UP SCHOOL LATEST UPDATE: 1फरवरी से खोलेंगे स्कूल
UP SCHOOL LATEST UPDATE: सहारनपुर में मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ एवं वित्तविहीन शिक्षक महासभा से जुड़े हुए सभी अध्यापकों ने 1 फरवरी से विद्यालय खोलने के लिए और विद्यालय में अध्यापन कार्य कराने के लिए मुख्यमंत्री से मांग करते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है |
मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह राठौर के नेतृत्व में जिला अधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में बताया है कि कोरोनावायरस के कारण काफी समय से विद्यालयों को बंद किया गया है इससे बच्चों का शैक्षिक स्तर बहुत कमजोर हो गया है और वर्तमान में हो रहा है |
वित्तविहीन विद्यालयों के सामने आर्थिक संकट पर हो गया है वित्तविहीन के सारे अध्यापकों को देने के लिए वेतन नहीं निकल पा रहा है | सभी शिक्षको को वेतन घर से दिया जा रहा है |ज्ञापन में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई है कि प्रदेश के सभी विद्यालय 1 फरवरी से खोले जाएं साथ ही एक चेतावनी भी दी गई है कि यदि शासन ने 1 फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दी तो मान्यता प्राप्त विद्यालय महा संघ से जुड़े लोग अपने स्तर पर सभी विद्यालय खोल देंगे |
उन्होंने यह भी कहा है कि यदि उनके विरुद्ध किसी भी तरह की कोई कार्यवाही की गई तो मान्यता प्राप्त विद्यालय महासंघ एवं वित्तविहीन शिक्षक महासभा से जुड़े अध्यापक चुनाव का बहिष्कार कर के धरने पर प्रदर्शित करने को बाध्य होंगे इस दौरान नरेश शर्मा देशबंधु शर्मा दिनेश कुमार राकेश शर्मा प्रमोद रावत अजय रावत राकेश जोशी सुधीर कुमार अमित कुमार बलकार सिंह विजयपाल सिंह आदि मौजूद रहे |
- Saraswati shishu mandir class 5 computer paper 2025saraswati shishu mandir class 5 computer paper 2025 भारतीय शिक्षा परिषद सरस्वती प्रवेशिका परीक्षा सत्र 2024-25… Read more: Saraswati shishu mandir class 5 computer paper 2025
- एमपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार जिले के कलेक्टर बनाएंगे उड़न दस्ताएमपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार जिले के कलेक्टर बनाएंगे उड़न दस्ता एमपी बोर्ड परीक्षा में… Read more: एमपी बोर्ड परीक्षा में पहली बार जिले के कलेक्टर बनाएंगे उड़न दस्ता
- Application for fee concession in sanskritApplication for fee concession in sanskrit ii) शुल्कक्षमापनार्थं प्रधानाचार्यं प्रति पत्रम् – सेवायाम् प्रधानाचार्य-महोदया: केन्द्रीय-विद्यालयः आर.… Read more: Application for fee concession in sanskrit
- बस इतना सा ही है संसार कवितासबसे पहले मेरे घर का अंडे जैसा था आकार तब मैं यही समझती थी बस इतना… Read more: बस इतना सा ही है संसार कविता
- up khasra online kaise dekheup khasra online kaise dekhe दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में हर चीज डिजिटल हो… Read more: up khasra online kaise dekhe