Up Board 12th Exam 2021: यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं हुई रद्द जानिए कैसे बनेगा रिजल्ट
उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बातचीत के बाद परीक्षा निरस्त करने की घोषणा की |
मुख्यमंत्री के इस निर्णय से 2600000 छात्रों एवं उनके अभिभावकों को राहत मिली है
परीक्षा रद्द होने पर मुख्यमंत्री ने लगाई मोहर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इंटरमीडिएट की परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है इसकी घोषणा उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बीच हुई बातचीत के बाद हुई |
पहले जुलाई में होनी थी परीक्षा
जैसा की खबरों से पता चल रहा था उत्तर प्रदेश की कक्षा 10 की परीक्षाएं पहले ही रद्द हो चुकी हैं तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं जुलाई के दूसरे सप्ताह में होना सुनिश्चित की गई थी | तथा आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया था | इस निर्णय से देशभर के सभी छात्र खुश थे | उनके अभिभावक भी इस निर्णय की सराहना कर रहे हैं | इसी से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि अब उत्तर प्रदेश में भी कक्षा 12 की परीक्षाएं रद्द हो सकती हैं | अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लिए गए निर्णय के तहत सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं निरस्त होने के बाद सभी बड़ों की परीक्षाओं पर निरस्त होना तय माना जा रहा था गुरुवार को इसी निर्णय की घोषणा उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के द्वारा कर दी गई | आपको यहां पर बताना चाहेंगे कि उत्तर प्रदेश की कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 2610000 परीक्षार्थी पंजीकृत थे |
उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हमेशा छात्रों के हित में लिए है फैसले
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश हर संभव छात्रों के हित में कार्य कर रहा है तथा छात्रों को कोई जोखिम ना हो इसके तहत हर संभव छात्रों की सहायता करना चाह रहा है उत्तर प्रदेश सी एक ऐसा बोर्ड है जिसने सबसे पहले छात्रों के हित को देखते हुए पाठ्यक्रम में 30% की कमी की थी
कक्षा 11 और प्री बोर्ड में मिले अंकों के आधार पर प्रमोट होंगे छात्र
उत्तर उत्तर प्रदेश मेंें वर्ष 2021 में कक्षा 12 की लगभग 2600000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था कक्षा दसवीं की परीक्षाएं रद्द हो चुकी हैं जिन का परिणाम कक्षा 9 के आधार पर तथा कक्षा 12 की परीक्षाएं भी रद्द हो चुकी हैं जिनके परीक्षा परिणाम कक्षा 11वीं में मिले अंकों के आधार पर और कक्षा 12 में अर्धवार्षिक परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनाया जाएगा