Up board class 10 maths paper tips यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के छात्र ऐसे करें गणित की तैयारी, परीक्षा में मिलेंगे बंपर अंक

एअक्साम

Up board class 10 maths paper tips यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा के छात्र ऐसे करें गणित की तैयारी, परीक्षा में मिलेंगे बंपर अंक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में कक्षा 10 और कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च 2022 से किया जा रहा है कक्षा दसवीं की परीक्षाएं कल समाप्त हो जाएंगी कल अंतिम पेपर गणित का होगा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 13 अप्रैल को समाप्त होंगी आइए इस पोस्ट में जानते हैं गणित परीक्षा से संबंधित कुछ मुख्य बिंदु

Up board class 10 maths paper tips


Up board class 10 maths paper tips: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा दसवीं का गणित का पेपर कल अर्थात 12 अप्रैल 2022 को आयोजित किया जाएगा परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा इस साल उत्तर प्रदेश बोर्ड में लगभग 51 लाख छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है परीक्षा के दौरान सभी छात्र सावधानीपूर्वक अपने पेपर को हल करें सोशल डिफेंस का पालन करना ना भूलें |

गणित विषय का मॉडल पेपर हल जरुर कर ले


जो छात्र दसवीं की परीक्षा दे रहे हैं वह कल अपने अंतिम पेपर गणित विषय की परीक्षा के लिए परिक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण सूत्रों को याद कर ले उत्तर प्रदेश बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर गणित का मॉडल पेपर दिया गया है आप वहां से मॉडल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं और उस पेपर के आधार पर अपने आप को तैयार कर सकते हैं उसमें यह बताया गया है कि परीक्षा में प्रश्न पत्र किस तरह का होगा

इस तरह करे गणित की तैयारी

  • पेपर की तैयारी के दौरान सभी महत्वपूर्ण फार्मूला को याद कर ले
  • उत्तर पुस्तिका में जहां पर आपको रफ कार्य करना है वहां पर उसे काट दे और ऊपर बड़े बड़े अक्षरों में रफ कार्य लिख दे
  • हो सके तो रफ कार्य बाय पेज पर करें
  • 30 % सिलेबस कम हो गया है उसकी जानकारी रखें |30 परसेंट कोर्स जो कम हुआ है उसमें से प्रश्न नहीं आएंगे
  • पूरे वर्ष में जो भी आपने तैयारी की है उसका रिवीजन जरूर कर ले और परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर अपने आप को परीक्षा के लिए पूर्ण रूप से तैयार कर लें
  • पेपर मिलने पर पहले तीन दो बार तीन बार पूरे पेपर को सावधानीपूर्वक पढ़ें
  • जो प्रश्न आप से आ रहे हो पहले उनको कीजिए उसके बाद जो प्रश्न नहीं आ रहे हैं अंत में उनको भी कीजिए पर जहां आवश्यक हो वहां पर चित्र जरूर बनाएं चित्र बनाने के लिए आप पेंसिल का ही इस्तेमाल करें |

Leave a Comment