Up board solution for class 8 geography chapter 1 sansadhan
Up board solution for class 8 geography chapter 1 sansadhan free pdf download
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
1 – संसाधन किसे कहते हैं
उत्तर –विभिन्न प्रकार की वस्तु या पदार्थ जो उपयोग में लाए जाते हो व सभी संसाधन कहलाते हैं
प्रश्न 2- अक्षय शील संसाधन कौन-कौन से होते हैं
उत्तर- सूर्य का प्रकाश हवा आदि जो संसाधन कभी समाप्त नहीं होते हैं ऐसे संसाधनों को अक्षय शील संसाधन कहते हैं
प्रश्न 3 जीवाश्म अनवीकरणीय संसाधन क्यों हैं?
उत्तर। ऐसे प्राकृतिक संसाधन जो बहुत प्राचीन काल में बने हुए हैं तथा जिनका भंडार सीमित मात्रा में हैं ऐसे संसाधनों को अनवीकरणीय संसाधन कहते हैं इन संसाधनों का एक बार उपयोग कर लेने के बाद इन्हें दोबारा से प्राप्त नहीं किया जा सकता जीवाश्म ईंधन भी एक ऐसा ही संसाधन हैं जिसे पुणे द्वारा तैयार होने में हजारों वर्ष लग जाते हैं इसी कारण इसे नवकरणीय भी कहा जाता है
प्रश्न सतत पोषणीय विकास किसे कहते हैं?
उत्तर — संसाधनों के अंधाधुंध उपयोग करने पर रोक लगाने की जरूरत है जितने संसाधन उपलब्ध हैं उनका प्रयोग विवेक के अनुसार करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को भी यह संसाधन मिल सके संसाधन संरक्षण का अर्थ संसाधनों के प्रयोग को पूरी तरह से रोकना नहीं होता है बल्कि इन्हें उपयोग करने की जो वर्तमान विधि है उससे अलग बिधि होती है जिससे इनका उपयोग कम से कम हो ऐसे विकास को ही सतत पोषण विकास कहते हैं
प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के उपाय लिखिए ?