
Ayan Creates History in Up Board Exam: सबसे कम उम्र में पास की यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा
उत्तर प्रदेश में 10 साल के छात्र ने इतिहास रच दिया है छात्र का नाम आया है सबसे कम उम्र में यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास की है ।
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है इसमें नोएडा के रहने वाले अयान ने इतिहास रचा है उनकी उम्र मात्र 10 साल है और इस उम्र में अयान ने यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास कर ली है इतना ही नहीं आया में अच्छे अंक भी प्राप्त किए हैं उन्होंने यूपी बोर्ड परीक्षा दसवीं में 76 67% अंक प्राप्त किए हैं अगर सभी विषयों की बात करें तो अयान को हिंदी में तरंग मिले हैं अंग्रेजी में 74 अंक मिले हैं गणित में 82 अंक मिले हैं विज्ञान में 83 और सामाजिक विज्ञान में 78 अंक मिले हैं तथा कंप्यूटर के पेपर में 70 अंक प्राप्त किए हैं इतनी कम उम्र में यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र हैं यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
प्रधानाचार्य ने ली थी परमिशन
यूपी बोर्ड परीक्षा UPMSP में कक्षा 10 की परीक्षा देने के लिए स्टूडेंट की उम्र कम से कम 14 साल का होना जरूरी है ऐसा नियम है लेकिन अयान जिस स्कूल में पढ़ता है वहां के प्रधानाचार्य यूपी बोर्ड UPMSP से स्पेशल परमिशन लेकर अयान को परीक्षा में बैठने की अनुमति दिलवाई थी । अयान ग्रेटर नोएडा दादरी में रहते हैं इनके पिता चार्टर्ड अकाउंटेंट है और माताजी सविता गुप्ता इन्हें पढ़ाई में मदद करती रहती हैं जहां भी को कोई प्रॉब्लम होती है इनकी मां इनकी पढ़ाई में मदद करती हैं और उसकी प्रॉब्लम को सॉल्व कर देती हैं । उनके माता-पिता ने कहा है कि जब कोविड-19 किताबों से पढ़ पढ़ कर बोर हो गया था और उसने ऊंची क्लास की किताबें पढ़ना शुरू कर दिया था । उस समय से उसने तय किया कि होम ट्यूशन के जरिए आगे की कक्षा को पूरा पढ़ा जाए इसके बाद इनके माता-पिता ने ऐसे स्कूल में एडमिशन दिलाया जो बोर्ड परीक्षा UPMSP में बोर्ड द्वारा परमिशन ले सके।
इस बार बोर्ड ने भी बनाया रिकॉर्ड
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा UP BOARD EXAM 2023 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को जारी हुए हैं इस बार यूपी बोर्ड ने सबसे कम समय में नतीजे जारी कर दिए हैं बोर्ड परीक्षा का परिणाम इतनी जल्दी पहले कभी जारी नहीं हुआ था यूपी बोर्ड ने 100 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है यूपी बोर्ड में पहले कभी इतने कम समय में बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है इस बार सबसे पहले 25 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा रिजल्ट जारी हो गया है आपको बता दें की कॉपियों का चेकिंग का कार्य 30 अप्रैल को पूरा हुआ था अर्थात केवल 24 दिन में ही बोर्ड ने रिजल्ट तैयार कर लिया है ऐसा पहली बार हुआ है।
10 Year Old #Noida Boy Ayaan Creates History, Becomes Youngest to Clear UP Board 10th Results 2023 [Exclusive]https://t.co/cGVeeEpcZn
— TIMES NOW (@TimesNow) April 27, 2023