UPSSSC PET EXAM 2022 आवेदन का आज आखिरी दिन

UPSSSC PET EXAM 2022 आवेदन का आज आखिरी दिन
UPSSSC PET EXAM 2022 LAST DATE

UPSSSC PET EXAM 2022 आवेदन का आज आखिरी दिन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएसएसएससी [UPSSSC] द्वारा आयोजित कराई जा रही प्रारंभिक पात्रता परीक्षा PET 2022 मैं फार्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास आवेदन करने का आज आखिरी मौका है दरअसल PET 2022 की आवेदन प्रक्रिया 27 जुलाई 2022 को समाप्त हो जाएगी | उत्तर प्रदेश में निकलने वाली ग्रुप सी की भर्तियों में हिस्सा लेने के लिए PET प्रारंभिक पात्रता परीक्षा पास करना जरूरी है |

इसलिए अगर आप यूपी एसएससी द्वारा निकाली जाने वाली किसी भी भर्ती जैसे लेखपाल आदि की तैयारी कर रहे हैं तो आपको PET की परीक्षा में भाग लेना जरूरी है और आपको इसे उत्तीर्ण करना भी जरूरी है इसके लिए आपको बिना देर किए जल्दी से जल्दी आवेदन कर देना चाहिए यूपीएसएससी की ऑफिशल वेबसाइट UPSSSC.UP.NIC.IN पर विजिट करके आप 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं आप इसमें 3 अगस्त तक कोई भी सुधार कर सकते हैं उत्तर प्रदेश में यूपीएसएसएससी द्वारा निकाली हुई भर्तियों में हिस्सा लेने के सभी अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह PET में अच्छा स्कोर बनाएं | PET का अच्छा स्कोर करना बेहद आवश्यक है इसके लिए अभ्यर्थियों को कठिन से कठिन तैयारी करनी चाहिए

पिछली साल हुए थे शामिल इस साल भी होना जरूरी

यदि अपने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपी एसएसएससी द्वारा आयोजित की गई PET की परीक्षा 2021 में हिस्सा लिया था और आप उस पीटी की परीक्षा को उत्तीर्ण भी कर चुके हैं तो आज तक जितनी भर्तियां निकली हैं उनमें आप आवेदन कर सकते थे लेकिन आज अर्थात 27 जुलाई 2022 के बाद निकलने वाली भर्तियों में यदि आप शामिल होना चाहते हैं तो आपको पीटी 2022 में हिस्सा लेना होगा | दरअसल PET का स्कोर कार्ड 1 साल के लिए मान्य है इसका तात्पर्य यह है कि 27 अक्टूबर 2022 के बाद यूपीएसएसएससी जिन भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगी उनमें अभ्यर्थियों को सिर्फ PET 2022 में हिस्सा लेने के बाद ही परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा इसलिए सभी अभ्यर्थियों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 में हिस्सा अवश्य लेना चाहिए

किस पैटर्न पर होगी परीक्षा

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा PET 2022 में अभ्यर्थियों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और सभी प्रश्न 1अंक के होंगे इसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अर्थात 0.25 अंक प्रति प्रश्न काट लिए जाएंगे अभ्यर्थियों को 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2022 में अभ्यर्थियों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन इंडियन हिस्ट्री इंडियन नेशनल मूवमेंट इंडियन इकोनामी जियोग्राफी जनरल साइंस एलिमेंट्री अर्थमैटिक जनरल हिंदी जनरल अंग्रेजी लॉजिकल रीजनिंग करंट अफेयर्स जनरल अवेयरनेस तथा दो अनरीड ऐसे ग्राफ इंटरप्रिटेशन टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस जैसे कुल 15 टॉपिक से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे आपको 2 घंटे में जवाब देना होगा ।

आवश्यक सूचना

आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 04 परीक्षा/ 2022 प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (Preliminary Eligibili Test-PET) 2022 के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा / आवेदन सबमिट करने की अंतिम ति अपरिहार्य कारणों से 27-07-2022 से बढ़ाकर 31-07-2022 कर दी गयी है। शुल्क समायोजन एवं आवेदन संशोधन की तिथि पूर्ववत 03-08-2022 ही रहेगी।

उक्त विज्ञापन इस सीमा तक संशोधित समझा जाए। विज्ञापन की अन्य समस्त नियम/ शर्ते वही रहेगीं, ज विज्ञापन संख्या-04- परीक्षा/ 2022 में उल्लिखित हैं।

Leave a Comment