UP Board Solution for Class 8 Geography Chapter 1 संसाधन

UP Board Solution for Class 8 Geography Chapter 1 संसाधन

UP Board Class 8 Geography भूगोल : पृथ्वी और हमारा जीवन book Chapter 1 संसाधन । UP Board Class 8 Geography solutions Chapter 1 Sansadhan (संसाधन). Download free PDF of UP Board Class 8 Geography Chapter 1 Sansadhan (संसाधन)

1- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए–

(क) संसाधन किसे कहते हैं?

उत्तर- संसाधन–
एक वस्तु या पदार्थ जिसकी उपयोगिता हो, संसाधन कहलाती है । उदाहरण- जल, सूर्य का प्रकाश, खनिज पदार्थ, सड़क, घर, विद्यालय आदि ।

(ख) अक्षयशील संसाधन कौन–कौन से हैं?

उत्तर- सूर्य प्रकाश, पवन, वायु आदि अक्षयशील संसाधन हैं ।

(ग) जीवाश्मी ईंधन अनवीकरणीय संसाधन क्यों हैं?

उत्तर-
प्रकृति में उपलब्ध जीवाश्मी ईंधन, (कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस) अनवीकरणीय संसाधन हैं, क्योंकि ऐसे संसाधनों के पुनः निर्मित होने में हजारों वर्ष लग जाते हैं, जो कि मानव जीवन की अवधि से बहुत अधिक है ।

(घ) सतत पोषणीय विकास किसे कहते हैं?
उत्तर- संसाधन संरक्षण का अर्थ संसाधनों के प्रयोग को पूर्णतः रोकना नहीं है, बल्कि इस प्रकार से उपयोग करना है कि वर्तमान पीढ़ी के साथ-साथ भावी पीढ़ी भी इनसे लाभान्वित हो सके । ऐसा विकास ‘सतत पोषणीय विकास‘ (Sustainable Development) कहलाता है ।

(ङ) प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के उपाय लिखिए ।

उत्तर-
प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के उपाय–

प्राकृतिक संसाधनों का अन्धाधुंध इस्तेमाल नही करना चाहिए ।
जंगली जानवरों का शिकार करना बंद कर देना चाहिए ।
वनों की अत्यधिक कटाई को नियंत्रित करना चाहिए ।
वर्षा जल संचयन की प्रणाली को प्रोत्साहित करना चाहिए ।
कृषि में उर्वरकों, कीटनाशकों आदि का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए ।
जीवाश्म ईधन का प्रयोग कम से कम करना चाहिए ।
सौर, जल तथा पवन ऊर्जा जैसे नवीकरणीय संसाधनों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए ।
2- निम्नलिखित के सही जोड़े बनाइए–
उत्तर-

कोयलाजीवाश्मी संसाधन
सौर-प्रकाशअक्षयशील संसाधन
वनमानवपूरित संसाधन

3- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए–

(क) पुल एक मानव निर्मित संसाधन है ।

(ख) उपजाऊ भूमि प्राकृतिक संसाधन है ।

(ग) संसाधनों का विवेकपूर्ण उपयोग संसाधन–संरक्षण कहलाता है ।

HOME PAGE

How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment