Up board solution for class 8 hindi manjari sanskrit chapter 6 प्रभात सौन्दर्यम्

Up board solution for class 8 hindi manjari sanskrit chapter 6 प्रभात सौन्दर्यम्

Up board solution for class 8 hindi manjari sanskrit chapter 6 प्रभात सौन्दर्यम्

पाठ -6 प्रभात सौन्दर्यम्

All Chapters Up Board Solutions for Class 8 Hindi Manjari कक्षा 8 हिन्दी मंजरी भाग 3 Free PDF Download

उदयति मिहिरो विदलति तिमिरो,
भुवनं कथमभिरामम् । ।

प्रचरति चतुरो मधुकर-निकरो,
जति कथमविरामम् । 1 ।


हिन्दी अनुवाद – सूर्य निकल रहा है । अंधकार दूर हो रहा है । संसार कितना सुन्दर लग रहा है । चंचल भौरों का समूह निरन्तर घूमता हुआ पूँज रहा है ।

दिशि दिशि धावति कूजति नृत्यति,
शिरसि तरूणां रविकिरणानां,
विकसति कमलं विलसति सलिलं,
पवन वह सलीलम्
खणकुलमतिशयलोलम् । 2 ।


हिन्दी अनुवाद – कमल खिलते हैं । जल अच्छा लग रहा है । वायु धीरे-धीरे चल रही है । सुन्दर पक्षियों का समूह चारों दिशाओं में दौड़ रहा है, बोल रहा है और नाच रहा है ।

खेलति रुचिररुणाभा,
उपरि दलानां हिम-कणिकानां,
काsपि हृदय-हर- शोभा ||3||


हिन्दी अनुवाद – वृक्षों के शिखरों पर सूर्य की किरणों की लाल-लाल कान्तिपड़ रही है, तिनकों के ऊपर ओस की बूंदों की शोभा ही अच्छी लग रही है ।

प्रसरति गगने हरि-हर-भवने,
दुन्दुभि- दमदम – नादः ।
भज परमेशं पठ सनिवेशं
भवतादनुपममोदः । 4 ।


हिन्दी अनुवाद – नगाड़े का दम-दम शब्द आकाश में, विष्णु व शिव के मन्दिर में फैल रहा है । अतः भगवान परमेश्वर को भज और ध्यानपूर्वक पढ़, जिससे असीम आनन्द हो ।

(शब्दार्थ)

मिहिरः = सूर्य । विदलति छँटता है । तिमिरः = अन्धकार | अभिरामम् = मनोहर । निकर:-समूह कथम् कैसा अविरामम् निरन्तर सलीलम् लीला (खेल) झोंका के साथ । अतिशय-लोलम् = अत्यन्त चंचल तरूणाम् = वृक्षों के रुचिः कान्तिः । शिरसि = शिखरों पर अरुणाभा लाल कान्ति वाली दलानाम् पत्तों के हृदय-हर- शोभा हृदय को हरने वाली सुन्दरता सनिवेशम् = ध्यानपूर्वक ।

अभ्यास

1- उच्चारण करें-
विदलति, कथमभिरामम्, प्रचरति, रुचिररुणाभा,
कथमविरामम्, सलीलम् दिशि दिशि, दुन्दुभिः,
खगकुलमतिशयलोलम्, शिरसि, तरूणाम् भवतादनुपममोदः ।

यह भी पढे – Up board solution for class 8 hindi manjari sanskrit chapter 4

2- एक पद में उत्तर दें-

(क) कः विदलति ?
उत्तर : तिमिरो ।

(ख) मधुकरनिकरः किं करोति ?
उत्तर : गुञ्जति ।

(ग) किं विकसति ?
उत्तर : कमले ।

(घ) खगकुलं किं करोति ?
उत्तर : धावति, कुजति, नृत्यति ।

(ङ) कस्य रुचिररुणाभा तरूणां शिरसि खेलति ?
उत्तर : रविकिरणानां ।

3- पाठ में आए उचित पदों से रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-
(क)————-उदयति
(क) मिहिरः उदयति ।

(ख) चतुरः………….प्रचरति
(ख) चतुरः मधुकरनिकरः प्रचरति ।

(ग) खगकुलं ………………..धावति ।
(ग) खगकुलं कूजति नृत्यति धावति ।

(घ) अनुपममोद ………………..
(घ) अनुपममोदः भवति ।

4- हिन्दी में अनुवाद करें-

(क) भुवनं कथम् अभिरामम् ।
अनुवाद : संसार कितना सुन्दर लग रही है ।
(ख) मधुकरः कथम् अविरामं गु जति ।
अनुवाद : भौरा कैसे लगातार पूँजता है?

(ग) अतिशयलोलं खगकुलं कूजति
अनुवाद : अत्यन्त सुन्दर पक्षियों का समूह कूजता है ।
(घ) दुन्दुभि-दमदम – नादः ! प्रसरति ।
अनुवाद : नगाड़े का दमदम शब्द फैलता है ।

5- संस्कृत में अनुवाद करें-

(क) परमेश्वर का भजन करो ।
अनुवाद : परमेश्वरं भज । ।

(ख) रात में चाँद निकलता है ।
अनुवाद : रात्रौ मयंकः उदयति ।

(ग) कमल जल में खिलता है ।
अनुवाद : कमलं जले विकसति ।

(घ) चिड़ियाँ पेड़ों पर कूजती है ।
अनुवाद : वृक्ष-वृक्षे चटका नृत्यति ।

(ङ) पत्तों पर ओस की बूँदें अच्छी लगती हैं ।
अनुवाद : दलानां उपरि हिम-कणिकाः विलसन्ति ।

(च) मन लगाकर पढ़ो ।
अनुवाद : सनिवेशं पठ ।

6- रेखांकित पदों के आधार पर प्रश्न निर्माण करें-
(क) जले कमलं विकसति ।
जले कः विकसति?

(ख) पुष्येषु मधुकरा: गुज
मधुकराः कुत्र गुञ्जन्ति?

(ग) वृक्षेषु खगाः कूजन्ति
वृक्षेषु खगाः किम् कुर्वन्ति?

(घ) क्रीडाक्षेत्रे बालकाः कन्दुकेन क्रीडन्ति ।
क्रीडाक्षेत्रे काः कन्दुकेन क्रीडन्ति?

7- निम्नलिखित पंक्तियों को सही क्रम में करके अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखें-

उपरि दलानां हिम-कणिकानां.
शिरसि तरूणां रविकिरणानां ।
काऽपि हृदय-हर- शोभा
खेलति रुचिररुणाभा । ।

सही क्रम =
शिरसि तरूणां रविकिरणानां।
खेलति रुचिररुणाभा॥
उपरि दलानां हिम-कणिकानां
कोऽपि हृदय-हर-शोभा

शिक्षण संकेत-

1- प्रभात के सौन्दर्य का वर्णन अपने शब्दों में करने का अवसर छोटे-छोटे समूह में दें ।

12- समूह में इन पद्यां का गान कराएँ ।

HOME PAGE

Up board result kab aayega 2024 जानिए कब तक आएगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment