Up Board Class 10 Science Paper (824 BP) 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10 विज्ञान का पेपर हल सहित free pdf

wp 1649054028500

Up Board Class 10 Science Paper (824 BP) 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10 विज्ञान का पेपर हल सहित free pdf

विज्ञान [ 824 BP]
(Hindi and English Versions)

समय : तीन घण्टे 15 मिनट ] …………………………………………. पूर्णांक : 70

नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

Note : First 15 minutes are allotted for the candidates to read the question paper.

निर्देश : i) यह प्रश्नपत्र तीन खण्डों ‘क’, ‘ख’ एवं ‘ग’ में विभाजित है।
ii) प्रत्येक खण्ड का पहला प्रश्न बहुविकल्पीय है जिसमें चार विकल्प दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए।
III) प्रत्येक खण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक खण्ड नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाय।

IV) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

V) प्रश्नों के निर्धारित अंक उनके सम्मुख दिये गये है |

vi) आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि स्वच्छ एवं नामांकित चित्रों तथा रासायनिक समीकरणों द्वारा कीजिए।

खंड क

1 – क) एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 30 सेमी है। इसकी फोकस दूरी होगी
i) 10 सेमी
ii) 15 सेमी
iii) 30 सेमी
(iv) 60 सेमी ।

ख) किसी वस्तु का आभासी, सीधा और बड़ा प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए वस्तु को उत्तल लेंस के सामने रखते हैं
i)लेंस के मुख्य फोकस पर
ii) फोकस दूरी के दोगुनी दूरी पर
iii) अनंत पर
iv) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र और प्रथम मुख्य फोकस के बीच में ।

ग) वैद्युत ऊर्जा का मात्रक हैं
i) वोल्ट
ii) वोल्ट वाट
iii) किलोवाट
iv) किलोवाट घंटा ।

घ) विद्युत धारा का मापन करते हैं।

i) विद्युत जनित्र द्वारा
ii) धारामापी द्वारा
iii) अमीटर द्वारा
iv) विद्युत मोटर द्वारा।

2 – क) एक अवतल दर्पण के सामने 15 सेमी दूरी पर एक वस्तु रखी है। यदि दर्पण की फोकस दूरी 30 सेमी हो तो प्रतिबिम्ब की स्थिति और प्रकृति ज्ञात कीजिए। ……………..2

ख) श्वेत प्रकाश के विक्षेपण से आप क्या समझते हैं ? श्वेत प्रकाश के वर्ण विक्षेपण में प्राप्त विभिन्न रंगों का क्रम लिखिए।………..2

ग) वैद्युत विभव तथा वैद्युत विभवान्तर की परिभाषा तथा इनके मात्रक लिखिए।………….2

  1. क) दूरदृष्टि दोष क्या है ? इसे किस प्रकार संशोधित किया जा सकता है ? आवश्यक किरण आरेख भी बनाइये।……….4

अथवा

एक वस्तु 10 सेमी फोकस दूरी के किसी अभिसारी लेंस से 25 सेमी दूरी पर रखी है। किरण आरेख खींचकर, बनने वाले प्रतिबिम्ब की स्थिति तथा प्रकृति ज्ञात कीजिए। ………….4

ख) एक तार के सिरों पर 1.5 वोल्ट विभवान्तर लगाने पर 0.5 एम्पीयर वैद्युत धारा प्रवाहित होती है। यदि तार की लम्बाई 3 मीटर और अनुप्रस्थ काट 6 x 10 -6 मी2 हो तो इसके प्रतिरोधकता की गणना कीजिए।………….. 4

अथवा

तीन प्रतिरोध R1, R2, तथा R3 परस्पर समान्तर में जुड़े हैं। इनके तुल्य प्रतिरोध के लिए व्यंजक प्राप्त कीजिए।…………..4

4 – नामांकित आरेख खींचकर किसी वैद्युत मोटर का सिद्धान्त एवं कार्य विधि स्पष्ट कीजिए।………….7
अथवा
दो बल्ब जिनमें से एक पर 100W, 220 V तथा दूसरे पर 60W, 220V अंकित हैं, विद्युत आपूर्ति 220 V के साथ समान्तर क्रम में जुड़े हैं। विद्युत मेंस से कितनी धारा ली जायेगी ? प्रत्येक बल्ब का प्रतिरोध, उनका तुल्य प्रतिरोध तथा उनसे ली गयी अलग-अलग धारा का मान बताइए।……………7

खण्ड [PART – B]

5 – क) कार्बन परमाणु की संयोजकता है

i) 2
ii) 3
iii) 4
iv) 5

ख) कैल्शियम फास्फेट का सूत्र है

i) Ca(PO3)2
ii) CaPO4
iii)Ca (PO4)2
iv) CaP204

ग) रासायनिक समीकरण, BaCl2, (जलीय) + H2SO4 (जलीय)=BaSO4 (ठोस) +2HCI (जलीय) है

i)योगात्मक अभिक्रिया
ii) निराकरण अभिक्रिया
(iii) अवक्षेपण अभिक्रिया
iv) इनमें से कोई नहीं।

6 (क) निम्नलिखित रासायनिक समीकरण में ऑक्सीकारक तथा अपचायक पदार्थ कारण देते लिखिए
Cu++ (जलीय) + Zn (ठोस) = Cu (ठोस) + Zn ++ (जलीय)
(ख) कास्टिक सोडा तथा प्लास्टर ऑफ पेरिस के उपयोग लिखिए।
ग) मेण्डलीफ की आवर्त सारणी की किन्हीं दो उपयोगिताओं का उल्लेख कीजिए।

7 क) निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों का IUPAC पद्धति में नाम लिखिए

wp 1649063114939
IUPAC NAME

8 – निम्नलिखित समीकरणों को पूर्ण कीजिए :

wp 1649063362257

अथवा

निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :

i) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
ii) सजातीय श्रेणी
iii) दहन अभिक्रिया
(iv) एस्टरीकरण ।

खण्ड ग PART – C

9 क) क्लोरोफिल अवशोषित करता है

i) जल
ii)खनिज लवण
iii) प्रकाश ऊर्जा
iv) ऑक्सीजन ।

ख) जैव विकास का सिद्धांत प्रतिपादित करने वाले वैज्ञानिक का नाम है
चार्ल्स डार्विन
ii) ग्रेगर मेंडल
iii) जगदीश चन्द्र बोस
iv) हरगोविंद खुराना

ग) मानव में भ्रूण को पोषण मिलता है।
i) अंडाशय
ii) प्लेसेंटा से
iii) वृक्क से
iv) फेलोपियन ट्यूब से।

घ) निम्नलिखित में से कौन विषमपोषी नहीं है ?

i) फफूँदी
ii) फीताकृमि
iii) यीस्ट
iv) मनी प्लांट।

10 – क) डायाफ्राम क्या है ? यह कहाँ पाया जाता है ?

ख) पुनरुद्भवन (पुनर्जनन) को उदाहरण देकर लिखिए।

ग) विषमपोषी पोषण क्या है ? इसका एक उदाहरण दीजिए।

11 क) मानव के नर जनन तंत्र का एक नामांकित चित्र बनाइए।

अथवा

आवृतबीजी (एंजियोस्पर्म) पुष्प के स्त्रीकेसर के अनुदैर्घ्य काट का एक नामांकित चित्र बनाइए।

ख) किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :

i) वृक्काणु (नेफ्रान)

ii) सौर ऊर्जा

iii) प्राकृतिक संसाधन।

अथवा

किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए : 2+2

वायवीय श्वसन

ii) मानव हृदय में रुधिर प्रवाह

iii) वन प्रबन्धन ।

यूपी बोर्ड की ऑफिसियल लिंक upmsp.edu.in

12 – एक आवृतबीजी (एंजियोस्पर्म) पौधे के नर जननांगों का वर्णन कीजिए।
अथवा
मानव में लिंग निर्धारण की विस्तार से व्याख्या कीजिए।

2 thoughts on “Up Board Class 10 Science Paper (824 BP) 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10 विज्ञान का पेपर हल सहित free pdf”

Leave a Comment