Up Board 12th Biology Paper 348 GG 2024
कक्षा 12 जीव विज्ञान 2024
[पूर्णांक: 70]
समय : तीन घण्टे 15 मिनट ।
निर्देश :-
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(iii) आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि नामांकित रेखाचित्रों द्वारा कीजिए ।
(iv) प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।
(बहुविकल्पीय प्रश्न)
- सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए :
(क) टेपीटम परत का कार्य होता है:
(i) परागकणों का पोषण
(ii) परागकणों का निर्माण
(iii) अन्तःस्तर (एण्डोथीलियम) का निर्माण
(iv) परागकणों को नष्ट करना
(ख) निम्न में से कौन एक अपरदाहारी है:
(i) केंचुआ
(ii) पक्षी
(iii) मेंढक
(iv) हाथी
(ग) डेंगू (हड्डी तोड़) बुखार का वाहक है :
(i) ऐनोफ़ेलीज़
(ii) क्यूलेक्स
(iii) ऐडीज
(iv) इनमें से कोई नहीं
(घ) कौन-सा एंज़ाइम डीएनए को विशिष्ट स्थान पर काटता है ?
(i) पॉलिमरेज़
(ii) एंडोन्यूक्लिएज़
(iii) एक्सोन्यूक्लिएज़
(iv) लाइगेज़
(अति-लघुउत्तरीय प्रश्न)
(क) शुक्राणुओं को पोषण प्रदान करने वाली कोशिकाओं के नाम लिखिए ।
(ख) MTP और ZIFT का पूरा नाम लिखिए ।
(ग) आनुवंशिकता की इकाई क्या है ?
(घ) आनुवंशिक कूट में कितने प्रकूट (कोडॉन) त्रिक होते हैं ?
(ङ) वाहित मल क्या है ?
(लघु-उत्तरीय प्रश्न-1)
3- (क) अफीम क्या है? यह किस पौधे से प्राप्त होता है ?
(ख) क्लाइनफेल्टर एवं टर्नर सिन्ड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
(ग) मानव में प्रतिरक्षा (इम्युनिटी) कितने प्रकार की होती है? उनके नाम लिखिए ।
(घ) प्रतिजैविक क्या हैं? किन्हीं दो सूक्ष्मजीवों के नाम लिखिए जिनका प्रयोग प्रतिजैविकों के उत्पादन में किया जाता है।
(ङ) वन्यजीव संरक्षण के लिए सरकार द्वारा क्या कदम उठाए गए हैं ?
(लघु-उत्तरीय प्रश्न)
4-(क) शारीरिक रोध और कोशिकीय रोध पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए ।
(ख) विसंयोजन के नियम पर टिप्पणी लिखिए ।
(ग) कैंसर क्या है ? इसके बचाव व उपचार का उल्लेख कीजिए ।
(घ) एक-संकर एवं द्वि-संकर टेस्ट क्रॉस को समझाइए ।
5 -(क) समजातता पर टिप्पणी लिखिए ।
(ख) हार्डी-वेनवर्ग सिद्धान्त का वर्णन कीजिए ।
(ग) लघु बीजाणुधानी (परागकोश) तथा गुरुबीजाणुधानी (बीजांड) के बीच कोई तीन अन्तर लिखिए ।
(घ) समष्टि की किन्हीं तीन महत्त्वपूर्ण विशेषताओं की व्याख्या कीजिए ।
6 . निम्नलिखित से आप क्या समझते हैं :
(क) जीवन की उत्पत्ति
(ख) ऑस्ट्रेलोपिथेसिन (आदिमानव)
(ग) संक्रामक रोग
(घ) डार्विनवाद
(विस्तृत-उत्तरीय प्रश्न)
7 . मनुष्य के नर जनन तंत्र का वर्णन कीजिए तथा शुक्राणु निर्माण की क्रिया समझाइए ।
अथवा
निम्नलिखित में अन्तर लिखिए :
(i) प्लाज्मिड डीएनए और गुणसूत्रीय डीएनए
(ii) एक्सोन्यूक्लिएज़ और एंडोन्यूक्लिएज़ एंज़ाइम
8- लिंग-सहलग्न लक्षण से आप क्या समझते हैं ? रेखांकित चित्रों की सहायता से मनुष्य में दो लिंग-सहलग्न लक्षणों की वंशागति का वर्णन कीजिए ।
अथवा
समष्टि से आप क्या समझते हैं? इसकी पारस्परिक क्रियाओं का वर्णन कीजिए ।
9- मेण्डल के प्रभाविता के नियम की व्याख्या कीजिए। अपूर्ण प्रभाविता पर टिप्पणी कीजिए ।
अथवा
आवृतबीजी पौधों में निषेचन कैसे होता है ? निषेचन पश्च संरचनाओं का वर्णन कीजिए ।
How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1
Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में
Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में