Up Board Exam Notebook update 2023 यूपी बोर्ड में इस तरह की होंगी उत्तर पुस्तिकाएं

Up Board Exam Notebook update यूपी बोर्ड में इस तरह की होंगी उत्तर पुस्तिकाएं
Up board exam 2023

Up Board Exam Notebook update यूपी बोर्ड में इस तरह की होंगी उत्तर पुस्तिकाएं

Up Board Exam Notebook update: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा UPMSP में अब कुछ ही दिन बचे हैं सभी छात्र कठिन से कठिन तैयारी कर रहे हैं वही जो मेधावी छात्र होते हैं उनके मन में एक डर यह भी होता है कि कहीं उनकी कॉपी तो नहीं बदल दी जाएगी |

उत्तर प्रदेश बोर्ड UPMSP द्वारा 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सिलाई वाली उत्तर पुस्तिकाएं भेजने का निर्णय लिया है इससे किसी भी कॉपी से पेज नहीं निकाले जा सकेंगे इस प्रक्रिया से मेधावी छात्रों की कॉपियां नहीं बदल सकेंगे पहले परीक्षाओं में नकल माफिया पेपर खत्म होने के बाद कमजोर बच्चों की कापियां बदल देते थे ऐसे में मेधावी छात्रों को बहुत नुकसान होता था ऐसे कई मामले यूपी बोर्ड में सामने आते रहे हैं इसमें दोषी स्कूलों को परीक्षा से डिबार कर दिया जाता है और उसके प्रबंधक और शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई हैं ।

गवर्नमेंट प्रेस ने इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए टेंडर किया जारी


इससे बचने के लिए 2020 की बोर्ड परीक्षा से नकल ना होने के दृष्टिगत अतिसंवेदनशील 10 जिलो जिसमें मथुरा मुजफ्फरनगर प्रयागराज हरदोई बलिया जौनपुर आजमगढ़ अलीगढ़ कौशांबी और गाजीपुर मैं कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा के लिए सि ली हुई उत्तर पुस्तिकाए भेजी गई थी जिससे नकल माफिया के मंसूबे नाकामयाब रहे और कॉपियां बदलने का खेल नहीं हो पाया इसी सकारात्मक परिणाम पर बोर्ड की ओर से इस इस साल गवर्नमेंट प्रेस के अफसरों से सभी 75 जिलों में सिली हुई उत्तर पुस्तिकाएं सप्लाई करने का अनुरोध किया है । गवर्नमेंट प्रेस ने इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया है बच्चों को एक कॉपी के साथ भी कॉपी भी सिलाई वाली ही दी जाएगी अर्थात पीने लगी हुई कोई भी कॉपी नहीं होगी ।


नकल माफियाओं पर लगेगा अंकुश


यूपी बोर्ड UPMSP द्वारा उठाए गए इस कदम से नकल माफियाओं द्वारा कॉपी बदलने का जो खेल चलता था वह अब नहीं हो पाएगा क्योंकि बोर्ड की कॉपियां स्टेपल होने के कारण मुख्यपृष्ठ निकालकर दूसरी कॉपी से बदलना बहुत आसान होता था नकल माफिया कमजोर अथवा नकल के सहारे पास होने वाले परीक्षार्थियों से धन की उगाही करते थे और उनकी कॉपी मेधावी छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं से बदल देते थे ।

अब नही बदलेंगी बोर्ड की कापियां

अधिकांश मामलों में तो मेरा भी बच्चे या उनके अभिभावक चुप रहते थे लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कुछ बच्चों ने हाईकोर्ट में मुकदमा दायर किया है जिसमें कापियां बदलने का खेल भी उजागर हुआ है और उत्तर प्रदेश को को काफी बदनामी मिली है इन 70 क्रियाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड ने इस बार सिलाई वाली उत्तर पुस्तिकाएं बदल भेजने का निर्णय लिया है क्योंकि से खोला नहीं जा सकता और मुखपृष्ठ बदला नहीं जा सकता तेरे कोई मुखपृष्ठ पड़ता है तो उसकी चोरी पकड़ी जाएगी । अर्थात अब किसी की भी छात्र की उत्तर पुस्तिका नहीं बदली जायेगी ।

Leave a Comment