स्कूल खोलने के लिए केंद्र की नई गाइडलाइन जारी
भारत में कोरोना मरीज के चलते लगभग सभी राज्यों में विद्यालय बंद किए गए थे । इसके बाद इनको खोलने के लिए सरकार द्वारा संशोधित प्रोटोकॉल जारी किया गया है । विस्तृत चर्चा के बाद स्कूल खोलने से संबंधित संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं । इन दिशा निर्देशों का सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अनिवार्य रूप से पालन करेंगे
नई गाइडलाइन के नियम
* स्कूल में सफाई कार्य और उनकी निगरानी के निर्देश
* छात्रों के 6 फिट की दूरी पर बैठने का व्यवस्था हो
* स्कूल,कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
* सभी छात्र और कर्मचारी मास्क पहन कर स्कूल पहुंचें
* अलग अलग क्लासेज़ के लिए सीमित,फ्लेक्सिबल टाइमिंग
* मिड-डे मील के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रहे
* नियमित आधार पर स्कूल परिवहन का सेनिटाइज़ेशन
* छात्रावासों में बिस्तरों के बीच पर्याप्त दूरी सुनिश्चित करना
सभी राज्यों के लिए स्कूल खोलने से संबंधित भारत सरकार ने गाइडलाइन जारी की है । स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग की जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा है कि कोविड-19 के नए संशोधित दिशा-निर्देश का सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हर विद्यालय द्वारा पालन कराया जाएगा । ब
Delhi
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) February 4, 2022
➡स्कूल कॉलेजों को लेकर केंद्र ने गाइडलाइंस जारी की
➡स्कूल में सफाई कार्य और उनकी निगरानी के निर्देश
➡छात्रों के 6 फिट की दूरी पर बैठने का व्यवस्था हो
➡स्कूल,कॉलेजों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
➡अलग अलग क्लासेज़ के लिए सीमित,फ्लेक्सिबल टाइमिंग
क्या पर आपको बता दें 16 राज्यों द्वारा स्कूल पूरी तरह से खोल दिए गए हैं जब के 11 राज्यों में आंशिक रूप से खोले गए हैं तथा 9 राज्यों में सभी शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से बन्द है ।
Pingback: Up School Reopen News अब 7 फरवरी से ही खुलेंगे स्कूल – UP Board INFO
Pingback: Up School Reopen News अब 7 फरवरी से ही खुलेंगे स्कूल – UP Board INFO