NCERT Solution For Class 8 Hindi Vasant Chapter 4 deewano ki hasti दीवानों की हस्ती

NCERT Solution for Class 8 Hindi Vasant

NCERT Solution For Class 8 Hindi Vasant Chapter 4 deewano ki hasti दीवानों की हस्ती

हम दीवानों की क्या हस्ती,
हैं आज यहाँ, कल वहाँ चले.
मस्ती का आलम साथ चला,
हम धुल उड़ाते जहाँ चले ।।

आए बनकर उल्लास अभी,
आंसू बनकर बह चले अभी.
सब कहते ही रह गए, अरे,
तुम कैसे आए, कहाँ चले?

किस ओर चले? यह मत पूछो,
चलना है, बस इसलिए चले,
जग से उसका कुछ लिए चले,
जग को अपना कुछ दिए चले,

दो बात कही, दो बात सुनी;
कुछ हँसे और फिर कुछ रोए ।।
छककर सुख-दुख के घूँटों को
हम एक भाव से पिए चले ।।

हम भिखमंगों की दुनिया में,
स्वच्छंद लुटाकर प्यार चले,
हम एक निसानी-सी उर पर,
ले असफलता का भार चले ।।

अब अपना और पराया क्या?
आबाद रहे रुकनेवाले !
हम स्वयं बँधे थे और स्वयं
हम अपने बंधन तोड़ चले ।। ।।

NCERT Solution For Class 8 Hindi Vasant Chapter 4 deewano ki hasti दीवानों की हस्ती प्रश्न- अभ्यास

१- कवि ने अपने आने को ‘उल्लास’ और जाने को ‘आँसू बनकर बह जाना’ क्यों कहा है?


उत्तर – जब कवि कहीं पर भी जाता है तो वहाँ की प्रकृति और वातावरण का आनंद लेता है। मगर जब वह वहाँ से वापस आता है तो वहाँ से अलग होने पर उसकी आँखों में आँसू आ जाते है इसीलिए कवि ने अपने आने को ‘उल्लास और जाने को ‘आँसू कहा है।

२- भिखमंगों की दुनिया में बेरोक प्यार लुटानेवाला कवि ऐसा क्यों कहता है कि वह अपने हृदय पर असफलता का एक निशान भार की तरह लेकर जा रहा है? क्या वह निराश है या प्रसन्न है ?


उत्तर – यहाँ भिखमंगों की दुनिया से कवि का आशय है कि यह दुनिया केवल लेना जानती है देना नहीं। कवि ने भी इस दुनिया को प्यार दिया पर इसके बदले में उसे वह प्यार नहीं मिला जिसकी वह आशा करता है। कवि निराश है, वह समझता है कि प्यार और खुशियाँ लोगों के जीवन में भरने में असफल रहा। दुनिया अभी भी सांसारिक विषयों में उलझी हुई है।

३- कविता में ऐसी कौन सी बात है जो आपको सबसे अच्छी लगी?
उत्तर – कविता में कवि का जीवन के प्रति दृष्टिकोण अच्छा लगा। कवि कहते है कि हम सबके सुख-दुःख एक है तथा हमें एक साथ ही इन सुखों और दुखों को भोगना पड़ता है। हमें दोनों परिस्थितियों का सामना समान भाव से करना चाहिए। ऐसी दृष्टिकोण रखनेवाला व्यक्ति ही सुखी रह सकता है|

भाषा की बात

संतुष्टि के लिए कवि ने ‘छककर’ ‘जी भरकर’ और ‘खुलकर’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया है। इसी भाव को व्यक्त करनेवाले कुछ और शब्द सोचकर लिखिए, जैसे-हँसकर, गाकर ।
उत्तर –
खींचकर
पीकर
मुस्कराकर
देकर
मस्त होकर
सराबोर होकर

Leave a Comment