गुजरात टाइटंस बना आईपीएल 2022 विजेता

Screenshot 2022 06 01 08 16 29 85 9917c490a6e042b6281de550e45a1525 compress94 1

गुजरात टाइटंस बना आईपीएल 2022 विजेता

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का समापन हो गया है। पहली बार आईपीएल खेल रही हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से करारी मात दे दी। राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट पर 130 रन बनाए जिसके बाद जबाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ टीम ने इतिहास भी रच दिया है। फाइनल मुकाबले में गुजरात के कप्तान को मैन ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी 34 रनों का योगदान दिया। गुजरात की टीम डेब्यू सीजन में खिताब जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम है। इससे पहले 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने ऐसा किया था। विजेता टीम होने के नाते गुजरात टाइटंस को 20 करोड़ रुपये मिले जबकि राजस्थान रॉयल्स को 12.50 करोड़ रुपये इनामी राशि के रूप में दिए गए। आईपीएल 2022 सीजन संपन्न होने के बाद पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन जोस बटरल (863) ने बनाए। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल रहे जिन्होंने आईपीएल के 15वें सीजन में 27 निकाले हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे थे।

आईपीएल 2022 अवार्ड

■ इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजनः उमरान मलिक

■ सिक्सेज ऑफ द सीजन: जोस बटलर सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजनः दिनेश कार्तिक

■ गेम चेंजर ऑफ द सीजन: जोस बटलर

■ फेयरप्ले अवॉर्ड: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स

■ फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन: लॉकी फर्ग्यूसन

■ फोर्स ऑफ द सीजन: जोस बटलर • पर्पल कैपः युजवेंद्र चहल

■ ऑरेंज कैपः जोस बटलर

■ बेस्ट कैच ऑफ द सीजन: एविन लुईस

■ मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयरः जोस बटलर

Leave a Comment