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर पर तैयार की जाएगी जिला विद्यालय निरीक्षक एक टीम का गठन करेंगे वह टीम प्रत्येक विद्यालय की लोकेशन को कलेक्ट कर के यूपी बोर्ड को भेजेगी .

इस बार जियो मैपिंग की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक को

हर बरस परीक्षा केंद्र 10 करने के लिए जिओ मैपिंग विद्यालय के प्राचार्य के स्तर पर की जाती थी जिससे विद्यालय प्रबंधन अतिरिक्त समय ले लेता था जिससे परीक्षाएं कराने में विलंब होता था । इन विलंब परिस्थितियों से निजात पाने के लिए यूपी बोर्ड ने इस बार यह जिम्मेदारी डीआईओएस को दी है जिससे अतिरिक्त विलंब नहीं होगा तथा हर कार्य समय से पूर्ण होगा ।

विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी करनी होगी अपलोड

उत्तर प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनने वाले स्कूलों में क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध हैं उन सभी भौतिक संसाधनों से संबंधित संपूर्ण जानकारी 27 नवंबर से पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर देनी पड़ेगी जिसके बाद यूपी बोर्ड द्वारा सभी व्यवस्थाओं को देखने के बाद सभी विद्यालयों में से उचित संसाधन वाले विद्यालय परीक्षा केंद्र बनाकर उनकी सूची संबंधित विभाग को भेज दी जाएगी

24 जनवरी तक कर सकते हैं आपत्ति

जिला स्तर पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा बनाई गई परीक्षा केंद्रों की सूची को जिलाधिकारी महोदय के द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के बाद 9 जनवरी को परीक्षा केंद्रों की सूची यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी इसके बाद सभी प्राचार्य छात्र अभिभावक जिनको कोई भी आपत्ति हो वह अपनी आपत्ति बोर्ड की ऑफिशियल ईमेल आईडी पर 15 जनवरी से पहले भेज दें 24 जनवरी तक इन समस्याओं का निराकरण कर दिया जाएगा तथा अंतिम सूची 24 जनवरी 2022 को अपलोड कर दी जाएगी

Leave a Comment