Up board topper list 2023 दसवीं में प्रियांशी 12वीं में शुभ ने मारी बाजी
यूपी बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षा में सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने परीक्षा में टॉप किया है तथा कक्षा 12वीं की परीक्षा में शुभ छपरा टॉपर बने हैं आइए देखते हैं इनकी कहानी
यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट मंगलवार को दोपहर जारी कर दिए हैं इस बार यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 89 78 परसेंट छात्र पास हुए हैं इसमें लड़कों का पासिंग मार्क 8664 रहा तथा लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 9334 रहा इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 75 52% छात्र पास हुए जिसमें बालक 69 34% और बालिकाएं 83% पास हुई इस साल दसवीं की परीक्षा में सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने उत्तर प्रदेश में टॉप किया है प्रियांशी को 600 में से 590 अंक मिले हैं देखिए इनकी मार्कशीट
तथा महोबा जिले के चरखारी कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के चरखारी के सुरेंद्र छपरा के पुत्र से छपरा ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप किया है सब छपरा ने 500 में से 489 अंक प्राप्त करके 9780 की अंको से उत्तर प्रदेश में टॉप किया है आइए देखते हैं शुभ छपरा की मार्कशीट
तथा यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश में दूसरे स्थान पर सौरभ गंगवार रहे हैं तीसरे स्थान पर अनामिका रही हैं सभी टॉपर्स को विद्यालय में तथा स्थानीय युवकों द्वारा मिठाई खिलाता तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया ।
Faqs –
1-यूपी बोर्ड कक्षा 12 टॉपर छपरा का रोल नंबर क्या है?
1231013034
2- यूपी बोर्ड कक्षा 10 की टॉपर प्रियांशी का रोल नंबर क्या है?
2236267411