Up board news today 2022 उत्तर पुस्तिका में हर पृष्ठ पर अपना रोल नंबर डालना अनिवार्य – UPMSP
up board news today 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में इस बार हर परीक्षार्थी को अपने हर विषय की उत्तर पुस्तिका में हर पृष्ठ पर अपना रोल नंबर और उत्तर पुस्तिका का क्रमांक अनिवार्य रूप से अंकित करने का आदेश बोर्ड द्वारा दिया गया है | इस संबंध में केंद्र व्यवस्थापक हो और कक्ष निरीक्षकों को शासन की ओर से दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं |
up board news today 2022: बोर्ड परीक्षा की समय सारणी जारी हो चुकी है माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश(UPMSP) की समय सारणी के अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से प्रारंभ होगी जो 12 अप्रैल तक चलेंगी | माध्यमिक शिक्षा विभाग (UPMSP) परीक्षा की तैयारियों में जुटा हुआ है इधर शासन की ओर से शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने विशेष निर्देश जारी किया है जिसके अंतर्गत परिषदीय परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका के हर पृष्ठ पर अपना रोल नंबर और उत्तर पुस्तिका का क्रमांक अनिवार्य रूप से लिखना होगा और इस प्रकार के लिखने के लिए कक्ष निरीक्षकों को पूरी जिम्मेदारी दी जाएगी |
कक्ष निरीक्षकों का यह दायित्व होगा कि हर विद्यार्थी ने अपनी उत्तर पुस्तिका में अपना रोल नंबर और उत्तर पुस्तिका का क्रमांक लिखा है या नहीं लिखा है | सभी जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षार्थियों के संबंध में इस आदेश को अपने सभी केंद्र व्यवस्थापक ओं को भेज दिया है प्रत्येक परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका का क्रमांक उपस्थिति पत्रक पर निर्धारित कॉलम में भी अनिवार्य रूप से लिखेगा | जिसकी एक प्रति उत्तर पुस्तिकाओं के साथ परीक्षा उत्तर पुस्तिका संकलन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं के साथ जमा की जाएगी |
बोर्ड परीक्षा की ड्यूटी से नहीं बच पाएंगे प्रधानाचार्य और शिक्षक- (UPMSP)
up board news today 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा ड्यूटी से और प्रधानाचार्य और शिक्षक नहीं बच पाएंगे अभी तक यह लोग चिकित्सीय अवकाश के नाम पर परीक्षा ड्यूटी से बच जाते थे लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव ने चिकित्सीय अवकाश में बहुत कड़ा नियम लागू कर दिया है अवकाश में सीएमओ द्वारा जारी प्रमाण पत्र लाने के बाद ही शिक्षक को अवकाश मिलेगा उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में बचने के लिए प्रधानाध्यापक और शिक्षक परीक्षा से पहले किसी भी प्रकार से चिकित्सीय अवकाश प्राप्त कर लेते थे जिससे बोर्ड परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति में बहुत कठिनाई होती थी बोर्ड परीक्षा में इस प्रकार कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता था कई शिक्षक तो ड्यूटी से बचने के लिए प्राइवेट अस्पताल से प्रमाण पत्र लगा देते थे और इस प्रकार होने अवकाश मिल जाता था |
मुख्य चिकित्साधिकारी का प्रमाण पत्र ही होगा मान्य
up board news today 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने आदेश दिए हैं कि बोर्ड परीक्षा से पहले कोई प्रधानाचार्य शिक्षक चिकित्सीय अवकाश के लिए आवेदन करता है तो उन्हें अपने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीएमओ से इस बात की पुष्टि कराने तथा चिकित्सा आवेदन पत्र की प्रति हस्ताक्षरित कराने के लिए भेजा जाए सीएमओ द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र के आधार पर ही चिकित्सीय अवकाश मान्य किया जाएगा उन्होंने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को यह निर्देश दिए हैं कि परीक्षा शुरू होने से पहले प्रधानाचार्य या फिर किसी शिक्षक का सीएमओ द्वारा हस्ताक्षरित चिकित्सीय अवकाश प्रमाण पत्र दिया जाता है तो सीएमओ कार्यालय से उसका परिचय अवश्य करवा लें बिना सीएमओ के चिकित्सीय प्रमाण पत्र के अलावा किसी भी कचरिया प्रधानाचार्य को अवकाश जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया है कि सचिव के आदेश का पालन किया जाएगा |
Ok sir
Pingback: UP Board Exam 2022 Latest News यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल कराने वालों पर लगेगा रासुका, एसटीएफ भी रहेगी सक्रिय – UP Board