apni jameen ka naksha kaise download kare अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें

WhatsApp Image 2020 10 27 at 08.04.16

apni jameen ka naksha kaise download kare अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें |

अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें


apni jameen ka naksha kaise download kare अपनी जमीन का नक्शा किस प्रकार डाउनलोड करें हर व्यक्ति चाहता है कि मैं अपने खेत का नक्शा देखूं लेकिन कहां से देखूं यह सोचता रहता है | तहसील में पटवारी के पास जाना पड़ेगा लेकिन आदमी जाना नहीं चाहता इंटरनेट पर कई लोग खोजते हैं कि अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें कई सरकारी कार्यों में जमीन का नक्शा मांगा जाता है लेकिन हमारे पास नक्शा नहीं होता है और हम नक्शे के लिए भटकते रहते हैं और सरकारी कार्यालय के चक्कर काटते रहते हैं और परेशान होते हैं तो आज हम इस पोस्ट में बताएंगे कि अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें यहां पर हम आपको बताना चाहेंगे किस अपना नक्शा कैसे डाउनलोड करें कि बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप आसान तरीके से बता रहे हैं आप घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन अपनी जमीन का नक्शा चेक कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं या यदि आपको इसकी प्रक्रिया नहीं पता है तो हम आपको बिल्कुल आसान तरीके से शुरू से लेकर एंड तक की प्रोसेस बता रहे हैं|


अपनी जमीन का नक्शा कैसे निकाले

स्टेप-1 भू नक्शा की वेबसाइट गूगल में सर्च करे या फिर सीधे भू नक्शा की वेबसाइट को upbhunaksha.gov.in ओपन करें |


स्टेप-2 जिला, तहसील एवं गांव का नाम चुनें


उसके बाद जिला का चयन करें उसके बाद तहसील का चयन करें उसके बाद गांव का नाम चयन करें इसके बाद आपको उस गांव का पूरा नक्शा दिखाई देगा उस नक्शे को जूम करें |


स्टेप-3 अपनी जमीन का खसरा नंबर चुनें


जूम करने के बाद अपना गांव अपना खेत का नंबर चुने जब आपका खेत का नंबर हाईलाइट होने लगेगा खसरा नंबर से जमीन का नक्शा UP उसके बगल में सभी से खातेदारों के नाम तो होने लगेंगे |


स्टेप-4 Map Report विकल्प को चुनें
उसके नीचे मैप रिपोर्ट का विकल्प होगा उस विकल्प को चुनें |


स्टेप-5 अपनी जमीन का नक्शा चेक करें
उसके बाद अपनी जमीन का नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा |


स्टेप-6 अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड करें
भू नक्शा पीडीएफ डाउनलोड करने पर क्लिक करें और आप का नक्शा डाउनलोड हो जाएगा

यहां पर हमने उत्तर प्रदेश राज्य के नक्शा डाउनलोड करने के बारे में बताया है कि अपनी जमीन का नक्शा डाउनलोड कैसे करें इस शीर्षक के अंतर्गत आपको नक्शा डाउनलोड करने की पूरी विधियां बताई गई है इसी प्रकार अन्य राज्यों का नक्शा भी डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए हर राज्य की अलग वेबसाइट है उन सब की वेबसाइट का लिंक राज्य के अनुसार हम नीचे दे रहे हैं


अपने राज्य का नाम नक्शा डाउनलोड करें

राज्य का नाम नक्शा की लिंक
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assamयहाँ क्लिक करें
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)यहाँ क्लिक करें
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
यहाँ क्लिक करें
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)यहाँ क्लिक करें
Meghalaya (मेघालय)
यहाँ क्लिक करें
Mizoram (मिजोरम)
यहाँ क्लिक करें
Nagaland (नागालैंड)यहाँ क्लिक करें
Odisha (उड़ीसा)यहाँ क्लिक करें
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)
यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम) –
यहाँ क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
यहाँ क्लिक करें
Telangana (तेलंगाना)यहाँ क्लिक करें
Tripura (त्रिपुरा)
यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)यहाँ क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल)यहाँ क्लिक करें






अपनी जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ बतायी गयी है। अब इस जानकारी से कोई भी व्यक्ति बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन जमीन का नक्शा डाउनलोड कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी प्रकार की परेशानी आये या भू नक्शा से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई देंगे

जमीन का नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम भूलेख एवं भू नक्शा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top