Up board solution for 12th civics paper 323 EU 2024

Screenshot 2024 02 23 14 23 24 73

Up board solution for 12th civics paper 323 EU 2024

समय : तीन घण्टे 15 मिनट ।

[ पूर्णांक : 100

नोट: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

Note: First 15 minutes are allotted for the candidates to read the question paper.

निर्देश: i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

ii) प्रश्न संख्या 1 से 10 तक बहुविकल्पीय हैं।

iii) प्रश्न संख्या 11 से 20 तक अति लघु उत्तरीय हैं, जिनका उत्तर प्रत्येक 10 शब्दों (एक वाक्य) में देना है।

iv) प्रश्न संख्या 21 से 26 तक लघु उत्तरीय-1 प्रकार के हैं, जिनका उत्तर प्रत्येक लगभग 50 शब्दों में देना है।

v) प्रश्न संख्या 27 से 30 तक लघु उत्तरीय-II प्रकार के हैं, जिनका उत्तर प्रत्येक लगभग 100 से 125 शब्दों में देना है।

vi) प्रश्न संख्या 31 एवं 32 दीर्घ उत्तरीय हैं, जिनका उत्तर प्रत्येक लगभग 250 शब्दों में देना है।

vii) सभी प्रश्नों के निर्धारित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।

Instructions: i) All questions are compulsory.

ii) Question Nos. 1 to 10 are of Multiple Choice type.

iii) Question Nos. 11 to 20 are of Very Short Answer type. Their answers are to be given in about 10 words (one sentence)
iv) Question Nos. 21 to 26 are of Short Answer – I type. Their answers are to be given each in about 50 words.

V) Question Nos. 27 to 30 are of Short Answer – II type. Their answers are to be given each in about 100 to 125 words. vi) Question Nos. 31 and 32 are of Long Answer type. Their answers are to be given each in about 250 words
vii) Allotted marks of all the questions are given against them


( बहुविकल्पीय प्रश्न )

नोट: निम्नलिखित दस प्रश्नों में प्रत्येक के चार विकल्प दिए गए हैं। इनमें से सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए
1-निम्नलिखित में कौन-सा सोवियत संघ के विघटन का परिणाम नहीं है ?

अ) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका एवं सोवियत संघ के बीच विचारधारात्मक लड़ाई का अंत
ब) स्वतंत्र राष्ट्रों के राष्ट्रकुल (सी.आई.एस.) का जन्म
स) विश्व व्यवस्था में शक्ति संतुलन में बदलाव
द) मध्यपूर्व में संकट

2- निम्नलिखित में से संयुक्त राष्ट्र संघ की कौन सी एजेंसी परमाणु प्रौद्योगिकी के शान्तिपूर्ण उपयोग और उसकी सुरक्षा से सम्बन्धित है ?
अ) संयुक्त राष्ट्र संघ निरस्त्रीकरण समिति

ब) अन्तरराष्ट्रीय आण्विक ऊर्जा एजेंसी
स) संयुक्त राष्ट्र संघ अन्तरराष्ट्रीय सुरक्षा समिति

द) इनमें से कोई नहीं

  1. निम्नलिखित देशों में से कौन एक सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य नहीं है ?

अ) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका

ब) भारत
स) रूस
द) चीन,

  1. परमाणु अप्रसार सन्धि (एन०पी०टी०) पर कब हस्ताक्षर हुआ था ?

अ) 1963

स) 1966,

ब) 1965

द) 1968

  1. निम्नलिखित गैसों में से किसे वैश्विक तापवृद्धि का कारण समझा जाता है ?

अ) मीथेन

स) हाइड्रोफ्लोरोकार्बन,

ब) कार्बन डाइऑक्साइड

द) इनमें से

  1. वैश्वीकरण के बारे में कौन सा कथन सही है ?
    अ) वैश्वीकरण का सम्बन्ध सिर्फ बस्तुओं की आवाजाही से है

ब) वैश्वीकरण में मूल्यों का संघर्ष नहीं होता

स) वैश्वीकरण के अंग के रूप में सेवाओं का महत्व गौण है

द) वैश्वीकरण का सम्बन्ध विश्वव्यापी पारस्परिक जुड़ाव से है।

  1. राज्य पुनर्गठन अधिनियम कब पारित हुआ था ?

अ) 1953

च) 1955

स) 1956

द) 1957

  1. 1965 में भारत-पाक युद्ध के समय, निम्नलिखित में से कौन भारत के प्रधानमंत्री थे

अ) लालबहादुर शास्त्री

ब) मोरारजी देसाई

स) जवाहरलाल नेहरू

द) गुलजारीलाल नंदा

  1. 1975 में आपातकाल की घोषणा संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत की गयी

अ) 370

स) 356

ब) 360

द) 352

  1. जब मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू हुई थी, उस समय भारत के प्रधानमंत्री कौन थे ?

अ) इन्दिरा गाँधी

स) चन्द्रशेखर

ब ) राजीव गाँधी

द) विश्वनाथ प्रताप सिंह
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न)

(Very Short Answer Type Questions)

  1. सुरक्षा से आप क्या समझते हैं ?
  2. What do you understand by security?

  1. पर्यावरण प्रदूषण के किन्हीं दो कारणों का उल्लेख कीजिए।
  2. Mention any two reasons for environmental pollution
  3. सतत् विकास से आप क्या समझते हैं ?
  4. What do you understand by sustainable development ?
  5. सामाजिक सुरक्षा कवच से क्या अभिप्राय है ?
  6. What is meant by social security cover ?
  7. ‘लिमिट्स टू ग्रोथ’ पुस्तक कब और किसने प्रकाशित की थी ?
  8. When and who published the book ‘Limits to Growth’?
  9. महात्मा गाँधी की हत्या कब और किसने की ?
  10. When and who assassinated Mahatma Gandhi ?
  11. किस राजनीतिक दल ने ‘एक देश, एक संस्कृति और एक राष्ट्र’ के विचार पर बल दिया ?

  1. Which political party did the idea of ‘one country, one culture and one nation’ emphasize ?

( लघु उत्तरीय प्रश्न – 1)

  1. 1977 का चुनाव विपक्ष ने किस नारे पर लड़ा ?
  2. On what slogan did the opposition fight the elections in 1977 ?
  3. बिन्देश्वरी प्रसाद मण्डल कौन थे ?
  4. Who was Bindeshwari Prasad Mandal?
  5. प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी की हत्या कब हुई ?
  6. When was Prime Minister Indira Gandhi assassinated ?

लघु उत्तरीय प्रश्न

(Short Answer – I Type Questions)

  1. शॉक थेरेपी क्या है ? संक्षेप में समझाइए।
  2. What is shock therapy ? Explain briefly.
  3. विश्व व्यापार संगठन पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
  4. Write a short note on World Trade Organization.
  5. सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सदस्यता के पक्ष में दिए जाने वाले प्रमुख तकों का उल्लेख करें।

23 . Mention the main arguments given in the favour of India’s membership in the Security Council. 24. वैश्वीकरण की अवधारणा को स्पष्ट कीजिए। permanent

  1. Explain the concept of globalization.
  2. द्वितीय पंचवर्षीय योजना में किन बातों पर अधिक जोर दिया गया ? यह प्रथम पंचवर्षीय योजना से किस प्रकार भिन्न थी ?
  1. What things were given more emphasis in Second Five-year plan ? How was it different from the First Five-year plan?
  1. अन्य पिछड़ा वर्ग का राजनीतिक उदय पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
  2. Write a short note on the political rise of Other Backward Classes.

( लघु उत्तरीय प्रश्न – II )

(Short Answer – II Type Questions )

  1. सोवियत प्रणाली से आप क्या समझते हैं ? इसकी प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए। 3 + 3
  2. What do you understand by Soviet system ? Mention its main

characteristics.

  1. ‘प्रिवी पर्स’ से आप क्या समझते हैं ? इसे कैसे समाप्त किया गया ? 3 + 3
  1. सरदार वल्लभभाई पटेल कौन थे ? भारत में देशी रियासतों के विलय में इनकी क्या भूमिका थी ?

2 + 4

  1. Who was Sardar Vallabhbhai Patel ? What was his role in the merger of the princely states into India ? 2 + 4
  1. What do you understand by ‘Privy Purse’? How was it abolished?

. 30. ‘गठबन्धन की राजनीति’ पर एक निबन्ध लिखिए।

  1. Write an essay on ‘Coalition Politics’.

( दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

(Long Answer Type Questions)

  1. यूरोपीय संघ को शक्तिशाली संगठन बनाने वाले किन्हीं चार कारकों की व्याख्या कीजिए।

अथवा

दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आशियान) की स्थापना के क्या उद्देश्य थे ? उन उद्देश्यों को प्राप्त करने में यह कहाँ तक सफल रहा ? s + epsilon

  1. Explain any four factors that make the European Union a strong organization.

OR
What were the objectives of the foundation of the Association of South- East Asian Nations (ASEAN) ? To what extent was it successful in achieving those objectives ?

  1. पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों की विवेचना कीजिए।

अथवा

गुट निरपेक्षता से क्या अभिप्राय है ? वर्तमान भारतीय विदेश नीति के निर्धारण में क्या यह प्रासंगिक रह गया है ?

  1. Discuss India’s relations with Pakistan.

OR

What is meant by non-alignment ? Is it any longer relevant in determining present Indian foreign policy ?

323(EU) – 81000

Leave a Comment