Up board 10th science paper (824 IO) 2024

Up board 10th science paper (824 IO) 2024

वार्षिक परीक्षा 2024

विज्ञान कक्षा 10

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?

(A) टेस्टोस्टेरॉन

(C) एड्रीनलीन

  1. परागकोश में होते हैं

(A) अंडाशय

(B) गर्भाशय

(C) पराग कण

(D) बाहादल

(B) साइटोकाइनिन

(D) थायरॉक्सीन

  1. पुनरुद्दमधन (पुनर्जनन) द्वारा प्रजनन होता है

(A) हाइड्रा में

(C) ब्रायोफिलम में

(R) प्रोनेरिया में

(D) कबूतर

  1. ठण्डे जल से हाइड्रोजन गैस बनाने वाला तत्व है

Al
Au

Ag

12 कार्बोनेट अयस्क की सीमित बायु में उच्च ताप तक गर्म करके ऑक्साइड प्राप्त करने की क्रिया है

[A] निस्तापन

(a) भर्जन

(C) प्रगलन

(D) अयस्क का सांद्रीकरण

13 रासायनिक अभिक्रिया CuSO 4 + Fe —– FeSO4 + Cu है

(A) संयोजन अभिक्रिया

(B) विस्थापन अभिक्रिया

(C) अपघटन अभिक्रिया

(D) उभय अपघटन अभिक्रिया

4 स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

(A) कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल

(B) सूर्य का प्रकाश

(C) क्लोरोफिल

(D) इनमें से सभी

  1. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है ?

(A) टेस्टोस्टेरॉन

(B) साइटोकाइनिन

(C) एड्रीनलीन

(D) थायरॉक्सीन

  1. परागकोश में होते हैं

(A) अंडाशय

(B) गर्भाशय

(C) पराग कण

(D) बाह्यदल

  1. पुनरुद्भवन (पुनर्जनन) द्वारा प्रजनन होता है

(A) हाइड्रा में

(B) प्लेनेरिया में

(C) ब्रायोफिलम में

(D) कबूतर में

  1. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं

(A) सिनेप्स

(B) ऑक्सीन

(C) जिव्येरेलिन

(D) डायाफ्राम

  1. निम्न में से कौन एक पारितंत्र में उत्पादक का उदाहरण है ?

(A) शेर

(B) हिरण

(C) हरे पौधे

(D) वर्षा

  1. मेण्डल ने अपने प्रयोग में मटर के पौधे के किन लक्षणों का अध्ययन किया है ?

(A) गोल / झुर्रीदार बीज

(B) लंबे / बौने पौधे

(C) सफेद / बैंगनी फूल

खण्ड व

PART – B

( वर्णनात्मक प्रश्न)

(Descriptive Questions)

(i) प्रकाश के प्रकीर्णन की दो प्राकृतिक घटनाएँ बताइए।

(ii) दृष्टि दोष कितने प्रकार के होते हैं ? उनके नाम लिखिए।

2 (i) उत्तल दर्पण तथा उत्तल लेंस के दो-दो उपयोग लिखिए। 2

(ii) अवतल लेंस से किसी वस्तु के प्रतिबिम्ब बनने का किरण आरेख बनाइए। 2

3 (i) किसी प्रतिरोधक में धारा प्रवाहित करने पर वोल्टमीटर तथा एमीटर को कैसे जोड़ते हैं?

(ii) 500 वाट का रेफ्रिजरेटर 12 घंटा प्रतिदिन उपयोग में लाते हैं। रेफ्रिजरेटर द्वारा 30 दिन तक कितनी किलोवाट-घंटा ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ? 2

4 (i) किसी छड़ चुम्बक के चारों ओर चुम्बकीय क्षेत्र रेखाओं को चित्र बनाकर दिखाइएस 2

(ii) धारावाही परिनालिका के कारण चुम्बकीय क्षेत्र किन-किन कारकों पर निर्भर करता है ? 2

(iii) फ्लेमिंग का बाएँ हाथ का नियम क्या है ?

अथवा

(i) चुम्बकीय क्षेत्र में रखे धारावाही चालक पर लगने वाला बल किन-किन कारकों पर निर्भर करता है ?

(ii) घरेलू विद्युत परिपथ में कितने तार प्रयुक्त होते हैं ? प्रत्येक के नाम तथा आवरण के रंग लिखिए।

उपभाग- (2)

5 (a) निम्नलिखित पौगिकों के IUPAC नाम लिखिए :

एसीटिलीन

(11) एसीटिक अम्ल ।

(b) एथेनॉल के दो रासायनिक अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए।

(a) दहने अभिक्रिया को समझाइए तथा इसके दो उदाहरणों का रासायनिक समीकरण लिखिए।

(b) सक्रियता श्रेणी को समझाइए तथा इसका एक उपयोग लिखिए।

  1. (a) अम्ल और क्षार से आप क्या समझते हैं? दैनिक जीवन में pH के दो उपयोग लिखिए।

(b) विरंजक चूर्ण प्राप्त करने की विधि का रासायनिक समीकरण तथा दो उपयोग लिखिए।

अथवा

निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए :

(a) मिसेल

(b) संक्षारण

(c) कार्बन की सर्वतोमुखी प्रकृति।

उपभाग – (3)

8 कायिक प्रवर्धन क्या है? उचित उदाहरण एवं चित्र के माध्यम से इसका वर्णन कीजिए।

  1. निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए :

(a) प्रकाश संश्लेषण

(b) मानव हृदय।

  1. ओजोन परत क्या है? पृथ्वी के लिए इसके महत्व पर प्रकाश डालिए।
  2. निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए :

(a) लिंग निर्धारण

(b) मेण्डल के नियम।

अथवा-

मानव हार्मोनों पर एक निबन्ध लिखिए।

HOME PAGE

How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top