अब 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल सीएम योगी ने लिया फैसला- covid news today
उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना के प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों को 30 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा कर दी है साथ ही स्पष्ट किया है कि इस अवधि में कोई भी विद्यालय बच्चों को नहीं बुलाएगा सभी कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 की समीक्षा कर रहे थे उन्होंने कहा है कि हमें हर हाल में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकना है कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्ट ट्रेस और ट्रिक के लक्ष्य को निरंतर ध्यान में रखकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे तथा कोविड-19 की टेस्टिंग में भी वृद्धि की जाएगी।
उन्होंने कहा है कोविड-19 के सभी चिकित्सालयों में चिकित्सा कर्मी तथा कोविड-19 से संबंधित उपकरण तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रहनी चाहिए । तथा यह निश्चित किया जाय की L2 व L3 कोविड- चिकित्सालय में वेंटीलेटर्स की पर्याप्त उपलब्धता रहे । इसके लिए लगातार समीक्षा करने के लिए अतिरिक्त प्रबंध किए जाएं उन्होंने लेवल 3 के बेड की संख्या में भी वृद्धि करने के निर्देश दिए हैं।
आज लिए गए फैसले covid news today
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ कानपुर वाराणसी और प्रयागराज में कोरोनावायरस(COVID-19) आर को रोकने के लिए बहुत चिंतन है उन्होंने कहा है कि यहां पर एक रणनीति बनाकर कार्य करने की जरूरत है साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि
1– जिन जनपदों में प्रतिदिन कोरोना (COVID-19) के 100 या उससे अधिक मरीज मिल रहे हैं यह कुल 1 केसों की संख्या 500 से अधिक है ऐसे सभी जनपदों में रात्रि 9:00 बजे से लेकर रात 6:00 बजे तक कोरोनावायरस का कर्फ्यू लगाया जाएगा
2–पूरे उत्तर प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय 30 अप्रैल तक बंद रखे जाएंगे पूर्व निर्धारित परीक्षाएं यथा समय कराई जा सकती हैं लेकिन उसमें भी कोविड-19 के नियमों का पालन कराया जाएगा उन्होंने कहा कि इस अवधि में सभी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे ।
कोविड-19 के लिए आवश्यक सामग्री की पूर्ति हर हाल में हो
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी जनपदों में पीपीई किट n95 मास्क इंफ्रारेड थर्मोमीटर ऑक्सीमीटर सैनिटाइजर और एंटीजन किट सहित सभी आवश्यक सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए | इस संबंध में किसी भी जनपद से कोई भी मांग प्राप्त होने पर उसकी आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए | सभी विभागों के कर्मियों को आवश्यकतानुसार कोविड-19 कार्यों से जोड़ा जाए युवक मंगल दल सिविल डिफेंस महिला मंगल दल एनसीसी एनएसएस के सभी सदस्यों से सेवाएं ली जाएं ।
सभी गांवों में हो सैनिटाइजेशन का कार्य-
मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोनावायरस (COVID-19) संक्रमण में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है इसके दृष्टिगत नगर विकास एवं ग्रामीण विकास द्वारा शहरी और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता और सैनिटाइजेशन का कार्य एक मिशन के तहत किया जाए उन्होंने कहा है कि गांव में सैनिटाइजेशन कार्य से कोविड-19 को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी तथा सैनिटाइजेशन दूसरी तरफ डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया रोगों में भी प्रभावी असर देखने को मिल सकता है