Up Lekhpal vacancy 2022: लेखपालों के अप्रैल 2022 तक के स्वीकृत पदों के संबंध में

LEKHPAL
Up Lekhpal vacancy 2022

Up Lekhpal vacancy 2022: लेखपालों के अप्रैल 2022 तक के स्वीकृत पदों के संबंध में

उत्तर प्रदेश शासन ने उत्तर प्रदेश में लेखपालों के लिए लगभग 8000 पद स्वीकृत किए थे जिनके फार्म भी अभ्यर्थियों द्वारा भरा जा चुके हैं वर्तमान में शासन द्वारा सभी जनपदों से और तहसीलों से वर्तमान में कितने लेखपाल तैनात हैं तथा कितने लेखपाल चित्र खाली हैं उसके संबंध में सूचना मांगी है ।

इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पूर्व में जारी की गई रिक्तियां तथा वर्तमान में लगभग 1300 लेखपाल प्रमोशन पाने के बाद राजस्व निरीक्षक बन गए हैं उनकी रिक्तियां तथा अन्य लेखपालों की रिक्तियां कुल मिलाकर जितने लेखपाल के पद रिक्त होंगे उनके साथी लेखपाल की भर्ती कराई जाएगी पूर्व में निकली लेखपाल की भर्ती मैं यह रिक्तियां जोड़कर परीक्षा कराई जाएगी ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है

IMG 20220420 103802 316 1
up lekhpal vacancy

शासन ने सभी जनपदों से उत्तर प्रदेश में तैनात सभी लेखपाल बंधुओं का ब्यौरा मांगा है । इसमें सभी जनपदों को परिषद को लेखपालों की वर्तमान संख्या तथा रिक्त पद का पूरा ब्यौरा भेजना है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top