Ncert Solution For Class 8 hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा
Chapter-14 अकबरी लोटा
प्रश्न 1- “लाला ने लोटा ले लिया, बोले कुछ नहीं, अपनी पत्नी का अदब मानते थे । “
लाला झाऊलाल को बेढंगा लोटा बिलकुल पसंद नहीं था । फिर भी उन्होंने चुपचाप लोटा ले लिया । आपके विचार से वे चुप क्यों रहे? अपने विचार लिखिए ।
उत्तर:- लाला झाऊलाल को बेढंगा लोटा बिलकुल पसंद नहीं था । फिर भी उन्होंने चुपचाप लोटा ले लिया क्योंकि वे अपनी पत्नी का अदब मानते थे । दूसरा वे पत्नी के तेज-तर्रार स्वभाव से भी अवगत थे उन्होंने सोचा कि अभी तो लोटे में पानी मिला है यदि चूँ कर दू तो कहीं बाल्टी में भोजन ना करना पड़े ।
प्रश्न 2 -लाला झाऊलाल जी ने फौरन दो और दो जोड़कर स्थिति को समझ लिया । “
आपके विचार से लाला झाऊलाल ने कौन-कौन सी बातें समझ ली होंगी?
उत्तर:- लाला झाऊलाल एक चतुर व्यक्ति थे । लोटा गिरने पर एक भारी भीड़ उनके आँगन में घुस आई । एक अंग्रेज को भी हुए तथा पैर सहलाते हुए देखकर वे समझ गए कि स्थिति गंभीर है और इस समय उनका चुप रहना ही ठीक है ।
प्रश्न 3- अंग्रेज़ के सामने बिलवासी जी ने झाऊलाल को पहचानने तक से क्यों इनकार कर दिया था ? आपके विचार से बिलवासी जी ऐसा अजीब व्यवहार क्यों कर थे? स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर:- परिस्थिति देखकर बिलवासी जी के दिमाग में लाला झाऊलाल की समस्या को हल करने का उपाए आया । इसी कारण बिलवासी जी ने ऐसा अजीब व्यवहार किया ताकि पुलिस थाने की ओर ध्यान हटाकर अपनी योजना कामयाब हो सके ।
प्रश्न 4- बिलवासी जी ने रुपयों का प्रबंध कहाँ से किया था? लिखिए ।
उत्तर:- बिलवासीजी ने रुपयों का प्रबंध अपने ही घर से अपनी पत्नी के संदूक से चोरी कर किया था ।
प्रश्न 5- आपके विचार से अंग्रेज ने यह पुराना लोटा क्यों खरीद लिया? आपस में चर्चा करके वास्तविक कारण की खोज कीजिए और लिखिए ।
उत्तर:- अंग्रेज़ को पुरानी ऐतिहासिक चीजें इकट्ठा करने का शौक था । ऐसा इसलिए कह सकते है क्योंकि दुकान से पुरानी पीतल की मूर्तियाँ खरीद रहा था । अंग्रेज़ ने बिलवासी के कहने पर लोटा, अकबरी लोटा समझकर 500 रूपए में खरीदा ।
प्रश्न 6- “इस भेद को मेरे सिवाए मेरा ईश्वर ही जानता है । आप उसी से पूछ लीजिए । मैं नहीं बताऊँगा । ” बिलवासी जी ने यह बात किससे और क्यों कही? लिखिए ।
उत्तर:- ‘बिलवासी’ जी ने यह बात ‘लाला झाऊलाल’ से कही क्योंकि बिलवासीजी ने रुपयों का प्रबंध अपने ही घर से अ पत्नी के संदूक से चोरी कर किया था इस रहस्य को वह’ झाऊलाल’ के सामने खोलना नहीं चाहते थे ।
प्रश्न 7- “उस दिन रात्रि में बिलवासी जी को देर तक नींद नहीं आई । “
समस्या झाऊलाल की थी और नींद बिलवासी की उड़ी तो क्यों? लिखिए ।
उत्तर:- झाऊलाल के लिए बिलवासीजी ने अपनी पत्नी के संदूक से पैसे चोरी किए थे अब वे अपनी पत्नी के सोने की प्रतीक्षा में थे ताकि वह पैसे चुप-चाप संदूक में रख दे । इसलिए समस्या झाऊलाल की थी और नींद बिलवासी की उडी थी ।
Ncert Solution For Class 8 hindi Vasant Chapter 14 अकबरी लोटा
प्रश्न 8- लेकिन मुझे इसी जिंदगी में चाहिए । ” “अजी इसी सप्ताह में ले लेना । “
“सप्ताह से आपका तात्यर्य सात दिन से है या सात वर्ष से?”
झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से क्या पता चलता है लिखिए ।
उत्तर:- झाऊलाल और उनकी पत्नी के बीच की इस बातचीत से निम्न बातें उजागर होती हैं –
1- झाऊलाल की पत्नी को अपने पति झाऊलाल के वादे पर भरोसा नहीं था ।
2- उनकी पत्नी ने पहले भी कुछ माँगा होगा परन्तु उन्होंने हाँ करने के बाद भी लाकर नहीं दिया होगा ।
3- झाऊलाल कंजूस प्रवृत्ति के हैं ।
प्रश्न 9- क्या होता यदि अंग्रेज़ लोटा न खरीदता?
उत्तर:- यदि अंग्रेज़ लोटा नहीं खरीदता तो बिलवासी जी को अपनी पत्नी से चुराए हुए रूपए लाला झाऊलाल को देने पड़ते । अन्यथा झाऊलाल अपनी पत्नी को पैसे नहीं दे पाते और अपनी पत्नी के सामने बेइज्जत होते
प्रश्न 10- क्या होता यदि
यदि अंग्रेज़ पुलिस को बुला लेता ?
उत्तर:- यदि अंग्रेज़ पुलिस को बुला लेता तो सम्भवत: लाला झाऊलाल को गिरफ्तार कर लिया जाता या उन्हें जुर्माना देना पड़ता ।
प्रश्न 11- क्या होता यदि जब बिलवासी अपनी पत्नी के गले से चाबी निकाल रहे थे, तभी उनकी पत्नी जाग जाती?
उत्तर:- गले से चाबी निकालते समय यदि बिलवासी जी की पत्नी जग जाती तो चोरी जैसा घिनौना काम करने पर उन्हें अपनी पत्नी के समक्ष शर्मिंदा होना पड़ता ।
प्रश्न 12- बिलवासी जी ने जिस तरीके से रुपयों का प्रबंध किया, वह सही था या गलत?
उत्तर:- बिलवासी जी ने जिस तरीके से रुपयों का प्रबंध किया, वह गलत था । अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए किसी को उल्लू नहीं बनाना चाहिए ।
13- भाषा की बात
इस कहानी में लेखक ने जगह-जगह पर सीधी-सी बात कहने के बदले रोचक मुहावरों, उदाहरणों आदि के द्वारा कहकर अपनी बात को और अधिक मजेदार / रोचक बना दिया है । कहानी से वे वाक्य चुनकर लिखिए जो आपको सबसे अधिक मजेदार लगे ।
उत्तर:-
1- अब तक बिलवासी जी को वे अपनी आँखो से खा चुके होते ।
2- कुछ ऐसी गढ़न उस लोटे की थी कि उसका बाप डमरू, माँ चिलम रही हो ।
3- ढाई सौ रूपए तो एक साथ आँख सेंकने के लिए भी न मिलते हैं ।
14- इस कहानी में लेखक ने अनेक मुहावरों का प्रयोग किया है । कहानी में से पाँच मुहावरे चुनकर उनका प्रयोग करते हुए वाक्य लिखिए ।
उत्तर:-
1- चैन की नींद सोना – (निश्चिंत सोना)
कुख्यात चोर के पकड़े जाने पर पुलिस चैन की नींद सोई ।
2- आँखों से खा जाना – ( क्रोधित होना)
परीक्षा में कम अंक आने पर माँ ने पुत्र को ऐसे देखा मानो आँखों से ही खा जाएगी ।
3- आँख सेंकने के लिए भी न मिलना – (दुर्लभ होना)
हस्तकला से बनी वस्तुए तो आजकल आँख सेंकने के लिए भी नही मिलती ।
How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1
Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में
Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में