Up board 12th biology paper 348 (GK) 2024

Picsart 24 03 03 00 25 17 246 compress54

Up board 12th biology paper 348 (GK) 2024

2024 जीव विज्ञान 348(GK)

समय तीन घण्टे 15 मिनट

नोट: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

Note First 15 minutes are allotted for the candidates to read the question paper

निर्देश:-

i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(ⅱ) आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि नामांकित रेखाचित्रों द्वारा कीजिए ।

iii) प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।

Instructions:-

i) All questions are compulsory.

ii) Illustrate your answers with labelled diagrams, wherever necessary.

iii) Marks allotted to each question are mentioned against it.

( बहुविकल्पीय प्रश्न )

(Multiple Choice Type Questions)

  1. सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए :

क) निम्न में से किसकी मौजूदगी के कारण परागकण जीवाश्म के रूप में अच्छी तरह संरक्षित होते हैं ?

i) पेक्टिन

iii) सेलुलोज

ii) स्पोरोपॉलेनिन

iv) लिगनिन

ख) निम्न में किसने प्रतिपादित किया कि जीवन का विकास अंगों के उपयोग और अनुपयोग के कारण हुआ ?

i) लैमार्क

ii) डार्विन

iii) टी० माल्थस

iv) ह्यूगो दे ब्रीस

348(GK)

ग) निम्न में से कौन एक गैर-संक्रामक रोग है ?

i) मलेरिया

iii) कैंसर

ii) टाइफाइड

{v} निमोनिया

घ) परपोषी कोशिकाओं में विजातीय डीएनए को प्रवेश कराने में निम्न में से कौन-सी विधि का प्रयोग किया जाता है ?

i) सूक्ष्म अंतःक्षेपण

iii) अहानिकारक रोगजनक

ii) बायोलिस्टीक्स

iv) इनमें से सभी

2 क) कार्पस लूटियम से किस हार्मोन का स्राव होता है ?

ख) स्टेम कोशिकाएँ क्या हैं ?

ग) एक उदाहरण दीजिए जहाँ दो से अधिक अलील एक ही गुण को नियंत्रित करते हैं।

घ) किसने वंशानुक्रम के गुणसूत्रीय सिद्धान्त का प्रतिपादन किया है ?

ङ) मृत एवं क्षयकारी कार्बनिक पदार्थ से शुरू होनेवाली खाद्य श्रृंखला का नाम लिखिए ।

348(GK)

(लघु उत्तरीय प्रश्न-1 )

(Short Answer Type Questions-1)

  1. क) मेंडलीय विकारों से आप क्या समझते हैं? अलिंगसूत्र साहलग्न मंडलीय विकार का एक उदाहरण दीजिए ।

ख) अगुणित-द्विगुणिता लिंग निर्धारण प्रणाली क्या है ?

ग) जैब सूचना विज्ञान पर टिप्पणी लिखिए ।

घ) कृत्रिम पारितन्त्र के दो उदाहरण बताइए ।

ङ) प्राथमिक एवं द्वितीयक उत्पादकता को परिभाषित कीजिए ।

(लघु उत्तरीय प्रश्न-II)

(Short Answer Type Questions-II)

  1. क) अपरा क्या है ? अपरा के विभिन्न कार्यों का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

ख) उपयुक्त चित्र की सहायता से जीवन की उत्पत्ति के संबंध में एस०एल० मिलर के पारस्परिक प्रयोग को समझाइए ।

ग) निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए।

(i) संक्रामक रोग

(ii) अमीबता (अमीबिएसिस) ।

घ) जेल वैद्युत संचलन तकनीक का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।
348(GK)

  1. क) उपयुक्त चित्र की सहायता से परिपक्व परागकणों की कायिक एवं जनन कोशिकाओं का कार्यों के संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

ख) अनुकूली विकरण क्या है ? उदाहरण सहित वर्णन कीजिए ।

ग) लसीकाणु क्या है ? हमारे रक्त में मौजूद दो विशेष प्रकार के लसीकाणुओं के कार्यों का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

घ) पुनर्योगज डीएनए निर्माण के विभिन्न चरणों का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

6 (क)निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए।

[i] स्वप्रतिक्षा रोग।

[ii] ओपिआइड्स ।

ख) प्रतिरक्षी अणु की संरचना और कार्य का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

ग) पोषी स्तर क्या है ? पारितन्त्र में विभिन्न प्रकार के पोषी स्तरों पर टिप्पणी लिखिए ।

घ) अपघटन पर एक संक्षिम टिप्पणी लिखिए ।

( विस्तृत उत्तरीय प्रश्न )

(Long Answer Type Questions)

7 परागण के अजीवीय एवं जीवीय अभिकर्मकों का विस्तार से वर्णन कीजिए ।

अथवा

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :

(i) कृत्रिम संकरीकरण

(ii) त्रिसंलयन ।

  1. मानव जीनोम की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।

अथवा

मानव विकास पर एक व्याख्यात्मक टिप्पणी लिखिए ।

  1. पारितन्त्र पिरामिड क्या है ? विभिन्न प्रकार के पारितन्त्र पिरामिडों का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।

अथवा

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :

(i) आक्रामक विदेशी प्रजातियों का प्रभाव

(ii) संकटापन्न प्रजातियाँ और उनका संरक्षण ।

MP LOGO

Leave a Comment