UP LEKHPAL BHARTI UPDATE : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब आयोजित होगी परीक्षा

UP LEKHPAL BHARTI UPDATE
UP LEKHPAL BHARTI UPDATE

UP LEKHPAL BHARTI UPDATE : यूपी लेखपाल भर्ती परीक्षा पर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब आयोजित होगी परीक्षा


उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य में लेखपाल के पदों पर भर्ती की जा रही है जिसमें 8085 पदों पर की जा रही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिलहाल समाप्त हो चुकी है | अब अभ्यर्थियों के मन में केवल एक ही प्रश्न चल रहा है जो प्रश्न उन्हें परेशान कर रहा है जिस बात की उन्हें चिंता है वह है सिर्फ एडमिट कार्ड जारी होने की | अब एडमिट कार्ड जारी होने में PET परीक्षा का प्रमुख रोल है | अभी छात्रों के मन में यह है कि PET की कट ऑफ कितनी जाएगी कितने PET में नंबर होने पर हमें एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा| शॉर्टलिस्ट किए जाने की बातें छात्रों को लगातार परेशान कर रही हैं फिलहाल हम परीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं | आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी एसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर 7 जनवरी 2022 से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी जो 28 जनवरी को समाप्त हो चुकी है| इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को जिन्होंने आवेदन कर दिया था वह अपने आवेदन में कोई भी त्रुटि हो उसे सुधारने का मौका 4 फरवरी 2022 तक अपने आवेदन में सुधार सकते थे जो समाप्त हो चुकी है |


इस बार परिक्षा में इंटरव्यू शामिल नहीं


अब राज्य में आयोजित की जाने वाली लेखपाल भर्ती परीक्षा जो कि पहली बार यूपीएस एसएससी द्वारा की जा रही है| इस बार लेखपाल भर्ती राज्य में पहले हुई लेखपाल भर्तियों से बहुत अलग है यह सब बातें व्यक्तियों के मन में हलचल पैदा कर रही है | बड़ी बात यह है कि उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Bharti) की चयन प्रक्रिया में पिछले वर्षों में इंटरव्यू शामिल होता था लेकिन इस बार इंटरव्यू शामिल नहीं है और साथ ही इस भर्ती में सिर्फ प्रारंभिक पात्रता परीक्षा PET शामिल होने से कई अभ्यर्थी इस में भाग नहीं ले पाए |


जानिए कब तक हो सकती है परीक्षा –


UPSSSC ने इस भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के संबंध में अभी तक कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं की है | लेकिन हमारी टीम को मिली जानकारी और अनेक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी एसएससी की यह परीक्षा मार्च 2022 में आयोजित हो सकती है हालांकि यह कहना एकदम सटीक नहीं होगा | अभ्यर्थियों को इस भर्ती से संबंधित सूचनाओं के लिए हमारी इस वेबसाइट से अपडेट रहना पड़ेगा जिससे समय-समय पर आपको सूचनाएं मिलती रहे हमारी टीम ने छानबीन में यह बात सामने आ रही है कि यूपी ट्रिपल एससी द्वारा आयोजित की जा रही लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए मुख्य परीक्षा 1 नवंबर 2021 में होनी प्रस्तावित थी लेकिन इन्हीं कारणों से तय समय पर यह परीक्षा नहीं हो सकी और अभी भी यह स्पष्ट है कि परीक्षा कब होगी |


चुनावी संहिता इसके आयोजन में बन सकती है बाधा –


वर्तमान में उत्तर प्रदेश चुनाव प्रक्रिया चल रही है और उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगी हुई है उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा (UP Lekhpal Bharti) में शामिल होने वाले लाखों अभ्यर्थियों के मन में यह प्रश्न बार-बार उठ रहा है कि क्या राज्य में लगी हुई आचार संहिता के कारण लेखपाल भर्ती परीक्षा नहीं हो सकती या फिर भर्ती परीक्षा में देरी हो सकती है अभ्यर्थियों को इस संबंध में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है यहां पर एक बात समझ लेना बहुत जरूरी है कि आचार संहिता के दौरान सिर्फ नई भर्तियों की घोषणा नहीं हो सकती लेकिन जिन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है उनके लिए फॉर्म भरना या फिर परीक्षा कराना आज प्रक्रियाएं करवाई जा सकती हैं इसलिए लेखपाल भर्ती परीक्षा द्वारा कराई जा रही परीक्षा आयोजित हो सकती है|


हर जानकारी पायें सबसे पहले अपने मोबाइल पर


यहां पर आपको हम सबसे महत्वपूर्ण खबर और अपडेट से रूबरू कराते हैं हमारी वेबसाइट UPBOARDINFO.in पर उत्तर प्रदेश से संबंधित रोजगार से संबंधित शिक्षा से संबंधित हर जानकारी आपको इस वेबसाइट पर मिलती है चाहे वह रोजगार से जुड़ी हो या फिर किसी योजना से जुड़ी हर जानकारी मिलने के लिए आप हमारी वेबसाइट को लगातार विजिट करते रहें अगर आप चाहते हैं कि जब कोई हम खबर प्रकाशित करें वह आपको मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से भी जुड़ सकती है जिसका लिंक इस पोस्ट में आपको नीले कलर की पट्टी में दिया गया होगा नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे पहले प्राप्त कर सकते हैं हमारी टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का नोटिफिकेशन सबसे पहले मिलेगा और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूट पाएगी तो हम आपसे आशा करते हैं कि आप हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लेंगे और वहां से आपको हर खबर सबसे पहले मिल जाएगी |

  • Avyay in sanskrit
    Avyay in sanskrit संस्कृत में अव्यय – संस्कृत में अव्यय वे सजबद होते है जो हमेशा अपने मूल रूप में प्रयोग होते है। अहो आश्चर्य एवमेव – ऐसा ही नो = नहीं अद्य = आज एकदा =एक बार नक्तम् =रात आम् = हाँ एकत्र = एक स्थान पर अस्तु = हाँ/अच्छा आम् = हाँ परमम् … Read more
  • Mp board class 6 science varshik paper 2024 विज्ञान वार्षिक पेपर
    Mp board class 6 science varshik paper 2024 विज्ञान वार्षिक पेपर प्रिय छात्र और छात्र और छात्राओं आज यहां पर हम आपको कक्षा 6 विज्ञान वार्षिक पेपर उपलब्ध करा रहे हैं तथा साथ में उसका हल भी उपलब्ध करा रहे हैं आप जब अगली कक्षा में अध्ययन करेंगे तब आपको बोर्ड परीक्षा हेतु तैयारी करने … Read more
  • Mp board class 6 english varshik paper 2024 अंग्रेजी वार्षिक पेपर
    Mp board class 6 english varshik paper 2024 अंग्रेजी वार्षिक पेपर वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 कक्षा-6 परीक्षा अवधि-2 घण्टे Subject- English General पूर्णांक – 60 कुल प्रश्न संख्या-24 बहुविकल्पीय प्रश्न (प्रश्न० 1-10 निर्देश – प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है … Read more
  • Satsangati Essay In Sanskrit सत्संगतिः निबंध संस्कृत में
    Satsangati Essay In Sanskrit सत्संगतिः निबंध संस्कृत में सज्जनानां संगतिः सत्सङ्गतिः कथ्यते । मानवः एकः सामाजिक प्राणी अस्ति, अनेनैव सः एकलः स्थातुं न शक्यते । सत्यं तु एतत् संसारे नैव कोऽपि प्राणी संसर्गेण विना भवितुं स्थातुं वा न शक्यते । न केवलं एतावत् वनस्पतयोऽपि संसर्गेण एव सुखिनः भवन्ति । एका लता वृक्षेण विना स्व जीवनं … Read more
  • Up Board Solution For Class 12 Sanskrit Character sketch of chandal kanya चाण्डालकन्या का चरित्र चित्रण
    Up Board Solution For Class 12 Sanskrit Character sketch of chandal kanya चाण्डालकन्या का चरित्र चित्रण चाण्डालकन्या का चरित्र चित्रण (2018 BD, 19 DA, 20 ZU) सौन्दर्य की प्रतिमा— अपने अत्यधिक सौन्दर्य के कारण चाण्डालकन्या सौन्दर्य की प्रतिमा के सदृश थी। राजा शूद्रक जैसा पराक्रमी तथा चक्रवर्ती सम्राट् भी उसके अप्रतिम सौन्दर्य को देखकर चकित … Read more

Leave a Comment