उत्तर प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल अब नहीं चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

उत्तर प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे सभी स्कूल अब नहीं चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

यूपी सरकार का बड़ा आदेश, सोमवार से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी स्कूल

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है इसके कारण अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया है | कक्षा आठ से ऊपर के सभी विद्यालय पहले ही खोले जा चुके हैं नर्सरी से कक्षा आठ तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालय 14 फरवरी यानी सोमवार से खोले जाएंगे | अब विद्यार्थियों को भौतिक रूप से कक्षा में पढ़ने जाना होगा | अब ऑनलाइन कक्षाएं नहीं चलेगी मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं |

कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाए 7 फरवरी से चालू

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह कक्षा 9 से लेकर इंटरमीडिएट तक के माध्यमिक स्कूल विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेजों को खोलने का फैसला लिया गया था अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया गया है उन्होंने कहा कि को प्रोटोकोल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे अभी तक केवल ऑनलाइन कक्षाएं चल रही थी लेकिन अब कोरोनावायरस में लगातार आ रही कमी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है इनका सभी विद्यालयों को पढ़ाई के साथ पालन करवाना होगा |

इससे पहले 7 फरवरी को कक्षा 9 से इंटरमीडिएट तक सभी स्कूल और विश्वविद्यालय और डिग्री कॉलेज भौतिक रूप से संचालन करने के लिए खोल दिए गए थे जिस के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया था इसके बाद सभी विद्यालय नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों को खोलने की मांग कर रहे थे आखिरकार इनको खोलने का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया गया |

दिशा निर्देश

सभी स्कूलों के कक्षाओं के संचालन के लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं | इसके अनुसार कक्षाओं की क्षमता के अनुसार 50% विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा मास्क अनिवार्य रूप से सभी विद्यार्थियों शिक्षकों और कर्मचारियों को लगाना होगा |

स्कूल के मुख्य द्वार पर हेल्पडेस्क बनाई जाएगी जहां पर इंफ्रारेड थर्मामीटर पल्स ऑक्सीमीटर आदि की मदद से कोरोनावायरस को चिन्हित किया जाए |

स्कूल परिसर में फुल सैनिटाइज और साफ-सफाई की पुख्ता व्यवस्था की जाएगी तथा कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करते हुए कक्षाएं संचालित की जाएंगी

यह है नयी गाइड लाइन

स्कूल परिसर में सभी छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा किसी को भी जुखाम बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो चिकित्सीय सलाह के साथ उसके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए कोई भी आयोजन तब ही किया जाए जब उसने फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराया जा सके सांस्कृतिक गतिविधियों में यह प्रोटोकोल लागू होगा | स्कूलों के शिक्षकों कर्मचारियों और छात्र छात्राओं की स्कूल के गेट पर थर्मल स्केनिंग की जाय तथा सभी छात्रों और अध्यापकों के हाथो को गेट पर ही सैनिटाइज कराने की व्यवस्था की जाए |

यह है आदेश

IMG 20220212 WA0000 min

    Leave a Comment