Government Employees likely to get 4% DA hike from July 2023 सरकारी कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ा
खुशखबरी सरकारी कर्मचारियों को डीए चार प्रतिशत बड़ गया है । केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है इसमें 1 जुलाई से सभी केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता चार परसेंट बढ़ गया है। वर्तमान में महंगाई भत्ता मूल वेतन का 42% लगता है । इस चार परसेंट भत्ते के साथ यह 46 परसेंट हो जाएगा ।
50 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनरों को होगा लाभ
50 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनरों इस योजना से लाभान्वित होंगे एजी ब्रदर हुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि 12 महीने के औसत सूचकांक के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाता है । 1 जुलाई से 4 फ़ीसदी बढ़ा दिया गया है ।
वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए यह लागू होगा इसी के आधार पर बाद में राज्य सरकारें भी सूचकांक जारी करती हैं जो सितंबर और अक्टूबर तक जारी होता है इसके बाद राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को और पेंशनर्स को डीए 4 फीसदी बढ़ा देंगी ।
How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें
संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1
Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में
Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में