Up board result 2023 mistake यूपी बोर्ड की लापरवाही से 94% नंबर लाने वाली छात्रा को किया फेल

यूपी बोर्ड रिजल्ट min

up board result 2023 mistake यूपी बोर्ड की लापरवाही से 94% नंबर लाने वाली छात्रा को किया फेल

up board result 2023 mistake- जैसा की आप सभी को पता है यूपी बोर्ड ने 25 अप्रैल 2023 को रिजल्ट घोषित कर दिया है लेकिन इसमें कई कई छात्राओं को पास होने के बावजूद अनुत्तीर्ण कर दिया है यूपी बोर्ड में 94% नंबर पाने वाली छात्रा को फेल घोषित कर दिया है दरअसल उसके सभी विषयों में नंबर अच्छे आए हैं लेकिन प्रयोगात्मक परीक्षा में 30 की जगह 03 नंबर फीड हो गया है जिसके चलते छात्रा फेल हो गई है इसके चलते छात्रा मानसिक रूप से काफी परेशान है छात्र और उसके परिजन इस में हुई लापरवाही के लिए बोर्ड को जिम्मेदार मान मान रहे तथा मुख्यमंत्री से इसकी जांच कराने की मांग कर रहे हैं।

up board result 2023 mistake भावना वर्मा को किया फेल

यूपी बोर्ड द्वारा जारी 25 अप्रैल को रिजल्ट कई छात्रों के लिए खुशी का माहौल लेकर आया तथा कई छात्र-छात्राओं के लिए दुखी की घड़ी लेकर आया दरअसल यूपी बोर्ड के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है जिसमें बोर्ड द्वारा 94% नंबर पाने वाली छात्रा को फेल घोषित कर दिया है प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्रा को 30 की जगह तीन नंबर दिए गए हैं जिसके कारण वह फेल हो गई है इसके चलते छात्रा बहुत परेशान हैं।

छात्रा का रिजल्ट होगा रिवाइज

इस मामले पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव ने कहा है कि टाइपिंग की वजह से ऐसा हुआ होगा इसका करेक्शन करवा कर छात्रा को दोबारा रिजल्ट दिया जाएगा उन्होंने कहा कि छात्रा का रिजल्ट उसके प्रैक्टिकल के नंबरों के आधार पर दोबारा बनेगा। उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में यूपी बोर्ड के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से स्कूल की छात्रा का भविष्य दांव पर लग गया है दरअसल यूपी बोर्ड के हाईस्कूल का रिजल्ट जारी होने के बाद अमेठी के श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली कक्षा 10 की छात्रा भावना 94% अंक प्राप्त करने के बावजूद फेल हो गई है उसे हर विषय में तीन नंबर के हिसाब से 18 नंबर मिले हैं

भावना वर्मा का रोल नंबर क्या है?

IMG 20230427 WA0017 compress35
up board result mistake

भावना वर्मा जैसे 94 अंक प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं उनको प्रयोगात्मक परीक्षा में 180 नंबर की जगह पर 18 नंबर दिए गए हैं यह बहुत बड़ी मिस्टेक है इनका रोल नंबर 1231 995 164 है।

अगर भावना वर्मा के प्रयोगात्मक परीक्षा में 180 अंक मिलते तो उनका स्कोर 564 होता जो 94% होता बोर्ड की इस लापरवाही से छात्र परेशान है छात्रा ने कहा मेरी थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपर बहुत अच्छे हुए थे लेकिन मेरे रिजल्ट में प्रैक्टिकल के नंबर नहीं जोड़े गए हैं हमें 30 नंबर मिले हैं लेकिन रिजल्ट में केवल तीन नंबर दिखाए गए हैं छात्रा ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि मेरी मार्कशीट सही की जाए। इस मामले पर विद्यालय के प्रधानचार्य नवल किशोर ने कहा है कि ऑफिस की गलती के कारण ऐसा हुआ है छात्रा के सभी विषयों में नंबर अच्छे थे लेकिन प्रैक्टिकल के नंबर उसमें नहीं जुड़े हैं छात्रा को अब रिजल्ट में संशोधन करके नया रिजल्ट दिया जाएगा।