Up board Class 10 Science paper (824 EP) free pdf download

Up board Class 12 Hindi paper (302 ZM) 2023 यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 विषय हिन्दी का पेपर हल सहित

Up board Class 10 Science paper (824 EP) free pdf download

[ पूर्णांक: 70 समय: तीन घण्टे 15 मिनट ]

सामान्य निर्देश :
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
ii) प्रश्नपत्र दो खण्डों- खण्ड ‘अ’ तथा खण्ड ‘ब’ में विभाजित हैं। खण्ड ‘अ’ तथा खण्ड ‘ब’ तीन उपखण्डों- उपखण्ड क, ख, ग में विभाजित है।

iii) प्रश्नपत्र के खण्ड ‘अ’ में बहुविकल्पीय प्रश्न हैं जिसमें सही विकल्प का चुनाव कर O.M.R. शीट पर नीले अथवा काले बॉल प्वाइंट पेन से सही विकल्प वाले गोले को पूर्ण रूप से भरें ।

iv) खण्ड ‘अ’ में बहुविकल्पीय प्रश्न हेतु प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।

(vi) खण्ड ‘ब’ में वर्णनात्मक प्रश्न हैं।
vii प्रत्येक प्रश्न के सम्मुख उनके निर्धारित अंक दिये गये हैं।


viii) खण्ड ‘ब’ के प्रत्येक उपखण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक उपखण्ड नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाय।

(ix) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

खण्ड – ‘अ’ (बहुविकल्पीय प्रश्न) उपखण्ड – क

1- एक लेन्स की क्षमता -2.5 डायोप्टर है। लेन्स की फोकस दूरी तथा प्रकृति है :

(B) 40 सेमी; उत्तल (D) 4 सेमी; उत्तल (A) 40 सेमी; अवतल (C) 4 सेमी; अवतल

2 यदि वैद्युत शक्ति P तथा प्रतिरोध R से व्यक्त होता है, तब वैद्युत-धारा व्यक्त होती है :

(A) P/R (B) √(PR) (C) (D) √(R/P) √(P/R)

3 प्रकाश की चाल माध्यम (1) व माध्यम (2) में क्रमशः v_{1} तथा v_{2} हों तब माध्यम (1) का अपवर्तनांक माध्यम (2) के सापेक्ष होता है : (A) v_{1} / v_{2} (C) v_{1}*v_{2} (B) v_{2} / v_{1}

(D) v_{1} + v_{2}

4- इनमें से कौन सा कथन असत्य है ?

(A) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ, चुंबक के उत्तरी ध्रुव से प्रकट होती हैं।

(B) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ, चुम्बक के भीतर दक्षिण से उत्तर ध्रुव की ओर होती हैं ।

(C) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ परस्पर एक-दूसरे को प्रतिच्छेद करती हैं।

(D) चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ बंद वक्र होती हैं ।

  1. इनमें से किस दर्पण का दृष्टि-क्षेत्र अधिकतम होता है ?

(A) उत्तल दर्पण (C) अवतल दर्प (B) समतल दर्पण (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

6 – R व 2R ओम के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में जोड़ने पर कुल प्रतिरोध R_{1} तथा समान्तर क्रम में जोड़ने पर R , vec vec 61 ,
3 0 R_{1}/R_{2} = 1 R_{1}/R_{2} = 9/2 R_{1}/R_{2} = 1/9 R_{1}/R_{2} = 2/9

  1. धारावाही वृत्ताकार कुण्डली में फेरों की संख्या n गुना बढ़ाने पर कुण्डली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र (A) n गुना बढ़ता है। (C) n ^ 2 गुना बढ़ता है। (B) n गुना घटता है। (D) अपरिवर्तित रहता है।
    उपखण्ड – ख
  2. CH_{3}CH_{2}OH का IUPAC नाम है : (A) एथेनॉल (C) ऐसीटिक अम्ल (B) मेथेनॉल (D) एथेनोइक अम्ल

  1. निम्नलिखित में कौन सी एक दहन अभिक्रिया है ?

  1. एक समूह में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु का साइज़ बढ़ता है क्योंकि –

(A) समूह में नीचे जाने पर एक नया कोश जुड़ जाता है।

(B) नाभिक तथा सबसे बाहरी कोश के बीच की दूरी स्थिर रहती है ।

  1. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है –

(C) नाभिक में आवेशों की संख्या स्थिर रहती है।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।

(A) CaS*O_{4} * 3H_{2}*O

(C) CaSO4 H₂O .

  1. शुद्ध जल का pH मान होता है –

(A) 1

(C) 0

  1. एल्डिहाइड में प्रकार्यात्मक समूह है –
Screenshot 2023 02 27 20 48 51 75 edited 1

(D) 14

(B) 7

(B) CaSO4 2H₂O

(D) CaS*O_{4} * 1/2 * H_{2}*O

(A) – OH

(D) aligned ||\ -C – O * H aligned

जंगली जानवर

(D) हरे पौधे

(B)

  1. मटर के लम्बे पौधों (TT) और बौने पौधों (tt) के मध्य क्रॉस कराने पर, प्रथम संतति पीढ़ी में मिलेंगे :

(A) सभी लम्बे पौधे

(B) सभी बौने पौधे

(C) आधे लम्बे और आधे बौने पौधे

(D) तीन चौथाई लम्बे और एक चौथाई बौने पौधे

निम्नलिखित में कौन उत्पादक है ?

(A) चिड़ियाँ

(C) पालतू जानवर

उपखण्ड – ग

  1. निम्नलिखित में कौन सा जोड़ा प्रकाश-संश्लेषण की अभिक्रिया में प्रयोग किया जाता है ? (A) कार्बन डाइऑक्साइड एवं ऑक्सीजन
    (B) जल एवं ऑक्सीजन
    (C) जल एवं कार्बन डाइऑक्साइड
    (D) कार्बन डाइऑक्साइड एवं नाइट्रोजन
  2. सामान्य एकलिंगी नर पुष्प में नहीं पाया जाता है : (A) बाह्य दल (C) पुंकेसर (B) पंखुड़ी (D) वर्तिकाग्र
  3. इंसुलिन स्रावित होता है :

(A) थाइरॉइड ग्रंथि द्वारा

(C) पीयूष ग्रंथि द्वारा

(B) अग्न्याशय द्वारा

(D) वृषण द्वारा

  1. जैव-विकासवाद के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था :

(A) चार्ल्स डार्विन

(B) ग्रेगर जॉन मेंडल

(C) अमृता देवी विश्नोई

(D) स्टेनले एल. मिलर

  1. जीवाश्म ईंधन जलने पर देता है :

(A) कार्बन के ऑक्साइड

(C) सल्फर के ऑक्साइड

(B) नाइट्रोजन के ऑक्साइड

(D) उपरोक्त सभी


खण्ड – ‘ब’ / PART – ‘B’

50

(वर्णनात्मक प्रश्न) (Descriptive Questions)

खण्ड क / Sub division – a

  1. एक अवतल दर्पण से किसी वस्तु का आभासी प्रतिबिम्ब प्राप्त करने के लिए किरण आरेख बनाइए। इस दर्पण का कोई एक उपयोग लिखिए ।

  1. Draw a ray diagram in order to obtain a virtual image of an object by a concave mirror. Write down any one use of this mirror.

22 2. किसी प्रिज़्म से श्वेत प्रकाश के विक्षेपण की क्रिया चित्र बनाकर समझाइए ।

  1. Explain the phenomenon of dispersion of white light through a prism by making a diagram.
  1. 33 ओम का नियम क्या है ? वैद्युत परिपथ की सहायता से नियम के सत्यापन को समझाइए ।

  1. What is Ohm’s law? Explain the verification of this law with the help of a circuit diagram.

4.वैद्युत-चुम्बकीय प्रेरण की घटना क्या है ? इस घटना से सम्बन्धित फैराडे के प्रयोग को समझाइए।

अथवा

किसी परिनालिका में प्रवाहित वैद्युत धारा के कारण उत्पन्न चुम्बकीय क्षेत्र को चित्र द्वारा समझाइए ।

What is the phenomenon of electromagnetic induction? Explain Faraday’s experiment

associated with this phenomenon.

OR Explain the production of magnetic field due to a current flowing in a solenoid by making a diagram.

उपखण्ड – ख / Subdivision – b

निम्नलिखित को उदाहरण द्वारा समझाइए :

(i) दैनिक जीवन में pH का महत्त्व
(ii) ऊष्माक्षेपी रासायनिक अभिक्रियाएँ

Explain the following by giving examples:

(i) Importance of pH in daily life

(ii) Exothermic chemical reactions

(क) एथेनोइक अम्ल के दो रासायनिक गुणों के रासायनिक समीकरण लिखिए ।
(ख) निम्नलिखित को कैसे प्राप्त करेंगे: (रासायनिक समीकरण लिखिए)

(1) बेकिंग सोडा से धोने का सोडा (वॉशिंग सोडा)

(ii) जिप्सम से प्लास्टर ऑफ पेरिस

(a) Write chemical equations of two chemical properties of Ethanoic Acid.

(b) How will you obtain the following: (Write chemical equations)

(i) Washing Soda from Baking Soda

(ii) Plaster of Paris from Gypsum

6

निम्नलिखित की व्याख्या कीजिए:

साबुन की निर्मलन क्रिया निस्तापन तथा भर्जन

(ii)

(iii) धातुओं की सक्रियता श्रेणी

अथवा

संकलन अभिक्रिया को उदाहरण द्वारा समझाइए ।

(ii) आधुनिक आवर्त सारिणी की विशेषताएँ लिखिए।

(iii) सिनाबार से मर्करी प्राप्त करने का रासायनिक समीकरण लिखिए ।

Explain the following:

(1) Cleansing action of soap

(ii) Calcination and Roasting

(iii) Activity series of metals

OR

Explain addition reaction with example.

(ii) Write characteristics of modern periodic table. from cinnabar.
(iii) Write chemical equation for obtaining mercury

उपखण्ड – ग / Subdivision c

9 (i) पादप में जाइलम का एक प्रमुख कार्य लिखिए ।

(ii)समजात अंगों के उदाहरण दीजिए।

(iii) मेंडल ने किस पौधे पर अपना प्रयोग किया था ?

(iv) शरीर के किस अंग में ‘कॉपर-टी’ स्थापित किया जाता है ?

(i) Write one main function of Xylem in plant.

(ii) In which organ of body ‘Copper-T’ is placed ?

(iii) On which plant did Mendel perform his experiment ?

(iv) Give examples of homologous organs.

10 मनुष्य के दोहरे परिसंचरण की व्याख्या कीजिए ।

Describe double circulation in human beings.

अथवा

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:

(i) प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण

(ii) पुनरुद्भवन (पुनर्जनन)

10 . Write short notes on the following:

(i) Conservation of natural resources

(ii) Regeneration

11 वृक्क में वृक्काणु की संरचना का वर्णन कीजिए। यह कैसे कार्य करती है ?

अथवा

निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणियाँ लिखिए:

(i) स्वपोषी पोषण

(ii) वाष्पोत्सर्जन

(iii) चिपको आंदोलन

11- Describe the structure of nephron in kidney. How does it function ?

(i) Autotrophic nutrition

(ii) Transpiration

OR Write short notes on the following:

Chipko movement

कक्षा 10 ग्रह विज्ञान पेपर

निर्देश :

(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

(ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(iii) इस प्रश्न-पत्र के दो खण्ड हैं।

(iv) खण्ड- अ में 20 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनके उत्तर ओ. एम. आर. शीट पर देने हैं। (v) ओ.एम. आर. शीट पर उत्तर अंकित किए जाने के पश्चात उसे काटें नहीं तथा इरेज़र (Eraser), व्हाइटनर आदि का प्रयोग न करें ।

(vi) खण्ड – ब में 50 अंक के संक्षिप्त उत्तर प्रकार या वर्णनात्मक प्रश्न हैं ।

(vii) खण्ड- ब में कुल 5 प्रश्न हैं।

(viii) प्रत्येक प्रश्न के प्रारम्भ में स्पष्टतः लिख दिया गया है कि उसके कितने खण्ड करने हैं।

(ix) प्रत्येक प्रश्न के अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।

(x) प्रथम प्रश्न से आरम्भ कीजिए और अन्त तक करते जाइए। उस प्रश्न पर समय नष्ट मत कीजिए जो आप हल नहीं कर सकते हैं ।

खण्ड अ –

बहुविकल्पीय प्रश्न :

1- 731/625 के दशमलव प्रसार में अंकों की संख्या होगी :

(A) एक

(B) दो

(C) तीन

(D) चार

(A) 2 (x2 + y 2 )

(C) 2√x 2 + y 2

(B) 4(x2 + y2)

(D) 4√x2 + y2

3– दी गई संख्याओं में अभाज्य संख्या होगी

(A) 0

(B) 1

(C) 2

(D) 8

4– किसी धनात्मक पूर्णांक के लिए, प्रत्येक धनात्मक पूर्णांक का रूप होगा :

(A) q-1

(B) q + 1

(C) 2q

(D) 2q+1

5 — √3 यदि sin (A + B) = √ और cos (A – B) = , तो A और B के मान क्रमश: होंगे :

(A) 45°, 15°

(B) 15° 45°

(C) 45°, 30°

(D) 30°, 45°

  1. यदि समीकरण x 2 – 4x + = 0 का एक मूल 6 है, तो ½ का मान होगा: (A) – 12

(B) – 6

(C) 6

(D) 12

  1. दो संख्याओं का योगफल 24 है और उनमें से एक संख्या दूसरी की दोगुनी है। संख्याएँ क्रमश: होंगी : (A) 16, 8

1

(B) 12, 6

(C) 18,9

(D) 14, 7

  1. दो समरूप त्रिभुजों के क्षेत्रफलों का अनुपात 81 121 है। उनकी भुजाओं का अनुपात होगा

: (A) 9:11

1

(B) 11: 9

(C) 3: 19

(D) 19:3

  1. a भुजा वाले समबाहु त्रिभुज के शीर्ष से आधार पर लम्ब डाला गया है। लम्ब की माप होगी :

(A) √3\2 मात्रक

(B) 3/2a मात्रक

(C) √3 ० मात्रक

(D) ० मात्रक

  1. ½ सेमी व्यास वाले किसी ठोस अर्धगोले का सम्पूर्ण पृष्ठीय क्षेत्रफल होगा :

(A) 7 सेमी 2

(B) 3 सेमी 2 π 16

(C) -2 सेमी 2 16

D) 32 7 सेमी 2

  1. 6 सेमी त्रिज्या वाले वृत्त का एक चाप केन्द्र पर 60° का कोण अन्तरित करता है त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल होगा :

(A) 27 सेमी 2

(B) 47 सेमी 2

(C) 67 सेमी 2

(D) 87 सेमी 2

13– एक समकोण त्रिभुज का कर्ण और आधार क्रमश: 7.5 सेमी और 4-5 सेमी हैं। लम्ब भुजा की माप होगी

(A) 5.5 सेमी

(B) 6 सेमी

(C) 6-5 सेमी

(D) 7 सेमी

  1. समबाहु त्रिभुज ABC में भुजा AB की माध्यिका CD है। CD2 का मान होगा।

3 (B) AB2

(A) AB2

(C) AB 2

(D) AB2

15– 12 व्यक्तियों के भार का समान्तर माध्य 45-6 किग्रा है। उनके भारों का योगफल होगा :

(A) 457-2 किग्रा

(B) 475.2 किग्रा

(C) 547.2 किग्रा

(D) 754-2 किग्रा

  1. 3, 4, 6 और x का समान्तर माध्य 5 है। तो x का मान होगा

(A) 5

(B) 2

(C) 7

(D) 3

17. द्विघात समीकरण x = 1 का विविक्तकर होगा :

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

  1. किसी आयताकार खेत का क्षेत्रफल 30 मी2 है। यदि उसकी लम्बाई उसकी चौड़ाई से 1 मी अधिक हो, तो उन्हें ज्ञात करने के लिए द्विघात समीकरण होगा :

(A) x 2 + x + 30 = 0

(B) x 2 x + 30 = 0

(C) x 2 + x 30 = 0

(D) x2-x-30=0

  1. किसी बारम्बारता बंटन के लिए माध्य और माध्यक क्रमश: 26.1 और 25-8 हैं। बंटन के लिए बहुलक का मान होगा :

(A) 24-2

(B) 25-1

(C) 25-2

(D) 26-4

  1. केन्द्रीय प्रवृत्ति की माप है :

(A) बारम्बारता

(B) संचयी बारम्बारता

(C) वर्ग अन्तराल

(D) बहुलक

17 21.

सभी भाग हल कीजिए :

2

(क) बिन्दुओं ( 2, y) और (10, 3) के बीच दूरी 10 मात्रक है । y का मान ज्ञात कीजिए । 1 1

(ख) x और 1/x का माध्य M है। x 3+1/x3

का माध्य ज्ञात कीजिए ।

(ग) यदि tan 24 = cot (A – 18°), जहाँ 24 न्यूनकोण है, तो A का मान ज्ञात कीजिए ।

(घ) निम्नलिखित बारम्बारता बंटन का माध्यक ज्ञात कीजिए

(ङ) दिया गया है कि HCF (255, 867) = 51, तो LCM (255, 867) का मान ज्ञात कीजिए ।

(च) सिद्ध कीजिए कि √2 एक अपरिमेय संख्या है।

  1. किन्हीं पाँच भागों को हल कीजिए:

(क) निम्नलिखित सारणी से बहुलक ज्ञात कीजिए :

(ख) 4 सेमी, 5 सेमी और 6 सेमी भुजा वाले एक त्रिभुज की रचना कीजिए और फिर इसके संगत एक अन्य त्रिभुज की रचना कीजिए जिसकी भुजाएँ पहले त्रिभुज की संगत भुजाओं की 2 3 गुनी

हों ।

(ग) समकोण त्रिभुज ABC में, कोण B समकोण है और BD, AC पर लम्ब है। सिद्ध कीजिए कि : AB2 = AC. AD_https://www.upboardonline.com

(घ) पुनीता की 2 वर्ष पूर्व की आयु और अब से 4 वर्ष बाद की आयु का गुणनफल उसकी वर्तमान आयु के दोगुने से 1 वर्ष अधिक है। उसकी वर्तमान आयु ज्ञात कीजिए

(ङ) निम्नलिखित समीकरण को हल कीजिए:

1 1 x-2 – =3, x+0,2 =

(च) दो क्रमागत धन सम संख्याएँ ज्ञात कीजिए, जिनके वर्गों का योगफल 340 है ।

23– निम्नलिखित समीकरणों के युग्म को हल कीजिए :

300 किमी दूरी की यात्रा करने में, यदि एक व्यक्ति 60 किमी रेलगाड़ी द्वारा और शेष दूरी बस द्वारा तय करता है, तो कुल 4 घंटे लगते हैं। यदि वह 100 किमी रेलगाड़ी से और शेष दूरी बस से तय करता है, तो 10 मिनट अधिक लगते हैं। रेलगाड़ी और बस की क्रमश: चाल ज्ञात कीजिए ।

6

  1. जब सूर्य का उन्नयन कोण 0 से 6 हो जाता है, तो क्षैतिज तल में खड़े एक स्तम्भ की छाया a मीटर अधिक हो जाती है। स्तम्भ की लम्बाई ज्ञात कीजिए ।

6

अथवा

एक बहुमंजिले भवन के शिखर से देखने पर किसी 4 मी ऊँचे भवन के शिखर और तल के अवनमन कोण क्रमश: 30° और 45° हैं। बहुमंजिले भवन की ऊँचाई और दोनों भवनों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए

6

  1. 21 सेमी त्रिज्या वाले एक वृत्त का चाप केन्द्र पर 60° का कोण अन्तरित करता है। चाप द्वारा बनाए गए त्रिज्यखण्ड का क्षेत्रफल और संगत जीवा द्वारा बनाए गए वृत्त खण्ड का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए ।

अथवा

32 सेमी ऊँचाई और 18 सेमी आधार त्रिज्या वाली एक बेलनाकार बाल्टी रेत से भरी हुई है। इस बाल्टी को भूमि पर खाली किया जाता है और इस रेत से एक शंक्वाकार ढेरी बनाई जाती है। यदि ढेरी की ऊँचाई 24 सेमी है, तो ढेरी की त्रिज्या और तिर्यक ऊँचाई ज्ञात कीजिए ।

Leave a Comment