SELF ATTESTED DECLARATION FORM स्वप्रमाणित घोषणा पत्र क्या है
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र क्या होता है Swa Pramanit Ghoshna Patra PDF Download 2023
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र खुद के द्वारा तैयार किया गया एक सरकारी दस्तावेज़ होता है | जिसकी जरूरत हर किसी को कभी न कभी जरूर हुई होगी | यह खुद के द्वारा प्रमाणित किया गया एक पत्र होता है | जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र तक की इंसान को जरूरत पड़ती है | इस तरह के सरकारी प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए पहले सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे,तथा सरकारी अधिकारियो या वकीलों की आवश्यकता पड़ती थी ! Swa Pramanit Ghoshna Patra PDF Download 2023
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र कैसे भरें
स्वप्रमाणित घोषणा पत्र को भरने के लिए आपको निम्न तरह की जानकारियों को भरना होता है,जो कि इस तरह है |
शपथ कर्ता पत्र में अपना नाम भरे |
पिता या पति का नाम में आपको अपने पिता का नाम भरना होगा |
यदि घोषणा पत्र विवाहित महिला द्वारा भरा जा रहा है, तो उसे अपने पति का नाम भरना होगा और अविवाहित होने पर अपने पिता का नाम भरना होगा |
आयु वाले स्थान में अपनी उम्र अपने आधार कार्ड के अनुसार भरे |
जाति वाले स्थान में आपको अपनी जाति भरनी होगी |
निवास वाले स्थान में आपको अपना स्थायी पता (अपपने ग्राम का नाम ) भरना होगा |
जिले वाले स्थान में आपको अपने जिले का नाम भरना होगा |
राज्य वाले स्थान में आप जिस राज्य में रहते है उस राज्य का नाम भरे |
प्रमाण पत्र बनाबाने का कारण – आप जिस उद्देश्य के लिए घोषणा पत्र दे रहे है जैसे :- आय के लिए, आयु के लिए,विकलांगता के लिए,जाति के लिए, दुकान,मकान, रोजगार के लिए तथा चुनाव से सम्बंधित आदि को भरे |
पूरे घोषणा पत्र को भरने के बाद आपको घोषणा पत्र के अंत में दिनांक और अपना हस्ताक्षर करना होगा |
घोषणा पत्र का प्रारूप Swa Pramanit Ghoshna Patra PDF Download 2023
मैं ……………………पुत्र /पुत्री/पत्नी श्री ……………………… माता का नाम ………………………
उम्र……………………. .मोबाईल नं 0 ……………….. …….राशन कार्ड ………………………
जाति वर्ग ……………….. जाति …………………………. …….व्यवसाय ………………………………..
ग्राम ……………………. मुहाल ………………………. लैंड मार्क ……………………..
तहसील _…………………….जनपद …………………….आधार नं० …………………………
प्रमाणित करते हुए घोषणा करता हूँ /करती हूँ कि आवेदन पत्र में दिए गए विवरण मेरी व्यक्तिगत जानकारी एवं विश्वास में शुद्ध और सत्य है 1 मैं विवरणों के मिथ्या होने के परिणामों से भली भांति अवगत हूँ । यदि आवेदन पत्र में दिए गए कोई भी विवरण मिथ्या पाए जाते हैं तो मेरे विरुद्ध भा ० द ० वि ० 1960 की धारा 199 व 200 एवं प्रभावी किसी भी अन्य विधि के अंतर्गत अभियोजन एवं दण्ड के लिए स्वयं उत्तरदायी होऊँगा/होऊँगी ।
स्थान ……………………….. आवेदक /आवेदिका के हस्ताक्षर दिनांक …………………………………..
आय जाति निवास आदि प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने हेतु स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
यह एक स्वप्रमाणित घोषणा पत्र होता है, जिसमे व्यक्ति द्वारा स्वयं यह प्रमाणित किया जाता है, कि पत्र में लिखी गई सभी बातें सत्य है | यदि उस पत्र में किसी तरह की गलती पायी जाती है तो उस गलती के लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा | इसी तरह से यदि आप किसी तरह का कोई ऑनलाइन फार्म बरते है तो उसमे आपको अनेक प्रकार की जानकारी को देना होता है | यदि आपके पास किसी तरह का सबूत नहीं होता है तो उन जानकारियों के सत्यापन के लिए आपको स्वप्रमाणित घोषणा पत्र देना होता है,इस प्रमाण पत्र को शपथ पत्र के रूप में भी जाना जाता है |