How to learn any topic for board exam

How to learn any topic for board exam

????????????????????????????????????????????????????????

पढाई करते समय ध्यान देने योग्य बातें :

1 – पढाई हमेशा कुर्सी-टेबल पर बैठ कर ही करें , बिस्तर पर लेट कर बिलकुल भी न पढ़े । लेटकर पढने से पढ़ा हुआ दिमाग में बिलकुल नही जाता , बल्कि नींद आने लगती है ।

2 – पढ़ते समय टेलीविजन न चलाये और रेडियो या गाने भी बंद रखे । चाहे तो बिना गाने का हल्का हल्का म्यूजिक बैकग्राउंड में चला सकते हैं

Upboardinfo.in

3 – पढाई के समय मोबाइल स्विच ऑफ़ करदे या साईलेंट मोड में रखे ,””

4 – पढ़े हुए पाठ्य को लिखते भी जाये इससे आपकी एकाग्रता भी बनी रहेगी और भविष्य के लिए नोट्स भी बन जायेंगे |

5- कोई भी पाठ्य कम से तीन बार जरुर पढ़े ।

6 – रटने की प्रवृत्ति से बचे , जो भी पढ़े उस पर विचार मंथन जरुर करें ।

7 – शार्ट नोट्स जरुर बनाये ताकि वे परीक्षा के समय काम आये ।

8- पढ़े हुए पाठ्य पर विचार -विमर्श अपने मित्रो से जरुर करें , ग्रुप डिस्कशन पढाई में लाभदायक होता है।

9 – पुराने प्रश्न पत्रों के आधार पर महत्वपूर्ण टोपिक को छांट ले और उन्हें अच्छे से तैयार करें ।

10 – संतुलित भोजन करें क्योंकि ज्यादा भोजन से नींद और आलस्य आता है , जबकि कम भोजन से पढने में मन नही लगता है ,और थकावट, सिरदर्द आदि समस्याएं होती है ।

11- चित्रों , मानचित्रो , ग्राफ , रेखाचित्रो आदि की मदद से पढ़े । ये अधिक समय तक याद रहते है ।

12-पढाई में कंप्यूटर या इन्टरनेट की मदद ले सकते है

????????????????????????????????????????????????????

Leave a Comment