Up board exam notebook update: बारकोड युक्त कापियां और आनलाइन निगरानी से रुकेगी नकल
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 को नकल विहीन संपन्न कराने के लिए नए कदम के उठाए हैं। इस बार बारकोड और मोनाग्राम युक्त कापियों पर परीक्षा कराने की तैयारी कर बाहर से कापियां लिखाकर जमा करने की कोशिश करने वाले नकल माफिया के हौसले पहले ही तोड़ दिए गए हैं। साल्वर बैठाने की कोशिश पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र पर कड़ी निगरानी के प्रबंध तो किए ही जा रहे हैं, साथ ही परीक्षा केंद्रों को शत प्रतिशत सीसीटीवी से युक्त किया गया है, ताकि कंट्रोल रूम से कक्षों तक की आनलाइन निगरानी की जा सके।
नकल विहीन परीक्षा पर विशेष जोर
यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि शासन का विशेष जोर नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर है। बारकोड और मोनोग्राम युक्त कापियों पर परीक्षा कराए जाने का निर्णय इसी कड़ी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ऐसी साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा कापियां जिले में पहुंचा दी गई हैं। इस प्रयोग से पुरानी कापियां प्रयोग योग्य नहीं रह गई हैं। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के साथ आनलाइन निगरानी भी की जाएगी। बारकोड युक्त कापियों की रेंडम चेकिंग भी होगी। इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को मिलाकर लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 58 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड ने डिबार हो चुके विद्यालयों की परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है। वह विद्यालय भी परीक्षा केंद्र नहीं बने जहां बाउंड्रीवाल और सीसीटी कैमरे की व्यवस्था नहीं है। उन शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई गई है, जिनकी सत्यनिष्ठा पूर्व की परीक्षा में संदिग्ध रही है । जो अच्छी छवि के लोग है उनकी ड्यूटी ही लगाई जाएगी।